इस्लामाबाद। आतंकवाद को लेकर अमरीका ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि पाकिस्तान इसलिए बगल में सांप छिपाकर नहीं रख सकता कि वे पड़ोसियों को डसते रहें। पाकिस्तानी विदेश मंत्री हीना खार के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में हिलेरी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अफगान आतंकियों को अपने देश में सुरक्षित ठिकाना देने से बाज आए।
हिलेरी ने कहा कि अफगानिस्तान की सेना तथा वहां तैनात अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल के जवान अफगानिस्तान से आतंकी गतिविधियां चला रहे आतंकियों पर शिकंजा कस रहे हैं। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार उसकी सरजमीं पर सुरक्षित पनाह लेने की आस में वहां से भाग कर आने वाले आतंकियों को शरण देने से इंकार करे। पाकिस्तान को तालिबान को बातचीत के लिए तैयार करने के लिए अच्छी भावना से प्रोत्साहित करना चाहिए। दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिरता के लिए पाकिस्तान का मजबूत रहना जरूरी है।
हिलेरी ने कहा कि अफगानिस्तान की सेना तथा वहां तैनात अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल के जवान अफगानिस्तान से आतंकी गतिविधियां चला रहे आतंकियों पर शिकंजा कस रहे हैं। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार उसकी सरजमीं पर सुरक्षित पनाह लेने की आस में वहां से भाग कर आने वाले आतंकियों को शरण देने से इंकार करे। पाकिस्तान को तालिबान को बातचीत के लिए तैयार करने के लिए अच्छी भावना से प्रोत्साहित करना चाहिए। दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिरता के लिए पाकिस्तान का मजबूत रहना जरूरी है।

No comments:
Post a Comment