
सरकारी बैंको में आज बैंकिंग सेवाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस सिलसिले में ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज़ एसोसिएशन के विश्वास उतागी का कहना है कि देशभर में दस लाख से अधिक बैंक कर्मी इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में बैंक सेवाओं पर इसका असर पड़ना लाजमी है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान समाशोधन कार्यालय, विदेशी मुद्रा विभाग, कॉल मनी बाजार तथा रिजर्व बैंक के कार्यालय भी बंद रहेंगे।
यह भी कहा जा रहा है कि आज सरकारी बैंकों के एटीएम से भी पैसे निकालने में लोगों को दिक्कत आ सकती है। क्योंकि कर्मचारियों की कमी के चलते एटीएम मशीनों की री-फिलिंग में दिक्कत आ सकती है।
आपको बता दें कि बैंक कर्मचारी, बैंकिंग सेवाओं के निजीकरण तथा बैंकों के कामकाज की आउटसोर्सिंग का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही पेंशन तथा अधिकारियों के कामकाजी घंटों के नियमन के मामले को लेकर भी कर्मचारियों में असंतोष है।
No comments:
Post a Comment