सऊदी अरब की एक अदालत ने ‘लेडी अल कायदा’ नाम से प्रसिद्ध एक महिला को 15 साल कैद की सजा सुनाई है। उस पर कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। रियाद की एक विशेष क्रिमिनल कोर्ट ने शनिवार को 37 साल की हैला अल कसीर को विभिन्न आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर 15 साल कैद की सजा सुनाई। अदालत में कसीर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार किया है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने रिहाई के 15 सालों बाद तक भी उसके विदेश जाने पर भी रोक लगाई है। अदालत ने उसे आतंकवादियों को पनाह देने, आतंकवादी हमलों के लिए लोगों को भड़काने और बिना लाइसेंस के हथियार रखने के मामले में दोषी पाया है। इसके अलावा उस पर करीब एक करोड़ रुपये इकट्ठा करने और उसे यमन में अल कायदा की मदद के लिए भेजने का भी आरोप था। वह यमन और अफगानिस्तान में अल कायदा के आतंकवादियों के साथ भी संपर्क में थी।
एजेंसी
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने रिहाई के 15 सालों बाद तक भी उसके विदेश जाने पर भी रोक लगाई है। अदालत ने उसे आतंकवादियों को पनाह देने, आतंकवादी हमलों के लिए लोगों को भड़काने और बिना लाइसेंस के हथियार रखने के मामले में दोषी पाया है। इसके अलावा उस पर करीब एक करोड़ रुपये इकट्ठा करने और उसे यमन में अल कायदा की मदद के लिए भेजने का भी आरोप था। वह यमन और अफगानिस्तान में अल कायदा के आतंकवादियों के साथ भी संपर्क में थी।
एजेंसी
No comments:
Post a Comment