click here

Friday, October 21, 2011

आयकर विभाग ने केजरीवाल को भेजा नोटिस

अरविन्द केजरीवाल

नई दिल्ली। अन्ना टीम पर एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है , किरण बेदी के बाद इस बार निशाना लगा है इनके प्रमुख सहयोगी अरविन्द केजरीवाल पर  । आयकर विभाग ने अन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल कोएक बार फिर नोटिस भेजा है। यह नोटिस बकाया रूपए को लेकर भेजा गया है। नोटिस में केजरीवाल से 27 अक्टूबर तक 9.5 लाख रूपए चुकाने को कहा गया है। केजरीवाल को इससे पहले भी आयकर विभाग का नोटिस भेजा जा चुका है।

तब केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। इसलिए भुगतान की राशि माफ कर दी जाए लेकिन आयकर विभाग ने केजरीवाल का अनुरोध ठुकराते हुए उनको फिर से नोटिस भेजा है। आयकर विभाग के मुताबिक केजरीवाल अब भी आईआरएस के मुलाज़िम हैं और 2006 में दिए गए उनके इस्तीफ़े को विभाग ने मंज़ूर नहीं किया है।

सितबंर वाले नोटिस में कहा गया था कि जब तक वह विभाग की बाकाए राशि को जमा नहीं करते हैं उनका इस्तीफ़ा नामंज़ूर समझा जाएगा। आपको बता दें कि 2006 में केजरीवाल ने आईआरएस से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन विभाग का कहना है कि उन्होंने स्टडी लिव ली थी और उस दौरान अपनी तनख्वाह भी ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने अनुबंध को तोड़ते हुए नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया था, ऐसे में स्टडी लिव के दौरान उन्होंने जो रकम ली थी उसे लौटाना होगा।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here