click here

Tuesday, November 29, 2011

खबरनामा: जनता के साथ विस्वासघात कर रही है सरकार :अन्ना

जनता के साथ विस्वासघात कर रही है सरकार :अन्ना: गांधीवादी समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने स्‍टैंडिंग कमेटी द्वारा तैयार किए गए लोकपाल बिल के मसौदे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरक...

जनता के साथ विस्वासघात कर रही है सरकार :अन्ना


गांधीवादी समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने स्‍टैंडिंग कमेटी द्वारा तैयार किए गए लोकपाल बिल के मसौदे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने कमजोर लोकपाल बनाकर जनता के साथ धोखा किया है और सरकार अपनी बातों से मुकर रही है.
सरकार ने कहा था कि अन्‍ना एक मौका तो दें, हम सबसे बेहतर लोकपाल बिल लेकर आएंगे लेकिन सरकार अब मुकर रही है. अन्‍ना ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सीबीआई को लोकपाल के दायरे में होना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है जो यह देश की जनता के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि सरकारी लोकपाल से भ्रष्‍टचार नहीं मिटने वाला. अन्‍ना ने कहा कि फिर से आंदोलन की जरूरत है.
इससे पहले स्‍टैंडिंग कमेटी अध्‍यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि बिल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में रखने पर फैसला नहीं हुआ है और इस पर 30 नवंबर को फैसला लिया जाएगा. वहीं, सीवीसी और सीबीआई को भी इसके दायरे से बाहर रखा गया है. बिल में झूठी शिकायत पर 6 महीने की सजा का भी प्रावधान किया गया है.
टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी सिंघवी के इस बयान के बाद ही अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और उनकी नजर में भी यह बिल कमजोर है. टीम अन्‍ना ने एमसीडी से 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए दिल्‍ली के रामलीला मैदान पर प्रदर्शन करने के लिए इजाजत भी मांग ली है. वहीं सरकार पर दबाव बनाने के लिए अन्‍ना 11 दिसंबर को जंतर-मंतर भी एक दिन का अनशन करने वाले हैं. अन्‍ना ने लोगों से अनशन में शामिल होने की अपील भी की.


Monday, November 28, 2011

चलेगा हाथी उड़ेगी धूल न रहेगा पंजा न रहेगा फूल

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती  ने चुनावी जंग का ऐलान करते हुए विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाया 
उन्होंने कहा कि यह चुनाव  अगर कांग्रेस सरकार जीतती है तो यूपी पांच साल में कंगाल नंबर वन हो जायेगा 
और भाजपा जीती तो साम्प्रदायिकता बढेगी और सपा जीती तो गुंडा राज होगा.                                   मगर मायावती जी शायद ये भूल रही हैं कि अभी भी यूपी समस्त सुबिधाओ से 
संपन्न नहीं है देश  कि सबसे बड़ी जनसंख्या बाले प्रदेश में अभी तक मेट्रो नहीं 
आ पाई और सांप्रदायिक  दंगे तो  इनके कार्यकाल मे मुरादाबाद मे  हुए हैं और    
और लोगों  के अनुसार पुर्वी उत्तर प्रदेश मे तो बहन जी को ही सबसे बड़ा गुंडा   
माना जाता है चुनाव आते ही सभी पार्टियां एक दुसरे कि कमिया निकालती  हैं 
मगर सच तो ये है कि कोई भी पार्टी दूध कि धुली नहीं है. चुनाव आते ही भोली 
भाली जनता को ये पार्टियां अपनी और आकर्षित करके पांच साल तक उन पर 
अपनी मनमानी करती हैं. 



Saturday, November 26, 2011

२६-११ की दर्द नाक याद



कसाब पर जितना खर्च किया जा रहा हे ओतना तो  २६/११ के शहीदों  को नहीं मिला 
जब उसने शहीदों की जान ली कितने  लोगो  को मौत के घाट उतार दिया 
और हमारा प्रशासन  उसे बिरयानी खिला रहा हे 
कभी फासी  की सजा तो कभी बिरयानी का मजा सरकार दे रही हे 
में ये कहना चाहुंगा की कसाब जीसे  जेल में रखा गया हे उसे जनता के ह्बाले कर दिया जाये 
जीससे जनता उसे फ़ासी दे  दे  क्योकि  सरकार  ये नहीं कर सकती  जनता कर सकती हे 
और आतंक बाद से छुटकारा पाया जा सकता हे 
में नमन करता हु उन शहीदों को जिन्होंने देश के लिए जान दे दी 
जय हिंद जय भारत जय महारास्त्र्रा 

