ये प्रशासन की लापरवाही समझे या स्कूलों की मनमानी जो प्रशासन के आदेश के बावजूद भी स्कूलों को लगातार खोला जा रहा है
भोपाल में एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई। यहां के चेतक ब्रिज इलाके के पास स्कूल बस अचानक पलट गई। हादसे में 4 स्कूली बच्चे घायल हो गए। बस का ड्राइवर फरार है। चेतक ब्रिज इलाके में केंद्रीय विद्यालय की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब 15 बच्चे सवार थे। इस हादसे में जख्मी हुए बच्चों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के लिए ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे के बाद से ही ड्राइवर फरार है।
वहीं, केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि ये प्राइवेट बस थी और इससे स्कूल का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि छात्रों के अभिभावक खुद से ऐसी बसें रखते हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। जबकि इलाके के एसपी का कहना है कि पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment