29 साल की शिप्रा ने सबको पीछे छोड़ मास्टर चेफ का ख़िताब जीता .2011 की बनी मास्टर चेफ . शिमला की रहने वाली शिप्रा खन्ना के लिए साल 2012 खुशियों की नई सौगात लेकर आया। इस प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे आखिरी तक सबको पीछे छोड़ कब्ज़ा जमाया |प्रतिभागियों ने 100 लोगों को खाना परोसा और उनके वोट के आधार पर विजेता की घोषणा की गई|शिप्रा को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, स्टार प्लस पर एक कार्यक्रम करने और लंदन घूमने के लिए तीन रात और चार दिन का पैकेज दिया गया। दूसरे स्थान पर रहने वाली सलमा को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया जिसे उसने पूर्व प्रतिभागी विजयलक्ष्मी और राजेंद्र नारायण के साथ साझा करने की इच्छा जताई।अगर कोई बात जबान पर आकर अटक रही हो तो उसे यहाँ उगल दीजिये ... वो खबर बन जाएगी | फिर आपका दिल हल्का महसूस करेगा ....!!!!!!!!!!!!!!खबरनामा पर सदस्यता के लिए हमें मेल करे mani655106@gmail.com पर | !!!!!!!!!!!!!!!! या अपनी मेल आई डी नीचे लिखे बॉक्स में टाइप करे |
Sunday, January 1, 2012
29 साल की शिप्रा ने जीता मास्टर चेफ में दूसरा पुरस्कार
29 साल की शिप्रा ने सबको पीछे छोड़ मास्टर चेफ का ख़िताब जीता .2011 की बनी मास्टर चेफ . शिमला की रहने वाली शिप्रा खन्ना के लिए साल 2012 खुशियों की नई सौगात लेकर आया। इस प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे आखिरी तक सबको पीछे छोड़ कब्ज़ा जमाया |प्रतिभागियों ने 100 लोगों को खाना परोसा और उनके वोट के आधार पर विजेता की घोषणा की गई|शिप्रा को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, स्टार प्लस पर एक कार्यक्रम करने और लंदन घूमने के लिए तीन रात और चार दिन का पैकेज दिया गया। दूसरे स्थान पर रहने वाली सलमा को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया जिसे उसने पूर्व प्रतिभागी विजयलक्ष्मी और राजेंद्र नारायण के साथ साझा करने की इच्छा जताई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment