click here

Thursday, April 19, 2012

मार्श को आउट देने पर भड़कीं प्रीति जिंटा, मैदान पर किया अंपायर से झगड़ा


 आईपीएल-5 में मैच के दौरान एक बार फिर मैदान पर झगड़ा हुआ है। कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। किंग्‍स इलेवन की टीम के बल्‍लेबाज शॉन मार्श को आउट दिए जाने से मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भड़क गईं। इससे पहले मुनफ पटेल ने अपांयर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए मैदान पर हंगामा किया था।
पीसीए स्‍टेडियम पर हुए बुधवार रात पहले बल्‍लेबाजी कर रही किंग्स इलेवन की पारी के 14वें ओवर में 33 रनों पर बैटिंग कर रहे मार्श को विवादित तरीके से आउट करार दिया गया। ब्रेट ली की फेंकी गई बाहर जाती एक गेंद मार्श के बल्‍ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला के पास गई जिसे उन्होंने कैच तो किया लेकिन दिखने मे ऐसा लग रहा था जैसे कैच होने के पहले गेंद जमीन को छू गई है।
इसके बाद अंपायर ने मार्श को आउट देने के पहले बिस्ला से पूछा। मार्श ने भी बिस्‍ला से पूछा तो उसने हां कर दी। बिस्‍ला की ‘हां’ पर यकीन करते हुए मार्श मैदान से बाहर चले गए। लेकिन रिप्‍ले देखने से ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंस कर गई है। अंपायर के इस फैसले से प्रीति जिंटा भी संतुष्‍ट नजर नहीं आईं। स्‍ट्रेटजिक टाइम आउट के दौरान वह मैदान पर उतर आईं और अंपायर से बहस करने लगीं। उस वक्‍त गिलक्रिस्‍ट के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया।
गिलक्रिस्‍ट और चावला ने टीम को हार से उबारने की पुरजोर कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके और आखिरकार पंजाब की टीम यह मैच कोलकाता से हार गई। इस मैच में पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन ने 7 विकेट पर 124 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता ने 2 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के बाद किंग्‍स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा और विपक्षी कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने खेल भावना का परिचय दिया। बॉलीवुड के ये दोनों सितारे एक दूसरे को गले लगाते दिखे।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here