जैसे के सब जानते हैं की अमिताभ अपने दमदार अभिनय के लिए तो मशहूर हैं ही , साथ ही साथ उनकी बुलंद आवाज और शुद्ध उच्चारण भी उनके सिर के ताज का एक नायाब नगीना है। कई फिल्मों में उनकी दमदार आवाज को बैकग्राउंड वॉइस की तरह इस्तेमाल किया जाता है। 'लगान', 'यथार्थ' और भी कई फिल्मों में उन्होंने वॉइस ओवर किया है। हॉलीवुड की एक फिल्म में अमिताभ बच्चन को वाइस ओवर करना था लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं होने से अमिताभ इस काम को पूरा नहीं कर पाएंगे। जो खबर मिल रही है उससे यही लगता है कि अमिताभ की यह फिल्म सलमान खान को मिलने वाली है।वैसे सलमान इस समय देश से बाहर हैं और अपनी आने वाली फिल्म एक था टाइगर में बिजी है। वैसे तो सलमान को इस ऑफर की सूचना दे दी गई है लेकिन सलमान की ओर से अभी इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि सलमान इंकार नहीं करेंगे। वैसे अमिताभ द्वारा किया औऱ छोड़ा हुआ हर काम शाहरुख खान को ऑफर होता है। लेकिन इस समय सलमान के सितारे कुछ ही बुलंदी पर हैं तो शायद यही वजह है कि हॉलीवु़ड ने शाहरुख की जगह सलमान को चुना।एक वरिष्ठ व्यक्ति का कहना है कि 'सलमान खान किसी भी फिल्म को हिट कराने का दम रखते हैंउनका तो बस नाम ही काफी है। आज रिएलिटी शोज से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं भी उन्हें एप्रोच कर रही हैं। अमिताभ बच्चन का कोई विकल्प नहीं हो सकता लेकिन सलमान खान की आवाज में भी वजन है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अमिताभ की जगह उन्हें एप्रोच किया जा रहा है।'
जैसे के सब जानते हैं की अमिताभ अपने दमदार अभिनय के लिए तो मशहूर हैं ही , साथ ही साथ उनकी बुलंद आवाज और शुद्ध उच्चारण भी उनके सिर के ताज का एक नायाब नगीना है। कई फिल्मों में उनकी दमदार आवाज को बैकग्राउंड वॉइस की तरह इस्तेमाल किया जाता है। 'लगान',
'यथार्थ' और भी कई फिल्मों में उन्होंने वॉइस ओवर किया है।
हॉलीवुड की एक फिल्म में अमिताभ बच्चन को वाइस ओवर करना था लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं होने से अमिताभ इस काम को पूरा नहीं कर पाएंगे। जो खबर मिल रही है उससे यही लगता है कि अमिताभ की यह फिल्म सलमान खान को मिलने वाली है।
वैसे सलमान इस समय देश से बाहर हैं और अपनी आने वाली फिल्म एक था टाइगर में बिजी है। वैसे तो सलमान को इस ऑफर की सूचना दे दी गई है लेकिन सलमान की ओर से अभी इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि सलमान इंकार नहीं करेंगे। वैसे अमिताभ द्वारा किया औऱ छोड़ा हुआ हर काम शाहरुख खान को ऑफर होता है। लेकिन इस समय सलमान के सितारे कुछ ही बुलंदी पर हैं तो शायद यही वजह है कि हॉलीवु़ड ने शाहरुख की जगह सलमान को चुना।
एक वरिष्ठ व्यक्ति का कहना है कि 'सलमान खान किसी भी फिल्म को हिट कराने का दम रखते हैं
उनका तो बस नाम ही काफी है। आज रिएलिटी शोज से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं भी उन्हें एप्रोच कर रही हैं। अमिताभ बच्चन का कोई विकल्प नहीं हो सकता लेकिन सलमान खान की आवाज में भी वजन है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अमिताभ की जगह उन्हें एप्रोच किया जा रहा है।'

No comments:
Post a Comment