click here

Sunday, October 30, 2011

भारत की जमीन पर कब्‍जा कर सकता है चीन

नई  दिल्‍ली. पाकिस्‍तान ने जिस तरह कारगिल में घुसपैठ कर भारत के साथ युद्ध किया, उसी तरह की हरकत 'भारत को सबक सिखाने के लिए' चीन भी कर सकता है। यह चेतावनी रणनीतिक मामलों का थिंक टैंक माने जाने वाले संस्‍थान इंस्‍टीट्यूट फॉर डिफेंस स्‍टडीज एंड एनालिसिस (आईडीएसए) ने दी है।

आईडीएसए ने 'ए कंसिडरेशन ऑफ साइनो इंडियन कॉनफ्लिक्‍ट' शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें उन परिस्थितियों का जिक्र किया गया है, जिनके चलते भारत और चीन के बीच संघर्ष की स्थिति बन सकती है। रिपोर्ट के लेखक अली अहमद ने लिखा है कि कारगिल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। चीन का मकसद भारत को सबक सिखाना हो सकता है। वह भारत के सामने अपनी श्रेष्‍ठता भी साबित करना चाह सकता है। चीन लगातार अपनी ताकत में विस्‍तार कर रहा है और वह इसे भारत को जताना चाह सकता है।

1999 में कारगिल में पाकिस्‍तानी सेना ने घुसपैठ कर ली थी, जिन्‍हें खदेड़ने के लिए भारत को सैनिक ताकत का इस्‍तेमाल करना पड़ा था और दोनों देशों की सेनाओं के बीच युद्ध हुआ था।

आईडीएसए की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन भारत के किसी भूभाग पर कब्‍जा भी कर सकता है। वह अरुणाचल प्रदेश के तवांग जैसे किसी इलाके पर अपना कब्‍जा जमा सकता है। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि भारत चीन की ऐसी हरकतों का जवाब देने के लिए लगातार ज्‍यादा तैयार हो रहा है। 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here