click here

Monday, October 31, 2011

आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर यूपी में करेंगे भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा


नई दिल्ली:   बाबा रामदेव और  अन्ना हजारे के बाद अब आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। श्री श्री अपने आंदोलन की शुरूआत उत्तरप्रदेश से करेंगे, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

सूत्रों के मुताबिक श्री श्री अगले महीने से यूपी में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इलाकों की यात्रा कर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करेंगे। यात्रा के दौरान श्री श्री 7 से नवंबर से 10 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में सात जगहों का दौरा करेंगे जिनमें जौनपुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, अमेठी, सोनभद्रा, चंदौली और कानपुर शहर शामिल हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि ए प्लान के तहत संघ ने बाबा रामदेव को उतारा, बी प्लान के अन्ना को उतारा अब प्लान सी के तहत आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आंदोलन करेंगे। दिग्विजय सिंह ने श्री श्री को भाजपा और संघ का एजेंट बताया था। उन्होंने श्री श्री रविशंकर को संघ से दूर रहने की सलाह दी थी।
(एजेंसी)

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here