Friday, November 25, 2011

पवार को थप्पड मारने वाले हरविंदर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत






केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर शुक्रवार को हमला करने वाले हरविंदर सिंह को पटियाला हाउस न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने आदेश पारित करते हुए कहा कि सिंह को नौ दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में रखा जाए। पवार पर हमले से नाराज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अदालत कक्ष से बाहर निकलते समय सिंह पर हमला करने की कोशिश की।

Monday, November 21, 2011

Sanjeev Thakur: यूपी: विधानसभा में बंटावारे का प्रस्‍ताव पारित

यूपी: विधानसभा में बंटावारे का प्रस्‍ताव पारित: लखनऊ। विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी सरकार के खिलाफ विधानसभा के...

राज्य विभाजन का प्रस्ताव पास, विधानसभा अनिश्चित काल के लिए भंग


                                मायावती ने की लोकतंत्र  की हत्या  - विपक्ष 

                       आज का दिन यूपी के लोकतान्त्रिक इतिहास में काला दिन - सपा
 
लखनऊ, चुनावी वर्ष में मायावती ने एक और गेंद कांग्रेस शासित केंद्र के पाले में फेकते हुए राज्य विभाजन का प्रस्ताव आज विधानसभा में पास करा दिया.  उत्तर प्रदेश की विधानसभा का शीतकालीन सत्र  आज पहले  ही दिन हगामे के साथ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है हांलाकि इस बीच ३० मिनट के सत्र में सरकार ने राज्य विभाजन का प्रस्ताव तथा लेखा अनुदान बिल ध्वनि मत से पारित करा लिया और विपक्ष कि पूरी तयारी धरी रह गयी .हांलाकि विपक्ष ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कृत्य को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए आज के  दिन को उत्तर प्रदेश  के इतिहास में काला दिन बताया है . सपा और भाजपा ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री के इस कृत्य के खिलाफ राजपाल को ज्ञापन सौपेंगे .वही कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने विपक्ष पर ही आरोप लगाते हुए कहा  कि मायावती राज्य विभाजन का प्रस्ताव इसलिये पास करा पाई क्योकि सपा और भाजपा ने बसपा का गोपनीय तौर पर साथ दिया है. जबकि नेता विपक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती ने बाबा साहब के द्वारा बनाये सविंधान कि धज्जीया उड़ायी है उन्होंने कहा की मायावती ने सरकार गिर जाने के डर से बिना  किसी बहस के राज्य विभाजन का प्रस्ताव पारित करा दिया और सत्र को अनिश्चित काल स्थगित कर दिया. वही भाजपा ने इससे अलोकतांत्रिक प्रक्रिया बताते हुए मायावती का चुनावी स्टंट करार दिया है.
  हलाकि विधानसभा स्थगित होने के तुरंत बाद मायावती ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि विपक्ष के हंगामे के चलते सदन स्थगित हुआ. उन्होंने विपक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को सरकार को बदनाम करने साजिस बताते हुए कहा कि कि उनकी सरकार पूर्ण बहुमत में है और वो विधान सभा भंग करने कि सिफारिस नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य  विभाजन का प्रस्ताव कोई राजनैतिक स्टंट नहीं बल्कि यह बसपा कि दिलीइच्छा थी और इसके लिए उन्होंने २००७ में केंद्र को पत्र  भी लिखा था. केंद्र पर आरोप लगते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र कि उदासीनता के चलते ही उन्हें विधानसभा में राज्य विभाजन का प्रस्ताव पास करना पड़ा. मायावती ने कहा कि उन्होंने अपना कम कर दिया अब केंद्र को अपनी जिम्मेदारी निभानी है    
       
 

