click here

Saturday, October 22, 2011

प्रकर्ति,का सबसे बड़ा सच

इस संसार ,बल्कि प्रकर्ति की सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि इस संसार में सारे जीवों और श्रष्टि और ब्रह्माण्ड को बनाने वाला, और पैदा करने वाला और उसका प्रबंध करने वाला केवल और केवल एक अकेला स्वामी है !बह अपनी ज़ात ,गुर और अधिकारों में अकेला है!दुनिया को बनाने ,चलाने,मारने और जिलाने में उसका कोई साझी नहीं वह एक ऐसी शक्ति है जो हर जगह मोजूद है !हर एक कि सुनता है हर एक को देखता है !सारे संसार में एक पत्ता भी उसकी आग्ग्या के बिना हिल भी नहीं सकता है !हर मनुष्य की आत्मा उसकी गवाही देती है,चाहे वह किसी भी धरम का मानने वाला हो और चाहे वह मूर्ति का पुजारी ही कियों न हो मगर अंदर से वह विश्वास रखता है कई पैदा करने वाला ,पालने वाला ,पालनहार और असली मालिक तो केवल वही एक है !इंसान कई बुद्धि में भी इसके अलावा और कोई बात नहीं आती कि सारे संसार का स्वामी एक है !

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here