click here

Friday, August 5, 2011

पाकिस्तान है दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक देश


दुनिया में आतंकवादी घटनाओं में 15 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है और पाकिस्तान विश्व में दूसरे नम्बर की सबसे खतरनाक देश है तथा भारत इस तालिका में 16 वें पायदान पर है।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित 'मैपलक्रोफ्ट' नामक संगठन के जारी एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि सोमालिया दुनिया का ऐसा देश है, जहां पर आतंकवादी हमला होने की सबसे ज्यादा संभावना है।

पाकिस्तान का नम्बर इसके बाद है और फिर इसमें इराक (3), अफगानिस्तान (4) और संसार के नक्शे पर हाल ही में उभरे दक्षिणी सूडान को रखा गया है। 'एक्सट्रीम रिस्क' नाम की इस सूची में गत पिछले साल भी टॉप चार देश यही थे।

इस सर्वेक्षण में अप्रैल 2010 से मार्च 2011 की घटनाओं को आधार बनाया गया है और जून 2009 से जून 2010 भी अवधि की कुछ घटनाओं को भी शामिल किया गया है।

इस सूची में यूरोपीय देशों में सबसे पहले यूनान को रखा गया है1 यूनान को 27 वां स्थान दिया गया जबकि वामहिंसा से जूझ रहे इस देश का स्थान पिछली सूची में 24वां था। कुल 198 देशों की इस तालिका में ब्रिटेन (38), फ्रांस 45. और नार्वे को 112 वां स्थान दिया गया है।
(वार्ता)

सर्वेक्षण में कहा गया है कि विश्व में पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 11.954 आतंकवादी घटनाएं हुई है, जबकि इन हमलों में मरने वालों की संख्या सात प्रतिशत घटकर 14.478 हो गई है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here