Sunday, November 20, 2011

किसी भी स्टेशन पर नही रुकेगी ट्रेन

ड्रेगन ट्रेन के बाद अब आ रही है एक ऐसी ट्रेन जो किसी भी स्टेशन पर नही रुकेगी! चीन एक बार फिर रफ़्तार की दुनिया में तहलका मचायेगा, चीन रफ़्तार से भी आगे निकलने की तयारी कर रहा है बुलेट ट्रेन को मिलेगी नयी रफ़्तार, ड्रेगन लगाएगा स्ट्रोक,एक ऐसी ट्रेन बनाएगा जिसमे यात्री चलती गाड़ी में ही चढ़ेंगे और चलती गाड़ी से ही उतरेंगे. जिस प्रकार बुलेट ट्रेन हजारो किलोमीटर की दुरी कुछ ही मिनटों में तय कर लेती है उसी प्रकार चीन के इन्जीनियेर्स ने एक ऐसी ट्रेन का ब्लूप्रिंट तैयार किया है जिससे दिनों और घंटो का सफ़र कुछ मिनटों में ही तय किया जायेगा.जिससे समय की बचत होगी,दूरिय घटेगी!यदि ट्रेन रुकेगी नही तो इंसान सफ़र कैसे करेगा.यह प्रश्न सभी के दिमाग में उठता है दरअसल इस ट्रेन में कनेक्टर का इस्तेमाल किया जायेगा,कनेक्टर जो की ट्रेन का ही एक हिस्सा है इस कनेक्टर में यात्री पहले से ही सवार हो जाएँगे फिर ट्रेन कनेक्टर के नीचे से गुजरते हुए कनेक्टर को अपने साथ कनेक्ट कर लेगी.ट्रेन और कनेक्टर एक दुसरे से कनेक्ट हो जायेंगे जिस तरह यात्री चढ़ेंगे उसी तरह उतरेंगे .
दुनियाभर में अपनी  इन्जीनेरिंग से धाग ज़माने वाले चीन के इन्जीनियेर्स  दिन- रात इस ट्रेन को वास्तविक रूप देने में लगे हुए है

Friday, November 18, 2011

अस्पताल से भागे मदेरणा ;सीबी आई जांच को मिला नया तरीक



माना जा रहा है कि सीबीआई पूछताछ के लिए महिपाल मदेरणा को अब नया नोटिस जारी करेगी। मामले के मुख्‍य आरोपी मदेरणा बिना डिस्चार्ज हुए ही अस्पताल से अपने घर पहुंच गए। वह व्हील चेयर पर आईसीयू से निकले और मेडिसिन ओपीडी के आगे आकर खड़ी हुई एक सफारी गाड़ी में बैठकर घर चले गए। इस पूरी प्रक्रिया में एक मिनट से भी कम समय लगा। मदेरणा को मीडिया से बचाने के लिए उनके समर्थक घेरे रहे। इस दौरान पुलिस सुरक्षा भी रही। मदेरणा के जाने के बाद अस्पताल पहुंचे सीनियर डॉक्टर ने उनका डिस्चार्ज बनाकर पत्नी लीला को सौंपा।

एम्स की रिपोर्ट आने से पहले ही पूर्व मंत्री मदेरणा शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे एमडीएम अस्पताल से चले गए। भंवरी मामले में सीबीआई की दो दिन की पूछताछ के बाद सीने में दर्द की शिकायत लेकर वे पिछले शनिवार को इस अस्पताल में भर्ती हुए थे। सीबीआई उनसे फिर पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। सीबीआई के कहने पर बुधवार को मदेरणा की मेडिकल बोर्ड से जांच कराई गई थी और रिपोर्ट दिल्ली में एम्स को भेजकर राय मांगी गई थी।


सहीराम, विशनाराम व प्रदीप की तलाश में छापे

सीबीआई अपहरण की साजिश रचने वाले पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम, दूसरी गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर विशनाराम व प्रदीप गोदारा की पुलिस की मदद से तलाश कर रही है। फलौदी क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस व सीबीआई ने केलनसर, जैसला व नोखड़ा इलाकों में सहीराम व विशनाराम की तलाश की।

उधर बीकानेर पुलिस ने प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए कई गांवों में दबिश दी है। इन तीनों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इधर सीबीआई ने निलंबित थानेदार लाखा राम को फिर सर्किट हाउस बुला कर पूछताछ की है।

कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन बिग बॉस के घर में

पॉर्न स्टार सनी लियोन बिग बॉस में दिखाएंगी जलवे







पॉर्न स्टार सनी लियोन (फाइल फोटो)
पॉर्न स्टार सनी लियोन


कलर्स चैनल के सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में कई रियलिटी शो में भाग ले चुकीं और विभिन्न पत्रिकाओं के लिये मॉडलिंग कर चुकीं तीस वर्षीय लियोन  गुरुवार को भारत आ रही हैं. वह इसी सप्ताह शो में शामिल होंगी.

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी पिछले सप्ताह दो दिन के लिये बिग बॉस के घर में बतौर मेहमान आये थे.

