click here

Tuesday, January 3, 2012

सिडनी टेस्ट मैच ;पहला दिन कन्गारुओ के नाम रहा




















 सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर खेले जा रहे शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा, लेकिन आखिरी सत्र में मेज़बान बल्लेबाज़ों ने पारी को कुछ हद तक संभाल लिया। कंगारुओं की घातक गेंदबाज़ी के आगे टीम इंडिया एक बार फिर बुरी तरह धड़धड़ाकर ढह गई, और कुल 191 रन बना पाई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत भी खास अच्छी नहीं रही, और ज़हीर खान ने तीन मेज़बान विकेट जल्दी ही झटक लिए, परन्तु उसके बाद पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिन्ग (44) और मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क (47) ने पारी को संभाला, और दिन का खेल खत्म होने पर स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन दिख रहे थे। 
इससे पहले मंगलवार सुबह भारतीय टीम की पहली पारी को सस्ते में समेट देने के बाद उत्साह में भरी मेजबान कंगारू टीम को ज़हीर खान ने शुरुआती ओवरों में ही तीन जोरदार झटके दिए थे, और सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (8), एड कोवान (16) और शॉन मार्श (0) पर पैवेलियन लौट गए। ज़हीर ने वार्नर को सचिन तेंदुलकर के हाथों लपकवाया, मार्श को वीवीएस लक्ष्मण के हाथों, जबकि कोवान को ज़हीर ने पगबाधा आउट किया। लेकिन इसके बाद पॉन्टिन्ग और क्लार्क ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
इससे पहले जेम्स पैटिन्सन के चार, और बेन हिल्फेनहास पीटर सिडल के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारतीय पारी कुल 191 रनों पर सिमट गई थी। भारत की ओर से कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाए, और 77 गेंदों की इस पारी में आठ चौके लगाए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस बार 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, और 41 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग ने 30, राहुल द्रविड़ ने पांच, वीवीएस लक्ष्मण ने दो, विराट कोहली ने 23, रविचंद्रन अश्विन ने 20 रनों का योगदान दिया। इस पारी का शर्मनाक पहलू यह रहा कि सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर समेत टीम इंडिया के चार बल्लेबाज़ बिना खाता खोले आउट हुए, जिनमें ज़हीर खान, इशांत शर्मा और उमेश यादव भी शामिल हैं।






































No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here