click here

Sunday, October 30, 2011

हां, अन्ना के आंदोलन को आरएसएस का समर्थन था : बाबा रामदेव

नई दिल्ली। लगातार कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि अन्ना हजारे के आंदोलन को आरएसएस और भाजपा का समर्थन था। लेकिन अन्ना और उनकी टीम की ओर से लगातार इस आरोप को खारिज किया जा रहा है। लेकिन हमेशा अन्ना हजारे के आंदोलन का गुणगान करने वाले योग गुरू बाबा रामदेव ने भी इस बात का समर्थन करके कि, अन्ना आंदोलन को आरएसएस का समर्थन मिला था, एक नयी बहस को जन्म दे दिया है। बाबा रामदेव ने यह बात एक टीवी न्यूज चैनल पर साक्षात्कार देते हुए कही।

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि इसी बात पर उन्हें अन्ना आंदोलन पर गुस्सा आया और उन्होंने उनके आंदोलन से खुद को अलग कर लिया। रामदेव ने कहा कि यदि अन्ना कहते हैं कि संघ के कार्यकर्ता उनके यहां नहीं थे तो यह ईमानदारी नहीं है। मैं संघ को राष्ट्रवादी संगठन मानता हूं।

मैं संघ की शाखा में नहीं गया पर मेरे आंदोलन में शामिल लोगों में काफी लोग संघ के थे। संघ के कई लोग भी उनसे मिलने आते हैं। लेकिन वह इस बात को मानते भी है।

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से लगातार अन्ना के समर्थन में बात कही जाती हैं जिसके लिए सरकार ने यह राग अलापना शुरू कर दिया है कि आरएसएस, अन्ना को समर्थन कर रही है। हालांकि बाबा रामदेव के समर्थन को भी कांग्रेस ने आरएसएस से प्रेरित बताया था। तब बाबा रामदेव ने इस बात से इंकार किया था।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here