ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक ओर तो पतवारी के किसानों के साथ समझौते का एलान किया है, वहीं इलाके में इसके खिलाफ अब आवाजें भी उठने लगी हैं.
समझौते से असहमत किसान आज बादलपुर में महापंचायत करेंगे, जहां जिले के कई गाँवों के लोग पहुंचनेवाले हैं. नाराज किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने मुट्ठी भर किसानो की समिति बनाकर कर भले ही समझौता कर लिया है लेकिन जमीन उनकी है और वो किसी कीमत पर नहीं देंगे. किसानों को कोर्ट के फैसले का भी इंतजार है.
इस बीच, किसानों की जमीन का मुआवजा 850 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रति वर्ग मीटर किया जाएगा. इसी तरह विकसित जमीन में किसानों का हिस्सा 6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी किया जा रहा है. आबादी वाली जमीन से अधिग्रहण भी हटाया जाएगा.
अथॉरिटी ने ये वादा भी किया है कि भूमिहीनों को 40 मीटर के प्लॉट दिए जाएंगे. उस जमीन पर खोले जानेवाले स्कूल-कॉलेजों में गरीब बच्चों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. अथॉरिटी ने गांव में स्पोर्ट्स सेंटर और आईटीआई खोलने का भी वादा किया है.

No comments:
Post a Comment