इस शो में सिद्धार्थ भारद्वाज, आकाशदीप सहगल, पूजा बेदी और शोनाली नागरानी पहले से मौजूद हैं.
लियोने की इस सप्ताह ही बिग बॉस के घर में एंट्री हो जाएगी.
पहले मशहूर मुक्केबाज माइक टायसन के बिग बॉस-5 में आने की खबर थी लेकिन आखिरकार सनी लियोने को चुन लिया गया.
बिग बॉस के पिछले संस्करण में पॉमेला एंडरसन दिखाई दी थी.
सनी लियोने के बचपन का नाम कैरन मल्होत्रा है.  लियोने ने अपने करियर की शुरूआत एडल्ट फिल्मों से की.
वह पहले लेस्बियन की भूमिका निभाती थी लेकिन 2008 में वह सभी तरह की एडल्ट फिल्मों में  काम करने लगी

Thursday, November 17, 2011

लालकृषण आडवाणी पर हमले की साजिश से मचा हड़कंप

आडवाणी पर हमले की साजिश करते दो हथियारबंद युवकों की गिरफ्तारी की खबर फैलने पर वीरवार सुबह शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासन में उच्च स्तर पर गतिविधियां अचानक तेज हो गईं और आला पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी ली। आखिरकार दोपहर को स्पष्ट किया गया कि युवकों की गिरफ्तारी का आडवाणी पर हमले की साजिश से वास्ता नहीं है।
कार में सवार हो कर चंडीगढ़ आ रहे इन दो हथियारबंद युवकों को पुलिस ने बुधवार-वीरवार की आधी रात को ट्रिब्यून चौक से दबोचा था। एक युवक के पास यूएसए मेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दूसरे युवक के पास खुखरी मिली। गाड़ी में दो तलवारें बरामद हुईं। सेक्टर 31 थाना पुलिस ने युवकों पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान मौलीजागरां के मकान नंबर 4105 निवासी अकरम खान और पंचकूला सेक्टर 17 के मकान नंबर 1027 निवासी काविंदर के रूप में हुई। दोनों पर पंचकूला में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुबह यह अफवाह उड़ी कि पकड़े गए दोनों युवक लालकृष्ण आडवाणी पर हमला करने आए थे लेकिन दोपहर को पुलिस ने इस बात को नकार दिया।

---------कोट-----
पुलिस ने हथियारों से लैस दो युवकों को ट्रिब्यून चौक पर नाका लगाकर दबोचा था। पुलिस इनसे सभी पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।
- नौनिहाल सिंह, एसएसपी



बाक्स
एसएसपी ने खुद की पूछताछ
हथियारों के साथ पकड़े गए अकरम खान और काविंदर से पूछताछ के लिए सेक्टर 31 थाने में एसएसपी नौनिहाल सिंह और डीएसपी आपरेशन जगबीर सिंह पहुंचे। उन्होंने अकरम खान और काविंदर से गहनता से पूछताछ की थी लेकिन पूछताछ में कोई बड़ा खुलासा नहीं हो सका। सूत्रों से पता चला है कि आडवाणी पर हमला करने की अफवाह फैलने पर अफसरों को डांट भी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि आईबी ने भी आडवाणी पर हमला करने की साजिश में दो लोगों के पकड़े जाने की रिपोर्ट बनाकर आला अफसरों कर भेज दी थी लेकिन बाद में यह गलत पाई गई।

Wednesday, November 16, 2011

aishwarya and abhishek marriage video

aishwarya rai baby's first look

Aishwarya Rai Bachchan delivered a little baby girl

The Vivacious Aishwariya Rai Bachchan delivered a little baby girl this morning at the seven hills hospital in Marol. Big B is over the moon, isn't it ecstatic ?

How amazing it is to see people pray in unison for the little miss world. First daughter to her parents who could have not been more proud, has a fan base and media who cannot wait to see this baby and go - awwww.....

let us rejoice this wondrous creation who has just began to make a difference !

