भंवरी देवी अपहरण मामले में र कांग्रेस विधायक मलखान सिंह को पहले तो गिरफ्तार किया | फिर पार्टी से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चन्द्रभान ने अपहरण नर्स भंवरी देवी मामले में कांग्रेस विधायक मलखान सिंह को पार्टी से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
सत्येन्द्रसिंह राघव पार्टी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.|
गौरतलब है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरों ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में कांग्रेश विधायक मलखान सिंह
को कल ही गिरफ्तार किया गया था |. मलखान सिंह को 28 दिसम्बर तक सीबीआई अपने रिमाण्ड पर रखेगी ,और लगातार उनसे पूछताछ करती रहेगी|
No comments:
Post a Comment