click here

Saturday, July 14, 2012

More Than Rs one crore swindled from private bank ATMs in Allahabad



On Saturday police said that a man entrusted with the responsibility of loading cash into ATMs of a private bank  swindled more than Rs 1 crore from various such machines in the city.
A police complaint on Friday night claiming that Rs 1.16 crore had been stolen from nearly half a dozen ATM outlets in various parts of the city .
A man named Bhupesh Kumar, who used to load cash into the ATMs of the bank, on Wednesday suddenly went missing and switched off his mobile phone.
This raised suspicion among the bank officials, they started checking bank records.
The bank officials found that over the past few weeks, Kumar had been collecting cash from the bank's Civil Lines branch and showing in records that the same had been loaded into the assigned ATMs, while he swindled away the money, police said.

Thursday, May 3, 2012

At Syrian forces raid university 4 students killed


On Thursday, Syrian forces stormed student dormitories during an anti-government protest at Aleppo University

Activists said- firing tear gas and bullets in an hours long siege that killed at least four students and forced the closure of the state-run school.

The UN estimates 9,000 people have been killed since the revolt began, and a peace plan brokered by international envoy Kofi Annan nearly a month ago has done little to stem the bloodshed.

It was not clear how long the university would remain closed following the siege, which began late yesterday when around 1,500 students held a protest against President.

 Pro-regime students attacked the crowd with knives before security forces swept in, firing tear gas and then live ammunition, activists said.

student activist Thaer al-Ahmed said "Some students ran to their rooms to take cover but they were followed to their rooms, beaten up and arrested" . "Others suffered cuts and broken bones as they tried to flee."

Raids and intermittent gunfire continued for about five hours through early today, he said, adding that dozens of people were wounded, some critically, and 200 students were arrested.
It was an unusually violent incident in Aleppo, a major economic hub that has remained largely loyal to Assad and has been spared the kind of daily bloodshed that has plagued other Syrian cities over the course of the 14-month-old uprising.

There have been a string of bombings near government security buildings in Aleppo and the capital, Damascus, adding a mysterious element to the anti-government revolt. 

 Aleppo has been quiet. But university students many from rebellious areas such as the northern Idlib province have been staging almost daily protests calling for the fall of Assad. 

Why Rabindra MBA graduate burns self to death?




 A 30-year-old youth  has been found burnt to death in Barrackpore on the northern fringes of the city. Police suspect he set himself on fire because he couldn't get a job despite having an MBA degree. The victim, Rabindra Sharma, was a resident of Kailash Ghosh Street in Haridevpur. An Asutosh College graduate, he completed his MBA around five years ago and joined a private bank but quit in six months. He could not get a job after that and fell into depression, his family said . "He was undergoing treatment and often went out of home, saying he had an interview," said Kamal Sharma, Rabindra's elder brother.
His family last saw him on April 25, when he left for an 'interview at Salt Lake'. No one suspected anything. But when he did not return till late in the night, his family lodged a complaint with Haridevpur police station. On the Meanwhile, late afternoon on April 25, locals had seen a youth pour an inflammable liquid on himself and set it on fire near a school on Barrackpore Road, behind the court. Some passersby tried to save him but he was charred within minutes. Police found him with serious burn injuries and took him to hospital but he died on the way.
The body remained unidentified for four days. The missing person's squad of Kolkata Police then sent details of Rabindra and it looked like a possible match. Kamal.said "Barrackpore police called us on Tuesday evening and on Wednesday I identified my brother,"  

Thursday, April 26, 2012

रिक्शा चालक के बेटे की शादी में गए आमिर खान



बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक बार फिर वो कर दिखाया जिसे कोई नहीं सोच सकता। आमिर खान सोशल एक्टिवीटिज करने में हमेशा टॉप पर रहते हैं।इस बार आमिर का सोशल वर्क है रिक्शावाले के बेटे की शादी में शरीक होना।करीब ढाई साल पहले आमिर खान छद्म वेश में बनारस की यात्रा करने गए थे। तब वे अपनी मां के पूर्वजों के मकान की तलाश में बनारस के तेलिया नाला मोहल्ले में गए थे। उसी यात्रा में रिक्शाचालक रामलखन से उनकी मुलाकात हुई थी। रामलखन के रिक्शे से वे तीन दिन तक बनारस में घूमे थे। आखिरी दिन रामलखन ने उन्हें पहचान लिया था। यह पहचान बाद में दोस्ती में बदल गई थी।रामलखन ने बेहिचक अपने दोस्त को बेटे की शादी में आने का न्योता दिया। आमिर ने तब उनसे कहा था कि शूटिंग की व्यस्तता की वजह से वे नहीं आ पाएंगे, लेकिन आशीर्वाद का वीडियो जरूर भेज देंगे।रामलखन ने गत 14 अप्रैल को मुंबई आकर आमिर को शादी का न्योता दिया था।और इसके लिए आमिर ने अपनी सभी शूट्स कैंसल कर शादी में जाने का फैसला किया है।तभी तो इंडस्ट्री में आमिर को यारों का यार कहा जाता है।

Tuesday, April 24, 2012

Maruti Suzuki to invest Rs 2000 crore

Cearly  limited by the surging Indian automobile industry, leading car-maker Maruti Suzuki has decided to scale up its research and development (R&D) infrastructure in India.

