click here

Tuesday, October 11, 2011

आज अन्‍ना की 'पोल' खोलेंगे दिग्विजय सिंह ?




कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह आज टीम अन्‍ना की 'पोल' खोलने वाले हैं। उनका कहना है कि वह बुधवार को ऐसा सुबूत पेश करेंगे, जिससे साबित हो जाएगा कि अन्‍ना हजारे के आंदोलन को आरएसएस का समर्थन था।


सिंह ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि उनके पास अन्‍ना के आंदोलन को संघ की ओर से समर्थन दिए जाने के सुबूत हैं, जिसे वह बुधवार को सामने लाएंगे। टीम अन्‍ना लगातार इस बात से इनकार करती रही है कि उनके आंदोलन से सीधे तौर पर आरएसएस का कोई लेनादेना है।



सिंह का दावा है कि उनके पास एक चिट्ठी है, जिसमें साफ लिखा हुआ है कि अन्‍ना के आंदोलन को आरएसएस का पूरा समर्थन है। यह चिट्ठी आरएसएस की ओर से अन्‍ना हजारे को लिखी गई थी। दिग्विजय सिंह का यह भी कहना है कि उनके पास आरएसएस के कार्यकर्ताओं को लिखी गई चिट्ठी की भी प्रति है। दिग्विजय सिंह के मुताबिक, 'मेरे पास संघ की उस चिट्ठी की प्रति भी है, जो आरएसएस के सभी कार्यकर्ताओं को दी गई थी। इस चिट्ठी में सभी कार्यकर्ताओं को बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के अभियान में मदद करने को कहा गया था। राम माधव अन्ना हजारे के समर्थन में मंच पर आए थे। गोविंदाचार्य जी ने बयान दिया था कि अन्ना के ज़्यादातर कार्यकर्ता आरएसएस से थे। रामलीला मैदान में प्रबंधन का काम बीजेपी या आरएसएस काडर ने किया था। मोहन भागवत ने अपने दो टूक बयान में कहा था कि वह अन्ना हजारे का समर्थन कर रहे हैं।'





यह दावा करने से कुछ ही घंटे पहले कांग्रेस महासचिव ने अन्ना हजारे को एक चिट्ठी लिख कर उनसे सवाल पूछा था कि वह भाजपा के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे हैं। उन्‍होंने कहा था कि अन्‍ना स्‍वार्थी और कांग्रेस विरोधी लोगों से घिरे हैं। दिग्विजय ने अन्‍ना को इन साथियों से सावधान रहने की नसीहत भी दी थी।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here