नई दिल्ली।दिल्ली से लंदन - टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में 10 घंटे के सफर के दौरान पूरेपरिवार को भूखा रहने के लिए कंस्यूमर फोरम ने जेट एयरवेज को दोषी ठहराया। अदालत नेएयरलाइंस पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
फ्लाइट में सिर्फ नॉनवेज सर्वकिया जा रहा था , जबकि प्रवीण शर्मा का परिवार शाकाहारी है। और साथ ही साथ , उनसे तीन बैगसाथ ले जाने की एवज में 6200 रुपये वसूले गए। कंस्यूमर फोरम ने इसे जेट एयरवेज की बहुतबड़ी लापरवाही बताया है।
28 मई 2010 को शर्मा ने पत्नी कविता , बेटी कनिका और बेटेप्रणव के साथ दिल्ली से सफर शुरू किया। टिकट पर लिखा था कि एक पैसेंजर अपने साथ दोबैग के अलावा एक हैंड बैग ले जा सकता है। जब वे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंचे , तो वहांकी अथॉरिटी ने उनके तीन बैग रोक दिए। अधिकारियों का कहना था कि अगर उन्हें ये बैग लेजाने है , तो इसके लिए उन्हें लगेज चार्ज देना होगा। अधिकारियों ने उनसे 6200 रुपयेवसूलकर बैग ले जाने की छूट दी। साथ ही , पूरे 10 घंटे के सफर के दौरान उन्हें खाने के लिए कुछ नहीं दिया गया , जबकिप्रवीण ने डिटेल भरते वक्त एयरलाइंस को बताया था कि उनका परिवार शाकाहारी है। एयरलाइंसने इसकी जानकारी आगे नहीं दी। इस वजह से फ्लाइट में शाकाहारी खाने का इंतजाम नहीं हो पाया। और उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा ।
|
अगर कोई बात जबान पर आकर अटक रही हो तो उसे यहाँ उगल दीजिये ... वो खबर बन जाएगी | फिर आपका दिल हल्का महसूस करेगा ....!!!!!!!!!!!!!!खबरनामा पर सदस्यता के लिए हमें मेल करे mani655106@gmail.com पर | !!!!!!!!!!!!!!!! या अपनी मेल आई डी नीचे लिखे बॉक्स में टाइप करे |
Monday, April 23, 2012
फ्लाइट में भूखा रखने पर 70 हजार का जुर्माना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment