click here

Thursday, April 26, 2012

रिक्शा चालक के बेटे की शादी में गए आमिर खान



बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक बार फिर वो कर दिखाया जिसे कोई नहीं सोच सकता। आमिर खान सोशल एक्टिवीटिज करने में हमेशा टॉप पर रहते हैं।इस बार आमिर का सोशल वर्क है रिक्शावाले के बेटे की शादी में शरीक होना।करीब ढाई साल पहले आमिर खान छद्म वेश में बनारस की यात्रा करने गए थे। तब वे अपनी मां के पूर्वजों के मकान की तलाश में बनारस के तेलिया नाला मोहल्ले में गए थे। उसी यात्रा में रिक्शाचालक रामलखन से उनकी मुलाकात हुई थी। रामलखन के रिक्शे से वे तीन दिन तक बनारस में घूमे थे। आखिरी दिन रामलखन ने उन्हें पहचान लिया था। यह पहचान बाद में दोस्ती में बदल गई थी।रामलखन ने बेहिचक अपने दोस्त को बेटे की शादी में आने का न्योता दिया। आमिर ने तब उनसे कहा था कि शूटिंग की व्यस्तता की वजह से वे नहीं आ पाएंगे, लेकिन आशीर्वाद का वीडियो जरूर भेज देंगे।रामलखन ने गत 14 अप्रैल को मुंबई आकर आमिर को शादी का न्योता दिया था।और इसके लिए आमिर ने अपनी सभी शूट्स कैंसल कर शादी में जाने का फैसला किया है।तभी तो इंडस्ट्री में आमिर को यारों का यार कहा जाता है।

Tuesday, April 24, 2012

Maruti Suzuki to invest Rs 2000 crore

Cearly  limited by the surging Indian automobile industry, leading car-maker Maruti Suzuki has decided to scale up its research and development (R&D) infrastructure in India.

The foundation stone of the upcoming research and development (R&D) centre, which is being set up on 600 acres land in the industrial modern township (IMT) in Rohtak, was laid on Monday.  MD and CEO of Maruti Suzuki India limited Shinzo Nakanishi said that the company was planning to pump in investment of Rs 2000 crore in setting up the R&D facilities.

A company official informed TOI that this is the second R&D of Suzuki centre, and first outside Japan which is being set up in India obviously given the volume and future of the market.the official said-"We are selling around 12 lacs cars annually which are likely to reach 20 lacs by 2015. As per the market trends and experts opinion the market is expected to touch 40 lacs figure in next three years of which we hope that half will be Maruti Suzuki's share", 

Monday, April 23, 2012

फ्लाइट में भूखा रखने पर 70 हजार का जुर्माना




नई दिल्ली।दिल्ली से लंदन टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में 10 घंटे के सफर के दौरान पूरेपरिवार को भूखा रहने के लिए कंस्यूमर फोरम ने जेट एयरवेज को दोषी ठहराया। अदालत नेएयरलाइंस पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
 फ्लाइट में सिर्फ नॉनवेज सर्वकिया जा रहा था जबकि प्रवीण शर्मा का परिवार शाकाहारी है। और साथ ही साथ उनसे तीन बैगसाथ ले जाने की एवज में 6200 रुपये वसूले गए। कंस्यूमर फोरम ने इसे जेट एयरवेज की बहुतबड़ी लापरवाही बताया है। 

 28 मई 2010 को शर्मा ने पत्नी कविता बेटी कनिका और बेटेप्रणव के साथ दिल्ली से सफर शुरू किया। टिकट पर लिखा था कि एक पैसेंजर अपने साथ दोबैग के अलावा एक हैंड बैग ले जा सकता है। जब वे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहांकी अथॉरिटी ने उनके तीन बैग रोक दिए। अधिकारियों का कहना था कि अगर उन्हें ये बैग लेजाने है तो इसके लिए उन्हें लगेज चार्ज देना होगा। अधिकारियों ने उनसे 6200 रुपयेवसूलकर बैग ले जाने की छूट दी। साथ ही पूरे 10 घंटे के सफर के दौरान उन्हें खाने के लिए कुछ नहीं दिया गया जबकिप्रवीण ने डिटेल भरते वक्त एयरलाइंस को बताया था कि उनका परिवार शाकाहारी है। एयरलाइंसने इसकी जानकारी आगे नहीं दी। इस वजह से फ्लाइट में शाकाहारी खाने का इंतजाम नहीं हो पाया। और उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा ।

