जोधपुर।। राजस्थान में कांग्रेस के बर्खास्त मंत्री महिपाल मेदरणा के लापता नर्स भंवरी देवी से अंतरंग संबंधों को जगजाहिर करने वाली सीडी एक न्यूज चैनल पर सार्वजनिक हो गई। गुरुवार को सीबीआई की साढ़े सात घंटे की पूछताछ में भी मेदरणा ने भंवरी से अवैध संबंध की बात कबूल कर ली है। सीबीआई ने सार्वजनिक हुई सीडी की पुष्टि की और कहा कि यह वही सीडी है, जो उसके पास भी है। सीडी में भंवरी और मदेरणा को अंतरंग स्थिति में दिखाया गया है। रिश्ते कबूलने के बावजूद भंवरी के अपहरण की बात से मदेरणा इनकार कर रहे हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी को सबूत हाथ लगे तो मदेरणा गिरफ्तार भी हो सकते हैं। मदेरणा के बाद सीबीआई अब उनकी पत्नी लीला और विधायक मलखान सिंह से भी पूछताछ कर सकती है। सीबीआई शुक्रवार को ही हाई कोर्ट में भंवरी केस की स्टे्टस रिपोर्ट भी फाइल करेगी। सीबीआई कोर्ट को यह बताएगी कि इस मामले में कहां तक प्रगति हुई है। कोर्ट भंवरी के पति अमरचंद की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करेगी। भंवरी देवी 1 सितंबर से लापता है। भंवरी देवी जिंदा है या उसकी हत्या कर दी गई है, सीबीआई इसका भी खुलासा कर सकती है। साथ ही सीबीआई पूर्व मंत्री से मिली जानकारी को भी कोर्ट में पेश कर सकती है।

No comments:
Post a Comment