click here

Tuesday, February 21, 2012

बर्फ की चोरी पर गिरफ़्तारी


यु तो लोगो ने कीमती वस्तुओं की चोरी के बारे में सुना ही होगा लेकिन चिली के एक आदमी को बर्फ की चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। चिली में एक साहब मजे से एक ग्लेशियर से अपने ट्रक पर पांच टन बर्फ लाद कर ले जा रहे थे । रास्ते में पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनको बर्फ चुराने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि ग्लेशियर से बर्फ निकालना कानूनी रूप से अपराध है इसलिए इस आदमी को बर्फ चुराने का दोषी पाया गया।लेकिन इस आदमी का कहना है कि उसको इस तरह के किसी कानून की जानकारी नहीं थी। और वोह इसिलिय बर्फ ले जा रहा था ।

Monday, February 20, 2012

सलमान को मिला अमिताभ की बीमारी से फायदा!


जैसे के सब जानते हैं की अमिताभ अपने दमदार अभिनय के लिए तो मशहूर हैं ही , साथ ही साथ उनकी बुलंद आवाज और शुद्ध उच्चारण भी उनके सिर के ताज का एक नायाब नगीना है। कई फिल्मों में उनकी दमदार आवाज को बैकग्राउंड वॉइस की तरह इस्तेमाल किया जाता है। 'लगान', 
'यथार्थ' और भी कई फिल्मों में उन्होंने वॉइस ओवर किया है। 
हॉलीवुड की एक फिल्म में अमिताभ बच्चन को वाइस ओवर करना था लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं होने से अमिताभ इस काम को पूरा नहीं कर पाएंगे। जो खबर मिल रही है उससे यही लगता है कि अमिताभ की यह फिल्म सलमान खान को मिलने वाली है।
वैसे सलमान इस समय देश से बाहर हैं और अपनी आने वाली फिल्म एक था टाइगर में बिजी है। वैसे तो सलमान को इस ऑफर की सूचना दे दी गई है लेकिन सलमान की ओर से अभी इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि सलमान इंकार नहीं करेंगे। वैसे अमिताभ द्वारा किया औऱ छोड़ा हुआ हर काम शाहरुख खान को ऑफर होता है। लेकिन इस समय सलमान के सितारे कुछ ही बुलंदी पर हैं तो शायद यही वजह है कि हॉलीवु़ड ने शाहरुख की जगह सलमान को चुना।
एक वरिष्ठ व्यक्ति का कहना है कि 'सलमान खान किसी भी फिल्म को हिट कराने का दम रखते हैं
उनका तो बस नाम ही काफी है। आज रिएलिटी शोज से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं भी उन्हें एप्रोच कर रही हैं। अमिताभ बच्चन का कोई विकल्प नहीं हो सकता लेकिन सलमान खान की आवाज में भी वजन है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अमिताभ की जगह उन्हें एप्रोच किया जा रहा है।'