Thursday, April 19, 2012

मार्श को आउट देने पर भड़कीं प्रीति जिंटा, मैदान पर किया अंपायर से झगड़ा


 आईपीएल-5 में मैच के दौरान एक बार फिर मैदान पर झगड़ा हुआ है। कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। किंग्‍स इलेवन की टीम के बल्‍लेबाज शॉन मार्श को आउट दिए जाने से मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भड़क गईं। इससे पहले मुनफ पटेल ने अपांयर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए मैदान पर हंगामा किया था।
पीसीए स्‍टेडियम पर हुए बुधवार रात पहले बल्‍लेबाजी कर रही किंग्स इलेवन की पारी के 14वें ओवर में 33 रनों पर बैटिंग कर रहे मार्श को विवादित तरीके से आउट करार दिया गया। ब्रेट ली की फेंकी गई बाहर जाती एक गेंद मार्श के बल्‍ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला के पास गई जिसे उन्होंने कैच तो किया लेकिन दिखने मे ऐसा लग रहा था जैसे कैच होने के पहले गेंद जमीन को छू गई है।
इसके बाद अंपायर ने मार्श को आउट देने के पहले बिस्ला से पूछा। मार्श ने भी बिस्‍ला से पूछा तो उसने हां कर दी। बिस्‍ला की ‘हां’ पर यकीन करते हुए मार्श मैदान से बाहर चले गए। लेकिन रिप्‍ले देखने से ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंस कर गई है। अंपायर के इस फैसले से प्रीति जिंटा भी संतुष्‍ट नजर नहीं आईं। स्‍ट्रेटजिक टाइम आउट के दौरान वह मैदान पर उतर आईं और अंपायर से बहस करने लगीं। उस वक्‍त गिलक्रिस्‍ट के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया।
गिलक्रिस्‍ट और चावला ने टीम को हार से उबारने की पुरजोर कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके और आखिरकार पंजाब की टीम यह मैच कोलकाता से हार गई। इस मैच में पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन ने 7 विकेट पर 124 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता ने 2 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के बाद किंग्‍स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा और विपक्षी कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने खेल भावना का परिचय दिया। बॉलीवुड के ये दोनों सितारे एक दूसरे को गले लगाते दिखे।

Wednesday, April 18, 2012

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

   
eÅ ds fpjS;kdksV esa ?kj esa ?kqls cnek’kksa ds lkFk yxHkx ikap ?kaVs pyh eqBHksM+ esa vkf[kjdkj dke;kch iqfyl dks gh feyhA iqfyl us /khjt flag vkSj fodkl flag uke ds nksusa cnek’kksa dks ekj fxjk;k Atcfd baLisDVj xksfoUn flag ‘kghn gks x;sA
eÅ ds fpjS;kdksV ds Fkkuk {ks= ds efFk;k xkao esa cnek’kksa us viuk dgj cjikrs gq;s ,d ?kj esa ?kqldj igys rks ifjokj ds iakp lnL;ksa dks c/kh cuk;k A mlds ckn ?kj ds eqf[k;k dks xksyh ekjdj gR;k dj nh Abldh lwpuk feyrs gh iqfyl ekSads ij igqap x;h Aiqfyl us Qk;fjax dh tcko esa cnek’kksa us Hkh iqfyl ij Qk;fjax dhA cnek’kksa dh Qk;fjax dk tcko nsrs gq;s baLisDVj xksfoUn flag ‘kghn gks x;s A
cnek’kksa dh iqfyl ij rkcM+rksM+ Qk;fjax ns[k Hkkjh ek=k esa iqfyl cy igqap x;kAysfdu cnek’k ml ?kj ds pkjks lnL;ksa dks ca/kh cukdj iqfyl ij  Qk;fjax dj jgs FksA ftlls iqfyl dk ,d toku ?kk;y gks x;kAiqfyl vkSj cnek’kksa dh eqBHksM+ dks ns[krs gq;s ogka ij Hkkjh ek=k esa dekaMks vkSj ih,lh ds tokuksa dks Hkstk x;kA ckn esa ,Mhth yk¡ ,aM vkMZj txeksgu ;kno us vkbZth vkSj MhvkbZth dks Hkh ekSds ij Hkstk A eqBHksM+ pyrs&pyrs ‘kke gks pqdh Fkh Aiqfyl us lpZ ykbVksa dk bartke Hkh dj fy;k Fkk Aysfdu blh chp iqfyl dh xksyh ls igys rks xksj[kiqj dk bukeh cnek’k fodkl ekjk x;k vkSj ckn esa /khjt dks Hkh ikap ?kaVs pyh eqBHksM+ esa ekj fxjk;kA


Sunday, April 1, 2012

सचिन और जहीर की सलाह ने मुझे विश्वकप में चेम्पियन बनाया था ;युवराज

क्रिकेट विश्व कप की पहली सालगिरह को युवी ने अपने अंदाज में याद किया है। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर अपना वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। युवराज ने कहा, 'याद करें वानखेड़े में लहराते तिरंगे और 28 साल बाद भारतीय सपनों का साकार होना। इस जीत ने हम सबकी जिंदगी बदल दी। हम उम्मीदों पर खरे उतरे। खुद के, दोस्तों के और देश के भी। सचिन ने मुझसे कहा था, तुम तब सबसे अच्छा खेलोगे, जब टीम को सबसे अधिक जरूरत होगी।' टीम इंडिया ठीक एक साल पहले (दो अप्रैल 2011) विश्व चैंपियन बनी थी।
 
युवराज ने वीडियो मैसेज में कहा है, 'हमारे लिए विश्व कप जीतना इतिहास का बेहद खास पल था। सचिन के लिए तो और भी खास। मेरे लिए विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता था। मैंने खुद भी इतना अच्छा खेलने की उम्मीद नहीं की थी। मैं विश्व कप से पहले फॉर्म में नहीं था। मुश्किल वक्त में मैंने सचिन से बात की। और उनके सुझाव काम आए। जहीर (हम उन्हें जैक बुलाते हैं) ने भी मुझसे कहा था कि तुम इस विश्व कप में विशेष प्रदर्शन करने वाले हो। मेरी कलाई में चोट थी। लेकिन साथियों का भरोसा फिर भी कायम था।'
click here

AIRTEL

click here