उत्तर प्रदेश विभाजन से जानता खुश या राजनेता दुखी



उत्तर प्रदेश विभाजन को लेकर जो ऐलान उत्तर परदेश सरकार ने क्या है भले ही इस से राजनेतिक पार्टिया खुँश नहीं है पर किसी ने जनता से भी पूछा, क्या वह खुँश है या नहीं एक दो दशक से इस की मांग लगातार उठ रही है तो आज सब राजनेतिक पार्टिया क्यों इस का विरोध कर रही है केवल अजीत सिंह के आलावा अभी तक किसी ने भी समर्थन में बयान नहीं दिया है हा अमर सिंह ने भी यही बात कही थी / जो जिले पिछड़े हुए है नए राज्य बनने से उन जिलो का जरुर विकाश होगा/ खास कर  पूर्वांचल, बुंदेलखंड, का जरुर विकाश होगा जो सदियों से विकाश के लिए राज्य और केंद्र के तरफ देखते रहते है कब पैकज आयेगा कब विकाश होगा अब उस को कम से कम विकाश के लिये किसी का मोहताज़ नहीं होना पड़ेगा /
लेकिन जहा लाल किरशन अडवाणी जहा अपनी साकार आने पर तेलाग्गना राज्य बनाने की बात कह रहे है तो क्या सारा श्रेय बही लेना चाहते है सब जानते है और अन्दर ही अन्दर इस को चाहते भी है की इन राज्यों का गठन हो पर हर कोई ये भी जानता है की अगर इस बात का अगर हम समर्थन करते है तो इस बात का फायदा बहुजन समाज पार्टी को ही होगा क्यों की विधान सभा चुनाव अगले साल ही है     इसलिए  उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने के मायावती सरकार के प्रस्ताव ने राज्य की राजनीति को नए सिरे से गर्मा दिया है.
प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस प्रस्ताव को आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया राजनीतिक हथकंडा करार किया है.
समाजवादी पार्टी (सपा)  ने इस प्रस्ताव का विरोध करने का एलान किया है तो कांग्रेस ने राज्य के प्रस्तावित विभाजन को एक संवेदनशील मुद्दा बताया और कहा कि इस पर निर्णय केवल विस्तृत चर्चा के बाद ही लिया जा सकता है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि यह घोषणा सिर्फ 'चुनाव के समय लोगों को मूर्ख बनाने' के लिए है.
इस प्रस्ताव को 21 नवंबर से शुरू होने वाले सत्र के दौरान विधानमंडल से पारित कराया जाएगा। इसके बाद इसे केंद्र भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश की जगह  उसके स्थान पर होंगे पूर्वांचल, बुंदेलखंड, अवध प्रदेश और पश्चिम प्रदेश अस्तित्व में होंगे। राज्य विभाजन के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उन्होंने अपना दायित्व पूरा कर दिया है। अब केंद्र की जिम्मेदारी है कि वह राज्य पुनर्गठन को अमली जामा पहनाए। राज्य मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को जो प्रस्ताव पारित किया उसमें उप्र को पूर्वांचल, बुंदेलखंड, अवध प्रदेश और पश्चिम प्रदेश में विभाजित करने की बात है।
अगर जानता इस के लिये राजी ही तो जानता को इस का विरोध कर रही राजनेतिक पार्टियों को मुहतोड़ जवाब विधान सभ चुनाव में देना चाहिय /

Tuesday, November 15, 2011

होगा उत्तर प्रदेश का विभाजन ,चार राज्यों में बटेगा : मायावती

बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और इसे चार भागो में बाँटना जरुरी है ,जिससे छोटे होने पर  इन  चारो राज्यों की देखभाल सही तरह से होगी | 21 नवम्बर से शुरू हो रहे आगामी सत्र के दौरान राज्य को चार भागों में बांटने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने राज्य के विभाजन सम्बंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा, उत्तर प्रदेश को अवध प्रदेश, पश्चिम प्रदेश, पूर्वाचल और बुंदेलखण्ड में विभाजित करने का प्रस्ताव 21 नवम्बर से शुरू हो रहे सत्र में पारित कर केंद्र को भेजा जाएगा क्योंकि राज्य के पुनर्गठन का अधिकार केंद्र के ही पास है।

आखिरकार पेट्रोल हुआ वाहनों पर महरबान

भारत में लगातार बड़ रहे पेट्रोल के दाम ,जो इस साल में पांच बार  दाम बड लेकिन नमम्बर के महीने में़े तेल कंपनियों पेट्रोल की कीमतों में 2 .22  रुप्ये की  कमी की जो आज रात से मानय होंगी |जिससे जो पेट्रोल के खिलाफ लोगो  में गुस्सा था वह अब कम जरुर होगा |  
जैसा सभी को मालूम है की ३ नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 1.80 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर किया गया था। तेल कंपनियों ने इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया है।

जून 2010 में तेल कीमतों को बाजार के हवाले करने के बाद से पहली बार पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं। अगर गौर  दी जाए तो इस साल पांच बार तेल की कीमतों में इजाफा किया जा चुका था। 16 जनवरी, 15 मई, 1 जुलाई, 15 सितंबर और 3 नवंबर को पेट्रोल की कीमतें बढ़ी थीं।