The foundation stone of the upcoming research and development (R&D) centre, which is being set up on 600 acres land in the industrial modern township (IMT) in Rohtak, was laid on Monday.  MD and CEO of Maruti Suzuki India limited Shinzo Nakanishi said that the company was planning to pump in investment of Rs 2000 crore in setting up the R&D facilities.

A company official informed TOI that this is the second R&D of Suzuki centre, and first outside Japan which is being set up in India obviously given the volume and future of the market.the official said-"We are selling around 12 lacs cars annually which are likely to reach 20 lacs by 2015. As per the market trends and experts opinion the market is expected to touch 40 lacs figure in next three years of which we hope that half will be Maruti Suzuki's share", 

Monday, April 23, 2012

फ्लाइट में भूखा रखने पर 70 हजार का जुर्माना




नई दिल्ली।दिल्ली से लंदन टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में 10 घंटे के सफर के दौरान पूरेपरिवार को भूखा रहने के लिए कंस्यूमर फोरम ने जेट एयरवेज को दोषी ठहराया। अदालत नेएयरलाइंस पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
 फ्लाइट में सिर्फ नॉनवेज सर्वकिया जा रहा था जबकि प्रवीण शर्मा का परिवार शाकाहारी है। और साथ ही साथ उनसे तीन बैगसाथ ले जाने की एवज में 6200 रुपये वसूले गए। कंस्यूमर फोरम ने इसे जेट एयरवेज की बहुतबड़ी लापरवाही बताया है। 

 28 मई 2010 को शर्मा ने पत्नी कविता बेटी कनिका और बेटेप्रणव के साथ दिल्ली से सफर शुरू किया। टिकट पर लिखा था कि एक पैसेंजर अपने साथ दोबैग के अलावा एक हैंड बैग ले जा सकता है। जब वे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहांकी अथॉरिटी ने उनके तीन बैग रोक दिए। अधिकारियों का कहना था कि अगर उन्हें ये बैग लेजाने है तो इसके लिए उन्हें लगेज चार्ज देना होगा। अधिकारियों ने उनसे 6200 रुपयेवसूलकर बैग ले जाने की छूट दी। साथ ही पूरे 10 घंटे के सफर के दौरान उन्हें खाने के लिए कुछ नहीं दिया गया जबकिप्रवीण ने डिटेल भरते वक्त एयरलाइंस को बताया था कि उनका परिवार शाकाहारी है। एयरलाइंसने इसकी जानकारी आगे नहीं दी। इस वजह से फ्लाइट में शाकाहारी खाने का इंतजाम नहीं हो पाया। और उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा ।

Thursday, April 19, 2012

मार्श को आउट देने पर भड़कीं प्रीति जिंटा, मैदान पर किया अंपायर से झगड़ा


 आईपीएल-5 में मैच के दौरान एक बार फिर मैदान पर झगड़ा हुआ है। कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। किंग्‍स इलेवन की टीम के बल्‍लेबाज शॉन मार्श को आउट दिए जाने से मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भड़क गईं। इससे पहले मुनफ पटेल ने अपांयर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए मैदान पर हंगामा किया था।
पीसीए स्‍टेडियम पर हुए बुधवार रात पहले बल्‍लेबाजी कर रही किंग्स इलेवन की पारी के 14वें ओवर में 33 रनों पर बैटिंग कर रहे मार्श को विवादित तरीके से आउट करार दिया गया। ब्रेट ली की फेंकी गई बाहर जाती एक गेंद मार्श के बल्‍ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला के पास गई जिसे उन्होंने कैच तो किया लेकिन दिखने मे ऐसा लग रहा था जैसे कैच होने के पहले गेंद जमीन को छू गई है।
इसके बाद अंपायर ने मार्श को आउट देने के पहले बिस्ला से पूछा। मार्श ने भी बिस्‍ला से पूछा तो उसने हां कर दी। बिस्‍ला की ‘हां’ पर यकीन करते हुए मार्श मैदान से बाहर चले गए। लेकिन रिप्‍ले देखने से ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंस कर गई है। अंपायर के इस फैसले से प्रीति जिंटा भी संतुष्‍ट नजर नहीं आईं। स्‍ट्रेटजिक टाइम आउट के दौरान वह मैदान पर उतर आईं और अंपायर से बहस करने लगीं। उस वक्‍त गिलक्रिस्‍ट के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया।
गिलक्रिस्‍ट और चावला ने टीम को हार से उबारने की पुरजोर कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके और आखिरकार पंजाब की टीम यह मैच कोलकाता से हार गई। इस मैच में पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन ने 7 विकेट पर 124 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता ने 2 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के बाद किंग्‍स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा और विपक्षी कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने खेल भावना का परिचय दिया। बॉलीवुड के ये दोनों सितारे एक दूसरे को गले लगाते दिखे।