Saturday, February 18, 2012

जीता फाईटर ,हारा कैंसर जीता फाईटर ,हारा कैंसर

पिछले साल भारत की विश्व कप खिताबी जीत में अहम् भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की बीमारी ज्यादा गंभीर नहीं है |इस स्टार क्रिकेटर को कैंसर था जो अब लगभग ख़त्म हो चुका है |युवराज अमेरिका में केमोथेरेपी करा रहे है|युवराज के पहले चरण का इलाज पूरा हो गया गया है ,और दूसरे चरण का इलाज शुरू हो गया है |युवराज का कैंसर लगभग ख़त्म हो चुका है ,इसकी जानकारी खुद युवराज ने दी |क्रिकेटर योगराज शिंह के बेटे 12 दिसंबर 1981 को जन्मे युवराज सिंह ने अपने करियर की शुरुआत अक्टूवर २००० में की थी |केन्या के खिलाफ युवराज ने पहला वनडे मैच खेला |दूसरे ही वनडे मैच में आसटेलिया के खिलाफ ८२  गेंदों में ८४ रन ठोककर युवराज ने शानदार आगाज किया |इसके बाद २००१ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज को जगह नहीं मिली |इसी साल श्रीलंका के खिलाफ जब युवराज को खेलने का मौका मिला तो उन्होंने ९८ रनों की पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की |जुलाई २००२ में इंग्लॅण्ड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरिज में युवराज ने मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई |जिसके बाद युवराज को २००३ विश्व कप टीम के लिए चुना गया |युवराज ने भारत के कमजोर मने जाने वाले मध्यमक्रम को मजबूती दी |२००५-६ में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन बार मैन ऑफ़ द सीरिज का  ख़िताब अपने नाम किया |२००७ में हुए टी -२० विश्व कप में खिताबी जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई थी |२००७ में ही युवराज ने टी २० विश्व कप के दौरान इंग्लॅण्ड के खिलाफ २० सितम्बर २००७ को स्टुअर्ट ब्रोड के एक ओवर में लगातार छ: छक्के जड़े |
इसके बाद युवराज को विश्व कप २०११ की टीम में चुना गया |युवराज बल्लेबाजी के आलावा कम चलाऊ गेंदबाज भी हैं और कई बार मुश्किल समय में भारत के लिए विकेट भी लिए हैं |२०११ के विश्व कप में युवराज ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए ३६२ रन बनाये और १५ विकेट भी लिए और मैन ऑफ़ द सीरिज रहे |
लेकिन पिछले कुछ समय से युवराज कैंसर से पीढित हैं |युवराज जनवरी में इलाज कराने अमेरिका गए और अमेरिका के बोस्टन में कैंसर अनुसन्धान में कीमोथेरेपी करा रहे हैं लेकिन इस बल्लेबाज के फिजियोथेरेपिस्ट डाक्टर जतिन चौधरी ने बताया कि जाँच में यह घातक पाया गया था ,लेकिन यह जानलेवा नहीं है |युवराज के पहले चरण का इलाज पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण का इलाज चल रहा है |डाक्टर लारेस के मुताबिक युवराज मई तक मैदान पर लौटेंगे |युवराज के स्थान पर कफ्ही समय से टीम में रोहित शर्मा मौजूद हैं और उन्होंने कई मैचो में अच्छी बल्लेबाजी भी कि है |अब देखना यह होगा कि जब युवराज मई में मैदान पर वापिस  लौटेंगे तो वह अपना पुराना खेल जारी रख पाएंगे ,या फिर रोहित शर्मा को इसका फायदा मिलेगा |लेकिन युवराज वह खिलाडी हैं जो क्रिकेट के किसी भी छेत्र में हार नहीं मानते |युवराज ने जब कैंसर को मात दे दी है तो वह क्रिकेट में भी एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित करके सभी क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर देंगे |युवराज का कैंसर लगभग ख़त्म हो चुका है ,इसकी जानकारी खुद युवराज ने दी |

Tuesday, February 14, 2012

भारतीय टीम में फिर पड़ सकती है ,फूट

भारत का विदेशो की पिच पर लगा तार हार ना भारतए खिलाडियो के लिए घातक साबित होता जा रहा है /पहले धोनी और सहवाग के बीच विवाद प्रकाश में आया था लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर पर विवादास्पद टिप्पणी करके सनसनी मचा दी है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'हेराल्ड सन' के मुताबिक गंभीर ने कहा कि इस दौरे में सचिन तेंदुलकर को उनका 100वां शतक बनाने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

अपनी टिप्पणी में गंभीर ने कहा, मेहमान टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो कि रन बना सकें।

देखें, पूनम पांडे ने कुछ यूं दी धोनी को बधाई 

सचिन पिछली 11 पारियों से अपने 100वें शतक का इंतजार कर रहे हैं और रविवार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्हें आराम दिया गया था, जिसे मेहमान टीम ने जीत ली।

उन्होंने ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय में हमने जो टीम उतारी वो हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश थी। हम सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देंगे जो कि टीम की जीत में मदद कर सकें।

गंभीर ने बुनियाद रखी, धोनी ने अंजाम तक पहुंचाया 

गंभीर ने कहा, आपको बड़े नाम नहीं उन खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो कि प्रदर्शन कर सकें।