तीन नवंबर को तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने पर केंद्र सरकार को अपने ही सहयोगियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने तेल की कीमत बढ़ाने पर सरकार को अल्टिमेटम दे डाला था।

Monday, November 14, 2011

17नवंबर से पेट्रोल के दाम घटने का संग्केत

पेट्रोल कंपनिया17नवंबर को पेट्रोल के  दामो  में  २ रुपया   प्रति  लीटर  घटाने  का  संग्केत  किया  है /सरकारी तेल कंपनियां अगले गुरुवार से पेट्रोल के दाम घटाने की तैयारी कर चुकी हैं। जून 2010 के बाद यह पहला मौका होगा, जब पेट्रोल सस्ता होगा।

पिछले एक पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी को देखते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में कमी करने का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि 22 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होनेवाला है और सरकार को मालूम है कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सदन में हंगामा हो सकता है। इस हंगामे से बचने के लिए भी सरकार यह कदम उठाने को मजबूर हुई है।

जब से पेट्रोल की कीमतों की डी-कंट्रोलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से तेल कंपनियों को पेट्रोल के दाम तय करने का अधिकार मिल गया है। लेकिन व्यवहारिक तौर वे सरकार की इजाजत के बिना ऐसा नहीं कर पाती हैं क्योंकि तेल कंपनियों में सरकार का हिस्सा ज्यादा है।

तेल मंत्रालय ने पेट्रोल की कीमतों में गिरावट के संकेत कंपनियों के पहले ही दे दिए हैं। देश की तीन सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनियों के मुख्य कार्यकारी बुधवार को मिलेंगे और पेट्रोल की कीमतों में गिरावट का ऐलान करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि यह गिरावट पिछले 3 नवंबर को पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से ज्यादा होगी। गौरतलब है कि पिछले 3 नवंबर को पेट्रोल के दामों में 1.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी

राहुल रैली में किन सांसदों ने की युवक की पिटाई

उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले वहां की राजनीति में भूचाल आना शुरू हो गया है. राहुल गांधी इलाहाबाद से सटे फूलपुर से यूपी में अपना चुनावी बिगुल फूकने पहुंचे लेकिन यह कदम समाजवादी पार्टी को पसंद नहीं आया. राहुल गांधी के इलाहाबाद पहुंचने से पहले ही सपा कार्यकर्ता उनका विरोध करने लगे. जिससे फूलपुर में राहुल के पहुंचे के साथ ही शुरू हो गया हंगामा.

अगर कलाम अमेरीका फिर आएंगे तो उनकी तलाशी ली जायेगी : अमेरीका

            ेभारत के पूर्व राष्टपती  अब्दुल कलाम  का पिछले दिनों अमेरिकी  दौरा काफी 
अमेरिका का कहना है कि कलाम का नाम उन लोगों की सूची में नही है जिन्हें सुरक्षा जांच में छूट दी जाती है। इसलिए उनकी जांच होगी। गौरतलब है कि 29 सितंबर को कलाम न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठे थे। उसी समय सुरक्षाकर्मियों ने क्रू से प्लेन का दरवाजा खुलवाया और कलाम की तलाशी लेने के लिए कहा।
अपमानकारी रहा ,क्योकी  अमेरीका सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपमान किया गया। इस घटना के सामने आने पर भारत के तीखे विरोध के बाद अमेरिकी प्रशासन ने अब माफी मांगी है। लेकिन अमेरिका का कहना है कि अगर कलाम फिर से अमेरिका जाते हैं तो उनकी तलाशी ली जाएगी।   

