बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने मराठी रिवाज से अग्नि के सात फेरे लेकर शादी करने के बाद चर्च में भी विवाह किया।
जेनेलिया ने इस मौके पर कैथोलिक परिधान सफेद रंग का गाउन पहन रखा था,जो उनका परंपरागत पहनावा था । और रितेश काले सूट में नजर आए। जेनेलिया डिसूजा मैंग्लोर की एक कैथोलिक परिवार से है, वहीं रितेश देशमुख हिंदू हैं। इसीलिए उन्होंने पहले हिन्दू रिवाज से और फिर कैथोलिक रिवाज से विवाह किया ।


No comments:
Post a Comment