click here

Thursday, February 9, 2012

चेन्नई में क्लासरूम में छात्र ने की टीचर की हत्या


 तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक निजी स्कूल में आज एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमें एक छात्र ने क्लासरूम में ही अपनी शिक्षिका की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह वारदात मद्रास उच्च न्यायालय परिसर के दूसरी तरफ व्यस्त पैरीज कार्नर में आर्मेनियन स्ट्रीट में स्थित सेंट मैरीज एंग्लो इंडियन स्कूल में उस तब हुई, जब शिक्षिका उमा माहेश्वरी नौवीं कक्षा के बच्चों को हिन्दी पढा रही थीं। इसी दौरान उनके एक छात्र मोहम्मद इमरान ने उन पर छुरे से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हमले में शिक्षिका का पेट कई जगह पर कट गया। इस दौरान क्लास में बाकी छात्र भौचक्के से रह गए। शिक्षिका की अत्यधिक खून बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई।क़त्ल की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here