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय में 92 रन की पारी खेली थी। उल्लेखनीय है कि गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया पर 4 विकेट की जीत दर्ज करने के तुरंत बाद ही यह बयान देकर सनसनी मचा दी थी कि कप्तान धोनी के कारण मैच अंतिम ओवर तक खिंच गया।

गंभीर ने कहा कि एक या दो निजी प्रदर्शनों से मैच नहीं जीते जाते। इसके लिए पूरी टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होता है। 

Thursday, February 9, 2012

चेन्नई में क्लासरूम में छात्र ने की टीचर की हत्या


 तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक निजी स्कूल में आज एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमें एक छात्र ने क्लासरूम में ही अपनी शिक्षिका की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह वारदात मद्रास उच्च न्यायालय परिसर के दूसरी तरफ व्यस्त पैरीज कार्नर में आर्मेनियन स्ट्रीट में स्थित सेंट मैरीज एंग्लो इंडियन स्कूल में उस तब हुई, जब शिक्षिका उमा माहेश्वरी नौवीं कक्षा के बच्चों को हिन्दी पढा रही थीं। इसी दौरान उनके एक छात्र मोहम्मद इमरान ने उन पर छुरे से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हमले में शिक्षिका का पेट कई जगह पर कट गया। इस दौरान क्लास में बाकी छात्र भौचक्के से रह गए। शिक्षिका की अत्यधिक खून बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई।क़त्ल की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

रितेश-जेनेलिया ने दोबारा की शादी‎!


बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने मराठी रिवाज से अग्नि के सात फेरे लेकर शादी करने के ‌बाद चर्च में भी विवाह किया।
जेनेलिया ने इस मौके पर कैथोलिक परिधान सफेद रंग का गाउन पहन रखा था,जो उनका परंपरागत पहनावा था ।  और रितेश काले सूट में नजर आए। जे‌नेलिया डिसूजा मैंग्लोर की एक कैथोलिक परिवार से है, वहीं रितेश देशमुख हिंदू हैं। इसीलिए उन्होंने पहले हिन्दू रिवाज से और फिर कैथोलिक रिवाज से विवाह किया ।

शाहरुख खान की बेटी को अपने पिता आदर्श नहीं लगते

 बॉलीवुड के बादशाह  शाहरुख खान को उनके चाहने वाले  भले ही अपना आदर्श मानते हों लेकिन उनकी बेटी सुहाना का मानना है कि उसके पिता बहुत धूम्रपान करते हैं इसलिए वह युवाओं के लिए सही आदर्श नहीं हैं।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा कि बेटी ने मुझे फटकार लगाई.. कहा कि यदि आप धूम्रपान करते हैं तो एक सर्वेक्षण के मुताबिक युवाओं के आदर्श कैसे हो सकते हैं। इसलिए मैं सभी युवाओं से कहूंगा कि वे धूम्रपान से दूर रहें।
उन्होंने कहा कि मेरी नन्ही सी बेटी ने मुझे धूम्रपान के लिए कड़ी फटकार लगाई। कहा जाता है कि 46 वर्षीय शाहरुख चेन-स्मोकर हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि धूम्रपान बुरी लत है।और इसी लिए उन्होंने आज के युवाओं को धूम्रपान से दूर रहने की सलाह दी है ।

Wednesday, February 8, 2012

Shah Rukh Khanand Priyanka's friendship' upsetting Gauri khan

Add caption
First time something is happened which never before..
After all there were talks about Shah Rukh Khan and Priyanka Chopra's 'close friendship' upsetting SRK's wife, Gauri Khan, and disturbing the perfect balance in the Khan residence. 
                                         As if that wasn't enough, Neelam Kothari was brought into the picture with Priyanka Chopra allegdely accusing her for spreading the rumours, and filling Gauri's ears. 


 However, what we applaud is the dignified silence that SRK and Gauri maintained in their seemingly difficult time. 

