click here

Wednesday, October 19, 2011

विकास होगा, राजनितिक इच्छाशक्ति से


छोटे राज्य व छोटे जिलो को निर्माण कर हम क्या साबित करना चाहते है, क्या छोटे राज्य और जिलो से इन जगह का विकास हो सकता है अलग राज्य का वास्तविक अर्थ है जनता की जेब पर डाका डालना है,राज्य बन्ने से टैक्स की भरमार हो जाती है अलग राज्य व जिला बनाने  से अलग जेल , जिला अस्पताल, कोर्ट , अलग सचिवालय, अलग मंत्री मंडल बनेगा उसे के लिए कहा से धन आयेगा जनता की ही जेब पर भार पड़ेगा/ झारखण्ड के अलग बनते ही वहा भ्रष्टाचार के हजारो करोड़ के मामले सामने आये राज्ये बनाने से नहीं और ना ही जिला बनाने से उस का विकास होगा, बल्कि विकास होगा, राजनितिक इच्छाशक्ति से अगर वह नहीं है तो आप कितने भी जिले बना लो या राज्य ,कुछ नहीं हो सकता/
किसी राज्य व जिले का बड़ा छोटा होना उस के विकास मे रोड़ा नहीं है  बल्कि राजनीती मे इच्छाशक्ति का होना है, अगर आप की इच्छाशक्ति उस राज्य और जिले के  विकास की है तो आप कर सकते है नहीं तो आप कितने भी उस के टुकड़े कर लो कुछ नहीं हो सकता अगर आप जागरूक हो कर खड़े हो जाये तो प्रशासन को मजबूर कर देगे काम करने के लिए और फिर विकास होता है या नहीं पता चल जायेगा, काम करने के लिय इच्छाशक्ति की ही जरुरत है टुकड़े कर लेन से नहीं विकास होता / 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here