Wednesday, April 18, 2012

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

   
eÅ ds fpjS;kdksV esa ?kj esa ?kqls cnek’kksa ds lkFk yxHkx ikap ?kaVs pyh eqBHksM+ esa vkf[kjdkj dke;kch iqfyl dks gh feyhA iqfyl us /khjt flag vkSj fodkl flag uke ds nksusa cnek’kksa dks ekj fxjk;k Atcfd baLisDVj xksfoUn flag ‘kghn gks x;sA
eÅ ds fpjS;kdksV ds Fkkuk {ks= ds efFk;k xkao esa cnek’kksa us viuk dgj cjikrs gq;s ,d ?kj esa ?kqldj igys rks ifjokj ds iakp lnL;ksa dks c/kh cuk;k A mlds ckn ?kj ds eqf[k;k dks xksyh ekjdj gR;k dj nh Abldh lwpuk feyrs gh iqfyl ekSads ij igqap x;h Aiqfyl us Qk;fjax dh tcko esa cnek’kksa us Hkh iqfyl ij Qk;fjax dhA cnek’kksa dh Qk;fjax dk tcko nsrs gq;s baLisDVj xksfoUn flag ‘kghn gks x;s A
cnek’kksa dh iqfyl ij rkcM+rksM+ Qk;fjax ns[k Hkkjh ek=k esa iqfyl cy igqap x;kAysfdu cnek’k ml ?kj ds pkjks lnL;ksa dks ca/kh cukdj iqfyl ij  Qk;fjax dj jgs FksA ftlls iqfyl dk ,d toku ?kk;y gks x;kAiqfyl vkSj cnek’kksa dh eqBHksM+ dks ns[krs gq;s ogka ij Hkkjh ek=k esa dekaMks vkSj ih,lh ds tokuksa dks Hkstk x;kA ckn esa ,Mhth yk¡ ,aM vkMZj txeksgu ;kno us vkbZth vkSj MhvkbZth dks Hkh ekSds ij Hkstk A eqBHksM+ pyrs&pyrs ‘kke gks pqdh Fkh Aiqfyl us lpZ ykbVksa dk bartke Hkh dj fy;k Fkk Aysfdu blh chp iqfyl dh xksyh ls igys rks xksj[kiqj dk bukeh cnek’k fodkl ekjk x;k vkSj ckn esa /khjt dks Hkh ikap ?kaVs pyh eqBHksM+ esa ekj fxjk;kA


Sunday, April 1, 2012

सचिन और जहीर की सलाह ने मुझे विश्वकप में चेम्पियन बनाया था ;युवराज

क्रिकेट विश्व कप की पहली सालगिरह को युवी ने अपने अंदाज में याद किया है। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर अपना वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। युवराज ने कहा, 'याद करें वानखेड़े में लहराते तिरंगे और 28 साल बाद भारतीय सपनों का साकार होना। इस जीत ने हम सबकी जिंदगी बदल दी। हम उम्मीदों पर खरे उतरे। खुद के, दोस्तों के और देश के भी। सचिन ने मुझसे कहा था, तुम तब सबसे अच्छा खेलोगे, जब टीम को सबसे अधिक जरूरत होगी।' टीम इंडिया ठीक एक साल पहले (दो अप्रैल 2011) विश्व चैंपियन बनी थी।
 
युवराज ने वीडियो मैसेज में कहा है, 'हमारे लिए विश्व कप जीतना इतिहास का बेहद खास पल था। सचिन के लिए तो और भी खास। मेरे लिए विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता था। मैंने खुद भी इतना अच्छा खेलने की उम्मीद नहीं की थी। मैं विश्व कप से पहले फॉर्म में नहीं था। मुश्किल वक्त में मैंने सचिन से बात की। और उनके सुझाव काम आए। जहीर (हम उन्हें जैक बुलाते हैं) ने भी मुझसे कहा था कि तुम इस विश्व कप में विशेष प्रदर्शन करने वाले हो। मेरी कलाई में चोट थी। लेकिन साथियों का भरोसा फिर भी कायम था।'

Friday, March 16, 2012

बजट ने चलाई कैंची ,कट गयी जेब

 बजट में इस बार आपकी जेब पर कैंची चल चुकी है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विपक्ष के हंगामे के बीच संसद में टैक्स में तो मामूली छूट दी, लेकिन सर्विस टैक्स 2 बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका दे दिया है। प्रणव ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि उन्हें इकॉनमी में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह कड़े फैसले लेने का वक्त है और आखिर में उन्होंने यह दिखा भी दिया। इस बार अटैची में क्या-क्या लाए थे प्रणव मुखर्जी आइए आपको बताते हैं। 

कहां चली जेब पर कैंची 
सर्विस टैक्स 2 पर्सेंट बढ़ाः बजट में सर्विस टैक्स में 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब यह 10 से बढ़कर 12 पर्सेंट हो गया है। इससे बैंक ड्राफ्ट बनाना फोन बिल ,साइकल टीवी घड़ी बड़ी कारें कूरियर होटेल में खाना, हवाई सफर पार्लर सर्विस महंगी हो जाएगी। 

कहां मिली थोड़ी राहत 
टैक्स छूट का तोहफाः वित्त मंत्री ने आयकर छूट की सीमा दो लाख कर दी है। टैक्स स्लैब भी बदला गया है। अब यह कुछ इस तरह से होगा... 
दो लाख तक की आय - कोई टैक्स नहीं 
2 से पांच लाख पर- 10 पर्सेंट 
5 से 10 लाख पर- 20 पर्सेंट 
10 लाख से ऊपर- 30 पर्सेंट 
इस तरह 1.80 से 8 लाख तक कमाने वाले पुरुषों को सालाना अधिकतम 2 हजार का फायदा होगा। और 10 लाख या उससे अधिक कमाने वालों को अधिकतम 22 हजार 660 रुपये का फायदा होगा। 

