click here

Sunday, October 30, 2011

कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों की जमानत पर सुनवाई आज


2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में पिछले काफी दिनों से जेल में रह रहे कॉरपोरेट दिग्गजों की जमानत पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा। सीबीआई पहले ही कह चुकी है कि वह जमानत का विरोध करेगी।

जिन कॉरपोरेट दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है वे हैं युनिटेक वायरलेस के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा, स्वान टेलीकाम के निदेशक विनोद गोयनका और रिलायंस एडीएजी के कार्यकारियों हरि नायर, गौतम दोषी एवं सुरेन्द्र पिपारा।उल्लेखनीय है कि निचली अदालत में सीबीआई ने 2जी घोटाले में द्रमुक सांसद कनिमोझी एवं चार अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर आपत्ति नहीं की थी, लेकिन वह उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों की जमानत की अर्जियों का सुप्रीम कोर्ट में विरोध करेगी।इससे पहले, जांच एजेन्सी ने 24 अक्टूबर को सीबीआई की विशेष अदालत में कनिमोझी, कलेंग्नर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, कुसेगांव फ्रूटस के आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल और फिल्म निर्माता करीम मोरानी की जमानत याचिकाओं पर आपत्ति नहीं जताई थी।हालांकि, जांच एजेंसी ने निचली अदालत में स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद बलवा और ए राजा के पूर्व निजी सचिव आरके चंदोलिया की जमानत याचिका का विरोध किया था।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here