click here

Tuesday, February 21, 2012

बर्फ की चोरी पर गिरफ़्तारी


यु तो लोगो ने कीमती वस्तुओं की चोरी के बारे में सुना ही होगा लेकिन चिली के एक आदमी को बर्फ की चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। चिली में एक साहब मजे से एक ग्लेशियर से अपने ट्रक पर पांच टन बर्फ लाद कर ले जा रहे थे । रास्ते में पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनको बर्फ चुराने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि ग्लेशियर से बर्फ निकालना कानूनी रूप से अपराध है इसलिए इस आदमी को बर्फ चुराने का दोषी पाया गया।लेकिन इस आदमी का कहना है कि उसको इस तरह के किसी कानून की जानकारी नहीं थी। और वोह इसिलिय बर्फ ले जा रहा था ।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here