Gauri accompanied Shah Rukh when she had to, with a smile on her face and graceful in her demeanour displayed a confidence of much security. Shah Rukh, on the other hand, played his part, well, too, even while interacting with Priyanka Chopra. There was no awkwardness of any kind, and the matter was well taken care. 

We all know that 'the perfect man' Shahrukh and Gauri will sort out this problem!


Cricketer Yuvraj Singh blaming himself for treatment delay


 Yuvraj Singh,  blame himself for the delay in his treatment and insisted he will return a stronger person.

Yuvraj wrote on his 'Twitter' page.
"I see few people trying to blame my guruji for delay and bcci! Again wrong it was my decision! The president and the members of bcci have bin a huge support in my tough times and because of them I'm getting the best treatment! Thank you again bcci," Yuvraj wrote on his 'Twitter' page.

"I'm recovering well yes its tough but tough times don't last tough men do! I will fight and come back as a stronger man cause I have the prayers of my nation!," he added.


"I see a lot of peopl blaming jatin chaudhary but he is at no fault he only tried to help it was my decision to go with alternative medicine," the 30-year-old batsman wrote.

Yuvraj added that he was looking forward to meet Tour-de-France champion Lance Armstrong for the inspiration he can get from a former sportsperson who fought cancer to win laurels later on.

"I look forward to meet lance armstrong soon and take inspiration!," he wrote.

Yuvraj also thanked everyone all his fans and media for their wishes and respecting his privacy.

"Thank you to (sports minster) ajay maken! mr omar abdullah and mr narendra modi for there kind words!"

"and of course everyday I look forward to come back and wear my india jersey my india cap and represent my country again jai hind," he wrote.

He also thanked IPL team Pune Warriors owner Subrata Roy for his support.


We wish that he'll get well soon.

यूपी चुनाव LIVE: छह घंटे में हुआ 29 फीसदी मतदान


Add caption

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुका है। मिली सूचना के मुताबिक, दोपहर तक 29 फीसदी मतदान हुआ है। बारिश थम गई है। धूप खिलने से लोग मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।वहीं, बहराइच में सपा और निर्दलीय प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने स्थिति संभाल ली है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।कल रात से ही कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। अब धूप खिली है। मतदाता अपने घरों से निकल रहे हैं। बूथ पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू गई है। 

 वोट डालने पहुंचे भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा, 'यूपी में कांग्रेस और बसपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ लोग मतदान डाल रहे हैं। इस बार लोग विकास को तरहीज दे रहे हैं।'

वहीं अयोध्या में राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत ज्ञानदास ने कहा, 'हर किसी को मतदान करना चाहिए। वर्षों में एक बार तो ऐसा सुअवसर मिलता है, ऐसे में इससे लोगों को चूकना नहीं चाहिए। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करके स्वच्छ नेता का चुनाव करना चाहिए।'

Tuesday, February 7, 2012

Siddharth Mallya & Ayesha Takia's big fight!

Kingfisher Airlines from Delhi to Mumbai claims tohave had a shocking experience by the Kingfeisher staff..

Ayesha tweeted, About the incident,  "My heart is beating so fast with anger that a girl at an airport gets treated this way by airport staff! Vinay Podwal ( KA staff) misbehaved with a passenger and tore her boarding pass. Vinay at Delhi airport, threatend and yelled at my sister saying he can throw anyone out and tore her boarding pass."

Reacting to this, son of Vijay Mallya, Siddharth tweeted: "Been getting retweets about Ayesha Takia & KFA. Not too sure who she is, an actor of some sorts?? But it seems something has upset her! Don't know why Ayesha Takia is tweeting so much when she wasn't even present. There are always two sides to a story."

Ayesha who is shocked by Siddharth's comments informs that she is going to take legal action against the airlines. She retorted on the micro-blogging site: "My sis is a normal Indian girl, traveling economy so of course you won't give a shit, I know the whole story because it happened to my sister. I will rant Siddharth Mallaya. This is your way of dealing with a hospitality business! Learn manners and respect."

"We are going to take serious action against this and go to court with it, let the law handle it, so that this doesn't happen to any girl again," says a defiant Ayesha Takia.
click here

AIRTEL

click here