शेयर बाजार के निवेशकों को तोहफा... 
10 लाख तक की आय वाले लोगों के लिए राजीव गांधी इक्विटी योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत शेयर बाजार में अधिकतम 50 हजार तक के निवेश पर 50 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इस योजना का लॉकिंग पीरियड 3 साल होगा। यानी अगर 50 हजार निवेश करते हैं तो 25 हजार पर टैक्स छूट मिलेगी। इससे 10 पर्सेंट टैक्स देने वालों को 2.5 से लेकर 7 हजार का फायदा होगा। इस योजना की घोषणा होते ही शेयर मार्केट में उछाल। 171 पर्सेंट उछला। 

सस्ते मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी 
25 लाख तक के मकान पर होम लोन पर छूट जारी रहेगी। इसके लिए 15 लाख तक के होम लोन पर 1 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही बिल्डर विदेश संस्थानों से कर्ज ले पाएंगे। 

ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र 
प्रणव ने बजट में ब्लैक धन का मुद्दा भी रखा। उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के मुद्दे पर सरकार दूसरे देशों से मदद लेगी सरकार। इसके साथ इसी सत्र में ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र लगाया जाएगा। 

सब्सिडी GDP की 2 रहेगी 
वित्त मंत्री का सब्सिडी घटाने पर जोर। उन्होंने कहा कुछ सब्सिडी गैर जरूरी है। सब्सिडी को जीडीपी का 2 पर्सेंट किया जाएगा। केरोसीन और घरेलू गैस की सब्सिडी सीधे लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसडी 2012 में लागू होगा। 

बजट में किसानों को मिला... 
कृषि बजट 18 पर्सेंट बढ़कर 20208 करोड़ का हुआ। कृषि कर्ज एक लाख करोड़ बढ़ाया गया है। वक्त पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 3 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड एटीएम में इस्तेमाल हो सकेगा। अनाजों के लिए अलग से गोदाम बनेंगे। 


बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार 
इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत विधवा और विकलांग मासिक पेंशन 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 7 पर्सेंट पर कर्ज मिलेगा। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

प्रणव मुखर्जी के लिए यह सातवां मौका होगा जब वह लोकसभा में बजट पेश करेंगे। मुखर्जी ऐसे दूसरे केंद्रीय वित्त मंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार बजट पेश किया है। सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रेकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। देसाई ने 1959-64 1967-70 और 1977 और 1979 में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे। 


बजट से पहले डीएमके ने दिखाए तेवर 
उधर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी के बाद यूपीए का अहम घटक दल डीएमके भी बजट सत्र में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है। आम बजट पेश हो रहा है और वित्त राज्य मंत्री पलिनी मणिकम संसद नहीं आ रहे हैं। डीएमके श्रीलंका में तमिल मुद्दे को लेकर सरकार से नाराज है। उधर पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने इस पर कहा कि उप चुनाव में व्यस्त होने के कारण वह बजट सेशन में नहीं आ पाए।  बजट में इस बार आपकी जेब पर कैंची चल चुकी है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विपक्ष के हंगामे के बीच संसद में टैक्स में तो मामूली छूट दी, लेकिन सर्विस टैक्स 2 बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका दे दिया है। प्रणव ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि उन्हें इकॉनमी में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह कड़े फैसले लेने का वक्त है और आखिर में उन्होंने यह दिखा भी दिया। इस बार अटैची में क्या-क्या लाए थे प्रणव मुखर्जी आइए आपको बताते हैं। 

कहां चली जेब पर कैंची 
सर्विस टैक्स 2 पर्सेंट बढ़ाः बजट में सर्विस टैक्स में 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब यह 10 से बढ़कर 12 पर्सेंट हो गया है। इससे बैंक ड्राफ्ट बनाना फोन बिल ,साइकल टीवी घड़ी बड़ी कारें कूरियर होटेल में खाना, हवाई सफर पार्लर सर्विस महंगी हो जाएगी। 

कहां मिली थोड़ी राहत 
टैक्स छूट का तोहफाः वित्त मंत्री ने आयकर छूट की सीमा दो लाख कर दी है। टैक्स स्लैब भी बदला गया है। अब यह कुछ इस तरह से होगा... 
दो लाख तक की आय - कोई टैक्स नहीं 
2 से पांच लाख पर- 10 पर्सेंट 
5 से 10 लाख पर- 20 पर्सेंट 
10 लाख से ऊपर- 30 पर्सेंट 
इस तरह 1.80 से 8 लाख तक कमाने वाले पुरुषों को सालाना अधिकतम 2 हजार का फायदा होगा। और 10 लाख या उससे अधिक कमाने वालों को अधिकतम 22 हजार 660 रुपये का फायदा होगा। 

शेयर बाजार के निवेशकों को तोहफा... 
10 लाख तक की आय वाले लोगों के लिए राजीव गांधी इक्विटी योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत शेयर बाजार में अधिकतम 50 हजार तक के निवेश पर 50 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इस योजना का लॉकिंग पीरियड 3 साल होगा। यानी अगर 50 हजार निवेश करते हैं तो 25 हजार पर टैक्स छूट मिलेगी। इससे 10 पर्सेंट टैक्स देने वालों को 2.5 से लेकर 7 हजार का फायदा होगा। इस योजना की घोषणा होते ही शेयर मार्केट में उछाल। 171 पर्सेंट उछला। 

