बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक बार फिर वो कर दिखाया जिसे कोई नहीं सोच सकता। आमिर खान सोशल एक्टिवीटिज करने में हमेशा टॉप पर रहते हैं।इस बार आमिर का सोशल वर्क है रिक्शावाले के बेटे की शादी में शरीक होना।करीब ढाई साल पहले आमिर खान छद्म वेश में बनारस की यात्रा करने गए थे। तब वे अपनी मां के पूर्वजों के मकान की तलाश में बनारस के तेलिया नाला मोहल्ले में गए थे। उसी यात्रा में रिक्शाचालक रामलखन से उनकी मुलाकात हुई थी। रामलखन के रिक्शे से वे तीन दिन तक बनारस में घूमे थे। आखिरी दिन रामलखन ने उन्हें पहचान लिया था। यह पहचान बाद में दोस्ती में बदल गई थी।रामलखन ने बेहिचक अपने दोस्त को बेटे की शादी में आने का न्योता दिया। आमिर ने तब उनसे कहा था कि शूटिंग की व्यस्तता की वजह से वे नहीं आ पाएंगे, लेकिन आशीर्वाद का वीडियो जरूर भेज देंगे।रामलखन ने गत 14 अप्रैल को मुंबई आकर आमिर को शादी का न्योता दिया था।और इसके लिए आमिर ने अपनी सभी शूट्स कैंसल कर शादी में जाने का फैसला किया है।तभी तो इंडस्ट्री में आमिर को यारों का यार कहा जाता है।अगर कोई बात जबान पर आकर अटक रही हो तो उसे यहाँ उगल दीजिये ... वो खबर बन जाएगी | फिर आपका दिल हल्का महसूस करेगा ....!!!!!!!!!!!!!!खबरनामा पर सदस्यता के लिए हमें मेल करे mani655106@gmail.com पर | !!!!!!!!!!!!!!!! या अपनी मेल आई डी नीचे लिखे बॉक्स में टाइप करे |
Thursday, April 26, 2012
रिक्शा चालक के बेटे की शादी में गए आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक बार फिर वो कर दिखाया जिसे कोई नहीं सोच सकता। आमिर खान सोशल एक्टिवीटिज करने में हमेशा टॉप पर रहते हैं।इस बार आमिर का सोशल वर्क है रिक्शावाले के बेटे की शादी में शरीक होना।करीब ढाई साल पहले आमिर खान छद्म वेश में बनारस की यात्रा करने गए थे। तब वे अपनी मां के पूर्वजों के मकान की तलाश में बनारस के तेलिया नाला मोहल्ले में गए थे। उसी यात्रा में रिक्शाचालक रामलखन से उनकी मुलाकात हुई थी। रामलखन के रिक्शे से वे तीन दिन तक बनारस में घूमे थे। आखिरी दिन रामलखन ने उन्हें पहचान लिया था। यह पहचान बाद में दोस्ती में बदल गई थी।रामलखन ने बेहिचक अपने दोस्त को बेटे की शादी में आने का न्योता दिया। आमिर ने तब उनसे कहा था कि शूटिंग की व्यस्तता की वजह से वे नहीं आ पाएंगे, लेकिन आशीर्वाद का वीडियो जरूर भेज देंगे।रामलखन ने गत 14 अप्रैल को मुंबई आकर आमिर को शादी का न्योता दिया था।और इसके लिए आमिर ने अपनी सभी शूट्स कैंसल कर शादी में जाने का फैसला किया है।तभी तो इंडस्ट्री में आमिर को यारों का यार कहा जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment