
लीबिया के अंतरिम प्रशासन (एनटीसी)के अधिकारियों ने कहा है कि कर्नल गद्दाफ़ी के शव को अज्ञात जगह पर दफ़ना दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गद्दाफ़ी के कुछ रिश्तेदार और अधिकारी इस दौरान मौजूद थे. इससे पहले सोमवार तक गद्दाफ़ी का शव मिसराता में एक कोल्ड स्टोरेज में रखा गया था.
कर्नल गद्दाफ़ी का परिवार चाहता था कि उन्हें सिर्त के पास दफ़नाया जाए लेकिन अधिकारियों ने उन्हें गुप्त रूप से दफ़नाने को तरजीह दी है.
No comments:
Post a Comment