सस्ते मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी 
25 लाख तक के मकान पर होम लोन पर छूट जारी रहेगी। इसके लिए 15 लाख तक के होम लोन पर 1 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही बिल्डर विदेश संस्थानों से कर्ज ले पाएंगे। 

ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र 
प्रणव ने बजट में ब्लैक धन का मुद्दा भी रखा। उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के मुद्दे पर सरकार दूसरे देशों से मदद लेगी सरकार। इसके साथ इसी सत्र में ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र लगाया जाएगा। 

सब्सिडी GDP की 2 रहेगी 
वित्त मंत्री का सब्सिडी घटाने पर जोर। उन्होंने कहा कुछ सब्सिडी गैर जरूरी है। सब्सिडी को जीडीपी का 2 पर्सेंट किया जाएगा। केरोसीन और घरेलू गैस की सब्सिडी सीधे लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसडी 2012 में लागू होगा। 

बजट में किसानों को मिला... 
कृषि बजट 18 पर्सेंट बढ़कर 20208 करोड़ का हुआ। कृषि कर्ज एक लाख करोड़ बढ़ाया गया है। वक्त पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 3 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड एटीएम में इस्तेमाल हो सकेगा। अनाजों के लिए अलग से गोदाम बनेंगे। 


बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार 
इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत विधवा और विकलांग मासिक पेंशन 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 7 पर्सेंट पर कर्ज मिलेगा। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

प्रणव मुखर्जी के लिए यह सातवां मौका होगा जब वह लोकसभा में बजट पेश करेंगे। मुखर्जी ऐसे दूसरे केंद्रीय वित्त मंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार बजट पेश किया है। सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रेकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। देसाई ने 1959-64 1967-70 और 1977 और 1979 में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे। 


बजट से पहले डीएमके ने दिखाए तेवर 
उधर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी के बाद यूपीए का अहम घटक दल डीएमके भी बजट सत्र में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है। आम बजट पेश हो रहा है और वित्त राज्य मंत्री पलिनी मणिकम संसद नहीं आ रहे हैं। डीएमके श्रीलंका में तमिल मुद्दे को लेकर सरकार से नाराज है। उधर पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने इस पर कहा कि उप चुनाव में व्यस्त होने के कारण वह बजट सेशन में नहीं आ पाए।  बजट में इस बार आपकी जेब पर कैंची चल चुकी है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विपक्ष के हंगामे के बीच संसद में टैक्स में तो मामूली छूट दी, लेकिन सर्विस टैक्स 2 बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका दे दिया है। प्रणव ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि उन्हें इकॉनमी में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह कड़े फैसले लेने का वक्त है और आखिर में उन्होंने यह दिखा भी दिया। इस बार अटैची में क्या-क्या लाए थे प्रणव मुखर्जी आइए आपको बताते हैं। 

कहां चली जेब पर कैंची 
सर्विस टैक्स 2 पर्सेंट बढ़ाः बजट में सर्विस टैक्स में 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब यह 10 से बढ़कर 12 पर्सेंट हो गया है। इससे बैंक ड्राफ्ट बनाना फोन बिल ,साइकल टीवी घड़ी बड़ी कारें कूरियर होटेल में खाना, हवाई सफर पार्लर सर्विस महंगी हो जाएगी। 

कहां मिली थोड़ी राहत 
टैक्स छूट का तोहफाः वित्त मंत्री ने आयकर छूट की सीमा दो लाख कर दी है। टैक्स स्लैब भी बदला गया है। अब यह कुछ इस तरह से होगा... 
दो लाख तक की आय - कोई टैक्स नहीं 
2 से पांच लाख पर- 10 पर्सेंट 
5 से 10 लाख पर- 20 पर्सेंट 
10 लाख से ऊपर- 30 पर्सेंट 
इस तरह 1.80 से 8 लाख तक कमाने वाले पुरुषों को सालाना अधिकतम 2 हजार का फायदा होगा। और 10 लाख या उससे अधिक कमाने वालों को अधिकतम 22 हजार 660 रुपये का फायदा होगा। 

शेयर बाजार के निवेशकों को तोहफा... 
10 लाख तक की आय वाले लोगों के लिए राजीव गांधी इक्विटी योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत शेयर बाजार में अधिकतम 50 हजार तक के निवेश पर 50 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इस योजना का लॉकिंग पीरियड 3 साल होगा। यानी अगर 50 हजार निवेश करते हैं तो 25 हजार पर टैक्स छूट मिलेगी। इससे 10 पर्सेंट टैक्स देने वालों को 2.5 से लेकर 7 हजार का फायदा होगा। इस योजना की घोषणा होते ही शेयर मार्केट में उछाल। 171 पर्सेंट उछला। 

सस्ते मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी 
25 लाख तक के मकान पर होम लोन पर छूट जारी रहेगी। इसके लिए 15 लाख तक के होम लोन पर 1 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही बिल्डर विदेश संस्थानों से कर्ज ले पाएंगे। 

ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र 
प्रणव ने बजट में ब्लैक धन का मुद्दा भी रखा। उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के मुद्दे पर सरकार दूसरे देशों से मदद लेगी सरकार। इसके साथ इसी सत्र में ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र लगाया जाएगा। 

