क्रिकेट विश्व कप की पहली सालगिरह को युवी ने अपने अंदाज में याद किया है। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर अपना वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। युवराज ने कहा, 'याद करें वानखेड़े में लहराते तिरंगे और 28 साल बाद भारतीय सपनों का साकार होना। इस जीत ने हम सबकी जिंदगी बदल दी। हम उम्मीदों पर खरे उतरे। खुद के, दोस्तों के और देश के भी। सचिन ने मुझसे कहा था, तुम तब सबसे अच्छा खेलोगे, जब टीम को सबसे अधिक जरूरत होगी।' टीम इंडिया ठीक एक साल पहले (दो अप्रैल 2011) विश्व चैंपियन बनी थी।
युवराज ने वीडियो मैसेज में कहा है, 'हमारे लिए विश्व कप जीतना इतिहास का बेहद खास पल था। सचिन के लिए तो और भी खास। मेरे लिए विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता था। मैंने खुद भी इतना अच्छा खेलने की उम्मीद नहीं की थी। मैं विश्व कप से पहले फॉर्म में नहीं था। मुश्किल वक्त में मैंने सचिन से बात की। और उनके सुझाव काम आए। जहीर (हम उन्हें जैक बुलाते हैं) ने भी मुझसे कहा था कि तुम इस विश्व कप में विशेष प्रदर्शन करने वाले हो। मेरी कलाई में चोट थी। लेकिन साथियों का भरोसा फिर भी कायम था।'
युवराज ने वीडियो मैसेज में कहा है, 'हमारे लिए विश्व कप जीतना इतिहास का बेहद खास पल था। सचिन के लिए तो और भी खास। मेरे लिए विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता था। मैंने खुद भी इतना अच्छा खेलने की उम्मीद नहीं की थी। मैं विश्व कप से पहले फॉर्म में नहीं था। मुश्किल वक्त में मैंने सचिन से बात की। और उनके सुझाव काम आए। जहीर (हम उन्हें जैक बुलाते हैं) ने भी मुझसे कहा था कि तुम इस विश्व कप में विशेष प्रदर्शन करने वाले हो। मेरी कलाई में चोट थी। लेकिन साथियों का भरोसा फिर भी कायम था।'

No comments:
Post a Comment