राहुल गाँधी पहले अपनी सरकार के गिरेवान में झाके


राहुल गाँधी बाते तो  बड़ी  बड़ी करते है पर आज तक कर के कुछ नहीं दिखाया , केंद्र सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ है वह दिखाई नहीं देता है और राहुल को, क्या हर नेता को केवल उत्तर प्रदेश ही नज़र आता है जो गलत कम हो रहे है वह केवल उत्तर प्रदेश में हो रहा है , महाराष्ट नहीं दिखाई देता और राज्य नहीं दिखाई नहीं देते क्यों की उत्तर प्रदेश से है केंद्र तक का रास्ता जाता है कभी उत्तर प्रदेश के लिए कर के देखो दलित के घर खाना कहने से गरीब का पेट नहीं भरता कब तक गरीब की रोटी खाते रहोगे रहा सवाल पेट और नेताओ का ख़राब होने का तो शायद पेट उन का नहीं पेट आप का खराब हो गया है जो तला भुना छोड़ कर रुखी सुखी रोटी खा रहे हो अत्याचार की बात करते है तो महिलाओ के लिए जो विशेष कानून बनाना है क्यों उस में देर कर रहे हो क्या महिला गरीब नहीं होती / भट्टा पारसोल में जो हुआ उस में उत्तर प्रदेश सरकार को किलीन चिट मिल चुकी है की वहा ऐशा कुछ नहीं हुआ जो आप उन पर आरोप लगा रहे थे  उत्तर प्रदेश में पुल गिर जाता है पत्थर तो डाला जाता है पर सीमेंट नहीं तो मान्यवर ये कम तो आपकी सरकार के कलमानी भी कर चुके है कामन वेल्थ गेम में क्या हुआ आप भली बहती जानते है तो राहुल जी आप से निवदन है की पहले आप अपने सरकार के गिरेबान में झक कर देखो फिर दुसरो पर उगली उठाओ केंद्र में आप की सरकार है पहले आप गरीबो के लिए तो कर के देखो फिर दोसरों को कहो बात मुलायम और मायावती की करते हो की उन्होंने उत्तर प्रदेश को पिछड़ा  बना दिया तो इन से पहले भारतीय जनता पार्टी और उस से पहले तो आप ने है राज किया था मतलब आप की पार्टी ने तब क्यों नहीं उत्तर प्रदेश को ऊपर उठाया मान्यवर आप हुए या कोई और सब ने उत्तर परदेश की जनता को केवल धोका दिया है और चुनावी रोटिय सेकी है और कुछ नहीं इसलिए बोलने से पहले कुछ कर के दिखाओ /

धोनी की टीम भारत ,इस समय की महान टीम ;कपिल देव

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और 1983  का विश्व कप जिताने वाले  कपिल देव का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है। ें, इसमें कोई शक नहीं कि यह सर्वश्रेष्ठ टीम  भारत की है।

कपिल ने कहा, जब आपके नाम इतने रिकॉर्ड है, इतना अनुभव है और टीम लगातार अच्छा खेल रही है तो कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दो पीढियों में कभी तुलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा से उनका मानना रहा है कि अगली पीढी पिछली से बेहतर है और यही आगे बढ़ने का मंत्र है।

उन्होंने कहा, पिता की तुलना पुत्र से नहीं कर सकते। पिता ने कभी वो आधुनिक उपकरण इस्तेमाल नहीं किये होंगे जो बेटा करता है। इसके बावजूद बच्चों को सब कुछ दिलाने के लिए उन्होंने अथक परिश्रम किया। यही वजह है कि दो पीढियों में तुलना नहीं करनी चाहिए। आप हमेशा चाहते हैं कि आपका बेटा आपसे बेहतर करे।

कपिल ने कहा, अगली पीढी हमेशा पिछली से बेहतर रही है। यदि ऐसा नहीं होता तो समाज आगे नहीं बढ़ पाता।

chaha nehru speech "1947" happy childrens day


Sunday, November 13, 2011

अमेरिका ने पहले किया अपमान ,फिर मांगी कलाम से मांफी

भारत के पूर्व राष्तपती अब्दुल कलाम की अमेरिका के एयरपोर्ट पर तलाशी लेने की घटना पर भारत के कड़ा एतराज जताने के बाद अमेरिका ने लिखित माफी मांगी है। न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर 29 सितंबर को कलाम की दो बार तलाशी ली गई।



भारत सरकार और कलाम से मांगी गई लिखित माफी में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि 29 सितंबर को जेएफके एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षा जांच के चलते उन्हें जो मुश्किल हुई हम उसके लिए माफी मांगते हैं।



साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिका में भारतीय राजदूत निरुपमा राव से मामले को लिखित में अमेरिकी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने को कहा था। कृष्णा ने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकीतो भारत भी ऐसी ही कार्रवाई करेगा।



29 सितंबर को न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर विमान में चढऩे से पहले सुरक्षाकर्मियों ने कलाम की जांच की। उनके विमान में बैठने के बाद दोबारा सुरक्षाकर्मी विमान में घुसे और उनकी जैकेट और जूते यह कर ले गए थे कि पहले वह इसकी जांच करना भूल गए थे। बाद में कलाम को उनका सामान लौटा दिया गया।

किरण बेदी के साथ -साथ बची 137 लोगो की जान



 
  रांची से मुंबई जा रहा जेटलाइट एयरवेज का विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। विमान में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी समेत 137 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि जेटलाइट का यह विमान जब नागपुर से 30 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर था तभी विमान का एक इंजन हवा में ही खराब हो गया।