सब्सिडी GDP की 2 रहेगी 
वित्त मंत्री का सब्सिडी घटाने पर जोर। उन्होंने कहा कुछ सब्सिडी गैर जरूरी है। सब्सिडी को जीडीपी का 2 पर्सेंट किया जाएगा। केरोसीन और घरेलू गैस की सब्सिडी सीधे लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसडी 2012 में लागू होगा। 

बजट में किसानों को मिला... 
कृषि बजट 18 पर्सेंट बढ़कर 20208 करोड़ का हुआ। कृषि कर्ज एक लाख करोड़ बढ़ाया गया है। वक्त पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 3 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड एटीएम में इस्तेमाल हो सकेगा। अनाजों के लिए अलग से गोदाम बनेंगे। 


बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार 
इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत विधवा और विकलांग मासिक पेंशन 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 7 पर्सेंट पर कर्ज मिलेगा। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

प्रणव मुखर्जी के लिए यह सातवां मौका होगा जब वह लोकसभा में बजट पेश करेंगे। मुखर्जी ऐसे दूसरे केंद्रीय वित्त मंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार बजट पेश किया है। सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रेकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। देसाई ने 1959-64 1967-70 और 1977 और 1979 में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे। 


बजट से पहले डीएमके ने दिखाए तेवर 
उधर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी के बाद यूपीए का अहम घटक दल डीएमके भी बजट सत्र में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है। आम बजट पेश हो रहा है और वित्त राज्य मंत्री पलिनी मणिकम संसद नहीं आ रहे हैं। डीएमके श्रीलंका में तमिल मुद्दे को लेकर सरकार से नाराज है। उधर पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने इस पर कहा कि उप चुनाव में व्यस्त होने के कारण वह बजट सेशन में नहीं आ पाए।  बजट में इस बार आपकी जेब पर कैंची चल चुकी है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विपक्ष के हंगामे के बीच संसद में टैक्स में तो मामूली छूट दी, लेकिन सर्विस टैक्स 2 बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका दे दिया है। प्रणव ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि उन्हें इकॉनमी में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह कड़े फैसले लेने का वक्त है और आखिर में उन्होंने यह दिखा भी दिया। इस बार अटैची में क्या-क्या लाए थे प्रणव मुखर्जी आइए आपको बताते हैं। 

कहां चली जेब पर कैंची 
सर्विस टैक्स 2 पर्सेंट बढ़ाः बजट में सर्विस टैक्स में 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब यह 10 से बढ़कर 12 पर्सेंट हो गया है। इससे बैंक ड्राफ्ट बनाना फोन बिल ,साइकल टीवी घड़ी बड़ी कारें कूरियर होटेल में खाना, हवाई सफर पार्लर सर्विस महंगी हो जाएगी। 

कहां मिली थोड़ी राहत 
टैक्स छूट का तोहफाः वित्त मंत्री ने आयकर छूट की सीमा दो लाख कर दी है। टैक्स स्लैब भी बदला गया है। अब यह कुछ इस तरह से होगा... 
दो लाख तक की आय - कोई टैक्स नहीं 
2 से पांच लाख पर- 10 पर्सेंट 
5 से 10 लाख पर- 20 पर्सेंट 
10 लाख से ऊपर- 30 पर्सेंट 
इस तरह 1.80 से 8 लाख तक कमाने वाले पुरुषों को सालाना अधिकतम 2 हजार का फायदा होगा। और 10 लाख या उससे अधिक कमाने वालों को अधिकतम 22 हजार 660 रुपये का फायदा होगा। 

शेयर बाजार के निवेशकों को तोहफा... 
10 लाख तक की आय वाले लोगों के लिए राजीव गांधी इक्विटी योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत शेयर बाजार में अधिकतम 50 हजार तक के निवेश पर 50 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इस योजना का लॉकिंग पीरियड 3 साल होगा। यानी अगर 50 हजार निवेश करते हैं तो 25 हजार पर टैक्स छूट मिलेगी। इससे 10 पर्सेंट टैक्स देने वालों को 2.5 से लेकर 7 हजार का फायदा होगा। इस योजना की घोषणा होते ही शेयर मार्केट में उछाल। 171 पर्सेंट उछला। 

सस्ते मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी 
25 लाख तक के मकान पर होम लोन पर छूट जारी रहेगी। इसके लिए 15 लाख तक के होम लोन पर 1 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही बिल्डर विदेश संस्थानों से कर्ज ले पाएंगे। 

ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र 
प्रणव ने बजट में ब्लैक धन का मुद्दा भी रखा। उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के मुद्दे पर सरकार दूसरे देशों से मदद लेगी सरकार। इसके साथ इसी सत्र में ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र लगाया जाएगा। 

सब्सिडी GDP की 2 रहेगी 
वित्त मंत्री का सब्सिडी घटाने पर जोर। उन्होंने कहा कुछ सब्सिडी गैर जरूरी है। सब्सिडी को जीडीपी का 2 पर्सेंट किया जाएगा। केरोसीन और घरेलू गैस की सब्सिडी सीधे लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसडी 2012 में लागू होगा। 

बजट में किसानों को मिला... 
कृषि बजट 18 पर्सेंट बढ़कर 20208 करोड़ का हुआ। कृषि कर्ज एक लाख करोड़ बढ़ाया गया है। वक्त पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 3 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड एटीएम में इस्तेमाल हो सकेगा। अनाजों के लिए अलग से गोदाम बनेंगे। 


बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार 
इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत विधवा और विकलांग मासिक पेंशन 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 7 पर्सेंट पर कर्ज मिलेगा। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

प्रणव मुखर्जी के लिए यह सातवां मौका होगा जब वह लोकसभा में बजट पेश करेंगे। मुखर्जी ऐसे दूसरे केंद्रीय वित्त मंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार बजट पेश किया है। सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रेकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। देसाई ने 1959-64 1967-70 और 1977 और 1979 में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे। 


बजट से पहले डीएमके ने दिखाए तेवर 
उधर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी के बाद यूपीए का अहम घटक दल डीएमके भी बजट सत्र में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है। आम बजट पेश हो रहा है और वित्त राज्य मंत्री पलिनी मणिकम संसद नहीं आ रहे हैं। डीएमके श्रीलंका में तमिल मुद्दे को लेकर सरकार से नाराज है। उधर पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने इस पर कहा कि उप चुनाव में व्यस्त होने के कारण वह बजट सेशन में नहीं आ पाए।  बजट में इस बार आपकी जेब पर कैंची चल चुकी है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विपक्ष के हंगामे के बीच संसद में टैक्स में तो मामूली छूट दी, लेकिन सर्विस टैक्स 2 बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका दे दिया है। प्रणव ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि उन्हें इकॉनमी में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह कड़े फैसले लेने का वक्त है और आखिर में उन्होंने यह दिखा भी दिया। इस बार अटैची में क्या-क्या लाए थे प्रणव मुखर्जी आइए आपको बताते हैं। 

कहां चली जेब पर कैंची 
सर्विस टैक्स 2 पर्सेंट बढ़ाः बजट में सर्विस टैक्स में 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब यह 10 से बढ़कर 12 पर्सेंट हो गया है। इससे बैंक ड्राफ्ट बनाना फोन बिल ,साइकल टीवी घड़ी बड़ी कारें कूरियर होटेल में खाना, हवाई सफर पार्लर सर्विस महंगी हो जाएगी। 

कहां मिली थोड़ी राहत 
टैक्स छूट का तोहफाः वित्त मंत्री ने आयकर छूट की सीमा दो लाख कर दी है। टैक्स स्लैब भी बदला गया है। अब यह कुछ इस तरह से होगा... 
दो लाख तक की आय - कोई टैक्स नहीं 
2 से पांच लाख पर- 10 पर्सेंट 
5 से 10 लाख पर- 20 पर्सेंट 
10 लाख से ऊपर- 30 पर्सेंट 
इस तरह 1.80 से 8 लाख तक कमाने वाले पुरुषों को सालाना अधिकतम 2 हजार का फायदा होगा। और 10 लाख या उससे अधिक कमाने वालों को अधिकतम 22 हजार 660 रुपये का फायदा होगा। 

शेयर बाजार के निवेशकों को तोहफा... 
10 लाख तक की आय वाले लोगों के लिए राजीव गांधी इक्विटी योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत शेयर बाजार में अधिकतम 50 हजार तक के निवेश पर 50 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इस योजना का लॉकिंग पीरियड 3 साल होगा। यानी अगर 50 हजार निवेश करते हैं तो 25 हजार पर टैक्स छूट मिलेगी। इससे 10 पर्सेंट टैक्स देने वालों को 2.5 से लेकर 7 हजार का फायदा होगा। इस योजना की घोषणा होते ही शेयर मार्केट में उछाल। 171 पर्सेंट उछला। 

सस्ते मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी 
25 लाख तक के मकान पर होम लोन पर छूट जारी रहेगी। इसके लिए 15 लाख तक के होम लोन पर 1 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही बिल्डर विदेश संस्थानों से कर्ज ले पाएंगे। 

ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र 
प्रणव ने बजट में ब्लैक धन का मुद्दा भी रखा। उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के मुद्दे पर सरकार दूसरे देशों से मदद लेगी सरकार। इसके साथ इसी सत्र में ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र लगाया जाएगा। 

सब्सिडी GDP की 2 रहेगी 
वित्त मंत्री का सब्सिडी घटाने पर जोर। उन्होंने कहा कुछ सब्सिडी गैर जरूरी है। सब्सिडी को जीडीपी का 2 पर्सेंट किया जाएगा। केरोसीन और घरेलू गैस की सब्सिडी सीधे लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसडी 2012 में लागू होगा। 

बजट में किसानों को मिला... 
कृषि बजट 18 पर्सेंट बढ़कर 20208 करोड़ का हुआ। कृषि कर्ज एक लाख करोड़ बढ़ाया गया है। वक्त पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 3 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड एटीएम में इस्तेमाल हो सकेगा। अनाजों के लिए अलग से गोदाम बनेंगे। 


बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार 
इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत विधवा और विकलांग मासिक पेंशन 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 7 पर्सेंट पर कर्ज मिलेगा। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

प्रणव मुखर्जी के लिए यह सातवां मौका होगा जब वह लोकसभा में बजट पेश करेंगे। मुखर्जी ऐसे दूसरे केंद्रीय वित्त मंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार बजट पेश किया है। सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रेकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। देसाई ने 1959-64 1967-70 और 1977 और 1979 में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे। 


