click here

Saturday, November 12, 2011

वरुण गांधी के काफिले पर फेंके गए जूते-चप्पल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को नाराज कार्यकर्ताओं ने पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी के काफिले पर जूते-चप्पल फेंके और काले झंडे दिखाये.
सूत्रों के अनुसार वरुण बरेली की नवाबगंज तहसील में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, तभी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शिरकत का आग्रह करने लगे लेकिन सांसद ने इंकार कर दिया जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने वरुण के काफिले पर जूते-चप्पल फेंके और काले झंडे लहराए.
नवाबगंज नगर पालिका के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि उन्होंने वरुण से विकास कार्यो के लोकार्पण कराने की तैयारी की थी. गुरु गोविंद सिंह पार्क और नाग पंचमी मेला चौक के लोकार्पण का कार्यक्रम वरुण की सहमति से तय किया गया था, इसलिए कार्यक्रम स्थलों पर शिलाओं पर उनका नाम भी लिखवाया गया था.
उन्‍होंने बताया कि वरुण नवाबगंज पहुंचे लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया. इससे कार्यकर्ता उग्र हो उठे और सांसद का काफिला रोककर उस पर जूते-चप्पल फेंके.

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here