click here

Saturday, November 12, 2011

पकिस्तान फौज का शांति पर्किर्या का समर्थन ; मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में पाक सेना का समर्थन प्राप्त है.
हालांकि मनमोहन सिंह ने कहा कि दोबारा बहाल हुई शांति प्रक्रिया को लेकर वे बेहद आशावादी हैं, लेकिन अगर मुंबई हमलों की तरह कोई दूसरा 'जघन्य' हमला हुआ तब इस प्रक्रिया को 'धक्का' लग सकता है.
उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी से इस बात पर चर्चा की थी कि क्या शांति प्रक्रिया को पाकिस्तानी सेना का समर्थन प्राप्त है. मुझे यही लगा की हाँ, ऐसा ही है."
मालदीव में ख़त्म हुए सार्क सम्मेलान में भाग लेने के बाद शनिवार को मनमोहन सिंह दिल्ली वापस लौट आए और उन्होंने अपने साथ लौटे पत्रकारों से लंबी बातचीत की.

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here