बजट से पहले डीएमके ने दिखाए तेवर 
उधर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी के बाद यूपीए का अहम घटक दल डीएमके भी बजट सत्र में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है। आम बजट पेश हो रहा है और वित्त राज्य मंत्री पलिनी मणिकम संसद नहीं आ रहे हैं। डीएमके श्रीलंका में तमिल मुद्दे को लेकर सरकार से नाराज है। उधर पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने इस पर कहा कि उप चुनाव में व्यस्त होने के कारण वह बजट सेशन में नहीं आ पाए।  बजट में इस बार आपकी जेब पर कैंची चल चुकी है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विपक्ष के हंगामे के बीच संसद में टैक्स में तो मामूली छूट दी, लेकिन सर्विस टैक्स 2 बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका दे दिया है। प्रणव ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि उन्हें इकॉनमी में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह कड़े फैसले लेने का वक्त है और आखिर में उन्होंने यह दिखा भी दिया। इस बार अटैची में क्या-क्या लाए थे प्रणव मुखर्जी आइए आपको बताते हैं। 

कहां चली जेब पर कैंची 
सर्विस टैक्स 2 पर्सेंट बढ़ाः बजट में सर्विस टैक्स में 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब यह 10 से बढ़कर 12 पर्सेंट हो गया है। इससे बैंक ड्राफ्ट बनाना फोन बिल ,साइकल टीवी घड़ी बड़ी कारें कूरियर होटेल में खाना, हवाई सफर पार्लर सर्विस महंगी हो जाएगी। 

कहां मिली थोड़ी राहत 
टैक्स छूट का तोहफाः वित्त मंत्री ने आयकर छूट की सीमा दो लाख कर दी है। टैक्स स्लैब भी बदला गया है। अब यह कुछ इस तरह से होगा... 
दो लाख तक की आय - कोई टैक्स नहीं 
2 से पांच लाख पर- 10 पर्सेंट 
5 से 10 लाख पर- 20 पर्सेंट 
10 लाख से ऊपर- 30 पर्सेंट 
इस तरह 1.80 से 8 लाख तक कमाने वाले पुरुषों को सालाना अधिकतम 2 हजार का फायदा होगा। और 10 लाख या उससे अधिक कमाने वालों को अधिकतम 22 हजार 660 रुपये का फायदा होगा। 

शेयर बाजार के निवेशकों को तोहफा... 
10 लाख तक की आय वाले लोगों के लिए राजीव गांधी इक्विटी योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत शेयर बाजार में अधिकतम 50 हजार तक के निवेश पर 50 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इस योजना का लॉकिंग पीरियड 3 साल होगा। यानी अगर 50 हजार निवेश करते हैं तो 25 हजार पर टैक्स छूट मिलेगी। इससे 10 पर्सेंट टैक्स देने वालों को 2.5 से लेकर 7 हजार का फायदा होगा। इस योजना की घोषणा होते ही शेयर मार्केट में उछाल। 171 पर्सेंट उछला। 

सस्ते मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी 
25 लाख तक के मकान पर होम लोन पर छूट जारी रहेगी। इसके लिए 15 लाख तक के होम लोन पर 1 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही बिल्डर विदेश संस्थानों से कर्ज ले पाएंगे। 

ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र 
प्रणव ने बजट में ब्लैक धन का मुद्दा भी रखा। उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के मुद्दे पर सरकार दूसरे देशों से मदद लेगी सरकार। इसके साथ इसी सत्र में ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र लगाया जाएगा। 

सब्सिडी GDP की 2 रहेगी 
वित्त मंत्री का सब्सिडी घटाने पर जोर। उन्होंने कहा कुछ सब्सिडी गैर जरूरी है। सब्सिडी को जीडीपी का 2 पर्सेंट किया जाएगा। केरोसीन और घरेलू गैस की सब्सिडी सीधे लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसडी 2012 में लागू होगा। 

बजट में किसानों को मिला... 
कृषि बजट 18 पर्सेंट बढ़कर 20208 करोड़ का हुआ। कृषि कर्ज एक लाख करोड़ बढ़ाया गया है। वक्त पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 3 पर्सेंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड एटीएम में इस्तेमाल हो सकेगा। अनाजों के लिए अलग से गोदाम बनेंगे। 


बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार 
इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत विधवा और विकलांग मासिक पेंशन 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 7 पर्सेंट पर कर्ज मिलेगा। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मौत पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

प्रणव मुखर्जी के लिए यह सातवां मौका होगा जब वह लोकसभा में बजट पेश करेंगे। मुखर्जी ऐसे दूसरे केंद्रीय वित्त मंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार बजट पेश किया है। सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रेकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। देसाई ने 1959-64 1967-70 और 1977 और 1979 में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे। 


बजट से पहले डीएमके ने दिखाए तेवर 
उधर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी के बाद यूपीए का अहम घटक दल डीएमके भी बजट सत्र में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है। आम बजट पेश हो रहा है और वित्त राज्य मंत्री पलिनी मणिकम संसद नहीं आ रहे हैं। डीएमके श्रीलंका में तमिल मुद्दे को लेकर सरकार से नाराज है। उधर पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने इस पर कहा कि उप चुनाव में व्यस्त होने के कारण वह बजट सेशन में नहीं आ पाए।
click here

AIRTEL

click here