लापता एएनएम भंवरी देवी के गुजरात में होने की खबर है। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन के भी गुजरात में छिपे होने की बात कही जा रही है। आ रही खबरों के मुताबिक दोनों की तलाश में जोधपुर पुलिस गुजरात पहुंची है। मीडिया में आ रही रिपोर्टो के अनुसार गुजरात में कई स्थानों पर दबिश दी गई है। इससे पहले भंवरी देवी के अपहरण मामले में हरियाणा में एक ब़डे नेता के घर बंधक होने की खबर आई थी।
इस संबंध में जोधपुर के आईजी उमेश मिश्रा को एक पत्र मिला था, जिसमें इस बात का दावा किया गया था कि भंवरी देवी जिंदा है। पत्र लिखने वाले ने खुद को भंवरी देवी के अपहरण की साजिश रचने वाले का काफी निकट होने की बात कही थी। पत्र में कहा इस बात का जिR किया गया था कि भंवरी देवी को जोधपुर से अगवा करने के बाद नागौर भेजा गया था। बाद में उसे हरियाणा ले जाया गया।
इस संबंध में जोधपुर के आईजी उमेश मिश्रा को एक पत्र मिला था, जिसमें इस बात का दावा किया गया था कि भंवरी देवी जिंदा है। पत्र लिखने वाले ने खुद को भंवरी देवी के अपहरण की साजिश रचने वाले का काफी निकट होने की बात कही थी। पत्र में कहा इस बात का जिR किया गया था कि भंवरी देवी को जोधपुर से अगवा करने के बाद नागौर भेजा गया था। बाद में उसे हरियाणा ले जाया गया।

No comments:
Post a Comment