इंडियन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ लगातार तीन मैच जीत कर सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है.अब टीम की निगाहें इंग्लैंड टीम का 5-0 से सफाया करने की ओर है.टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़िओं की अच्छी फॉर्म को जीत का कारण बताया. टीम के कुछ युवा खिलाड़ी जैसे - गंभीर, विराटकोहली ,रहाणे,विनयकुमार, प्रवीणकुमार ने अच्छा का प्रदर्शन किया.

No comments:
Post a Comment