click here

Thursday, October 20, 2011

लीबिया का पूर्व तानाशाह कर्नल गद्दाफी ढेर

दुनिया के गिने-चुने तानाशाहों में शुमार कर्नल मुअम्‍मर गद्दाफी की मुठभेड़ में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक गद्दाफी की मौत लीबिया में उनके गृहनगर सिर्त में हुई.
इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि गद्दाफी के दोनों पैरों में गोलियां लगने के बाद उन्‍हें गिरफ्तार किया गया. इसके बाद अल-जजीरा ने गद्दाफी के मारे जाने की पुष्टि कर दी. उनके गृहनगर सिर्त पर पूरी तरह से विद्रोहियों का कब्‍जा हो चुका है.
लीबिया के पूर्व तानाशाह को आखिरकार विद्रोही सेना ने लंबे संघर्ष के बाद मार गिराया गया. इस तरह से 1969 से लीबिया की सत्ता पर काबिज रहने वाले तानाशाह गद्दाफी का अंत हो गया. त्रिपोली और सिर्ते शहर में राष्ट्रीय गान गाए जा रहे हैं. वहां अभी भी चारों ओर गोलियां चल रही हैं.

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here