
फिल्मकार प्रकाश झा की आने वाली फिल्म 'आरक्षण' के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित होना था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतिम समय में इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी । इस वजह से प्रकाश झा काफी परेशान और हतप्रभ हैं। उनका कहना है कि यदि लोगों को उनकी फिल्म से कोई परेशानी है तो उन्हें इस पर उनसे सीधे चर्चा करनी चाहिए।
झा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, "मैं हतप्रभ हूं कि कार्यक्रम के लिए दी गई इजाजत अंतिम समय में रद्द कर दी गई। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि लोगों को मेरी फिल्म से किस तरह की परेशानी है। किसी ने फिल्म नहीं देखी है और यदि इसके बाद भी उन्हें फिल्म के प्रचार दृश्यों को लेकर कोई परेशानी है तो वे ये बात मेरे सामने क्यों नहीं उठाते।"
No comments:
Post a Comment