click here

Thursday, November 3, 2011

मुंबई में नौसेना की इमारत में भयंकर आग लगी

मुंबई।। दक्षिण मुंबई में स्थित नैवल डॉकयॉर्ड की एक इमारत में गुरुवार शाम को भयंकर आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे डॉकयॉर्ड के एलिफेंट गेट के पास बनी प्रशासनिक इमारत में आग लगी। 

हालांकि, आग में कोई भी घायल नहीं हुआ है। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही आईएनएस शिक्रा और डॉकयॉर्ड के फायर टेंडर के साथ मुंबई फायर ब्रिगेड से 6 जंबो वॉटर टैंकर और 16 फायर इंजिन आग बुझाने के लिए भेजे गए। आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड ने कुछ और वॉटर टैंकरों को बुलाया। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई थी। 

डिफेंस के पीआरओ नरेंद विसपुते ने बताया कि, 'इमारत का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी का बना हुआ था, इस वजह से आग तेजी से फैली और पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।' उन्होंने किसी भी तरह के साजिश से इनकार किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई। 

आग के चलते इमारत की पहली मंजिल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। माना जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी, इमारत में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी काम खत्म कर बाहर निकल चुके थे। इस वजह से कई लोगों की जान बच गई लेकिन इमारत में रखे कई कागजात पूरी तरह जलकर खाक हो गए। 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here