नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद कलमाड़ी की
उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने संसद के जारी मानसून सत्र में उपस्थित होने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी थी।
कलमाडी राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियिमितताओं के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
न्यायाधीश राजीव सहाय इंदला ने कलमाडी की याचिका खारिज की और उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा होगी।
न्यायाधीश ने कहा, "कलमाडी को न्यायिक हिरासत में होते हुए संसद में उपस्थित होने की अनुमति देने पर उन्हें निश्चित रूप से जेल से राहत मिलेगी। जब उनके साथी कैदियों को ऐसी राहत नहीं दी जा रही है तो मैं उनके पक्ष में निर्णय देने का कोई कारण नहीं देखता।"
इसके पहले, सरकार ने कलमाडी के आवदेन का यह कहते विरोध किया था कि उनकी चिकित्सा रिपोर्ट से पता चलता है कि उन्हें भूलने की समस्या है।

No comments:
Post a Comment