अगर कोई बात जबान पर आकर अटक रही हो तो उसे यहाँ उगल दीजिये ... वो खबर बन जाएगी | फिर आपका दिल हल्का महसूस करेगा ....!!!!!!!!!!!!!!खबरनामा पर सदस्यता के लिए हमें मेल करे mani655106@gmail.com पर | !!!!!!!!!!!!!!!! या अपनी मेल आई डी नीचे लिखे बॉक्स में टाइप करे |
Saturday, November 28, 2015
Thursday, November 26, 2015
The World news: इतने सालो बाद हुआ अहसास... असहनीय है देश ?
The World news: इतने सालो बाद हुआ अहसास... असहनीय है देश ?: आमिर खान भारत का प्रसिद्ध अभिनेता जिसे भारत की जनता ने बह्त पसंद किया वो अभिनेता यदि ये बताता है की उसके लिए देश में रहना कठिन हो रहा! उ...
इतने सालो बाद हुआ अहसास... असहनीय है देश ?
आमिर खान भारत का प्रसिद्ध अभिनेता जिसे भारत की जनता ने बह्त पसंद किया वो अभिनेता यदि ये बताता है की उसके लिए देश में रहना कठिन हो रहा! उसकी पत्नी दूसरे देश में जाने की बात करती है तो ये भारत देश की नहीं आमिर खान की मानसकिता की कमी है वो देश जहा न जाने कितनी बार आतंकवादी हमले हुए ! कई बार प्राकृतिक आपदाओ का सामना किया! ये देश तब मजबूती से खड़ा रहा और इस देश के वासी सब कुछ सहते हुए भी और जायदा सहनशील होते गए ! उस देश के ऊपर ऐसा बयान करना या यु कहे की उस देश के बारे में इस तरह की बात करना अपने आप में शर्मनाक है माना भारत एक स्वतंत्र देश है और हर एक को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं की जिस घर में आप रहे उसी घर की दीवारे अपने तीखे शब्दों से चकना चूर कर दे और विरोधी देश को अपने पे हसने का एक और मौका दे दे! आमिर एक समृद्ध परिवार से है उनके आगे पीछे सिक्योरिटी गार्ड रहते है उनका परिवार महंगी से महंगी गाड़ियों में घूमता है वो कहा असुरक्षित है असुरक्षित तो वो लोग है जिनके सर पर छत नहीं और पावो के निचे जमीं नहीं! जो अपनी जान की रक्षा किये बिना देश की रक्षा में जुटे रहते है यदि असहनशीलता का सही मतलब जानना है तो २००३ का वो मंजर याद करना चाहिए आमिर को जहा कश्मीर के एक ही गाव के कश्मीरी पंडितो के परिवार को आतंकवादियों ने एक ही लाइन में खड़ा करके गोली मार दी थी २००८ में मुंबई में आतंकी हमलो को कैसे भूल गए आमिर क्या उस वक्त उन्होंने देश छोड़ने की बात नहीं सोची!भारत में लगभग ८१ प्रतिशत भाग में हिन्दू रहते है वही हिन्दू जिन्होंने आमिर की हर फिल्म को न सिर्फ देखा बल्कि सराहा भी! क्या उस वक्त भारत की जनता ने कोई भेदभाव किया! शाहरुख़ खान के बयां के बाद पाकिस्तानी आतंकवादी नेता सईद ने शाहरुख़ को पाकिस्तान आने का न्योता दे दिया क्या आमिर भी यही चाहते थे वो भी हाफिज सईद की नज़रो में आये! जो इस प्रकार का बयान देकर भारत देश पर ही एक प्रश्नचिन बना दिया यदि उन्हें कोई परेशानी थी तो वो राष्टपति या प्रधानमंत्री किसी के भी पास जाकर अपनी बात रख सकते थे वो कोई मामूली इंसान तो है नहीं जो वहा तक जा नहीं सकते थे ! यु मीडिया में आकर इस तरह की बात करना सही नहीं था उनके एक बयां ने देश के लिए मर मिटने वाले सिपाहियों और सच्चे देशभक्तो पर काला प्रश्न चिन्ह लगा दिया! आमिर को समझना चाहिए था की वो भारत देश की प्रसिद्ध हस्ती उनके कुछ भी बोलने से कई लोग प्रभावित होते है संभल जाये नेता और अभिनेता सिर्फ लाइमलाइट में आने के लिए इस तरह के बयान दे !
Subscribe to:
Comments (Atom)

