click here

Sunday, October 16, 2011

भ्रस्टाचारियो का सत्र जेल से ........?

(सुशील कुमार सिंह )

जब ये नेता सेंध  लगा कर देश के खजाने  को खाली करते है तब इन की तबियत खराब क्यों नहीं होती, पकडे जाने पर इन की एक दम तबियत ख़राब हो जाती है | सब भ्रष्टाचारी जब तिहाड़  जेल में बंद हो जायेगे तो नयी पार्टी बनेगी जिसका नाम होगा भ्रष्टाचारी पार्टी और इन का शीतकालीन  सत्र जेल से ही चलेगा और बहस में मुद्दा होगा कि किस तरह से देश का खजाना खाली  करना, है लेकिन हमें क्या करना है, जरा सोचिये  ये क्या इन की सात पुस्ते भी जीत कर लोक सभा या राज्य सभा या बिधायक न बने हमें ये  संकल्प लेना होगा (कहते है दिखावो पर न जाओ अपनी अक्ल लगाओ ) ......                

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here