पायलट ने दूसरे इंजन की मदद से विमान की उड़ान जारी रखी, पर थोड़ी ही देर में पायलट को महसूस हुआ की विमान के दूसरे इंजन से भी आवाज आ रही है और विमान का संतुलन बिगड़ रहा है। सुबह 10.10 बजे पायलट ने इसकी सूचना तुरंत उपराजधानी के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी और विमान के इमरजेंसी लैंडिग की इजाजत मांगी।


जेटलाइट के पायलट को तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दे दी।

एलर्ट हुआ एयरपोर्ट प्रशासन :इस संबंध में सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार यादव और सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रणीत चन्द्रा समेत सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया। जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सचेत हो गया।

तुरंत रन-वे पर बचाव दल, फायर ब्रिगेड सहित अधिकारी पहुंच गए। सुबह 10.25 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। इसके बाद बचाव दल व यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग में किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन यात्रियों का कहना है कि यदि थोड़ी और देर हो जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

ट्विटर पर किरण बेदी ने  दी जानकारी इमरजेंसी लैंडिंग की

जेटलाइट के रांची-मुंबई विमान की नागपुर में इमरेंसी लैंडिंग की सूचना सबसे पहले ट्विटर पर आई। दरअसल, टीम अण्णा की वरिष्ठ सदस्य और पूर्व आईपीएस किरन बेदी इस विमान में सवार थीं। जेटलाइट विमान की नागपुर में जैसे ही इमरजेंसी लैंडिंग हुई, उन्हांेने ट्विटर पर इसकी सूचना दे दी और यह भी लिखा कि वे और विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। नागपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में थोड़ी देर आराम करने के बाद वे इंडिगो की नागपुर-मुंबई उड़ान (6ई-418) से मुंबई के लिए रवाना हो गईं।

आया दूसरा विमान
मुंबई से
इंजन खराब हो जाने के कारण जेट लाइट का विमान उड़ान भरने के काबिल नहीं रह गया था। इसलिए जेटलाइट प्रबंधन ने नागपुर में फंसे यात्रियों को मुंबई ले जाने के लिए दोपहर डेढ़ बजे मुंबई से एक विशेष विमान भेजा। दोपहर दो बजे इस विशेष विमान से यात्रियों को मुंबई ले जाया गया।

उधर खराब विमान की मरम्मत के लिए मुंबई से बुलाए गए इंजीनियर पूरे दिन काम पर लगे रहे पर विमान की मरम्मत नहीं हो सकी। विमान के इंजन की मरम्मत के लिए शाम को कुछ उपकरण नई दिल्ली से भी मंगाए गए। सूत्रों के अनुसार रविवार देर रात तक विमान की मरम्मत होने की संभावना है।

।पत्तरकारो से मारपीट की मदेरणा समर्थको ने

भंवरी गुमशुदगी केस में फंसे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थकों ने जोधपुर मेंj आज पत्रकारों से मारपीट की। घटना यहां के मथुरादास माथुर अस्‍पताल की है जहां मदेरणा अभी भर्ती हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर चुप्‍पी साधने का आरोप है।

आरोप है कि मदेरणा के समर्थक 60 से 70 लोगों नपत्रकारों पर हमला कर दिया। इस दौरान कई पत्रकारों को चोटें भी आईं। मदेरणा समर्थकों ने टीवी चैनलों के पत्रकारों के माइक छीन लिए और कैमरा तोड़ने की कोशिश की। कई ओबी वैन को भी नुकसान पहुंचा है। जब इस बात की शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस ने यह कहकर पल्‍ला झाड़ लिया कि जब लिखित शिकायत की जाएगी, तो मामले को देखा जाएगा।


सीने में दर्द की शिकायत के बाद मदेरणा को शनिवार देर रात इसी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आज मदेरणा से मिलने उनकी बेटी भी अस्‍पताल आईं। कहा जा रहा है कि मदेरणा की बेटी के इशारे पर पत्रकारों पर हमले किए गए हैं। महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्‍या ने पत्रकारों से कहा, 'यहां से भागो वरना बुरा अंजाम होगा।' हालांकि कल पत्रकारों से बातचीत के दौरान मदेरणा की पत्‍नी लीला मदेरणा ने भंवरी केस को ज्‍यादा तूल देने के लिए मीडिया को भला बुरा कहा था।


ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए स्‍थानीय प्रशासन ने अतिरि‍क्‍त पुलिस की तैनाती कर दी है। अस्‍पताल के बाहर राजस्‍थान आर्म्‍ड कांस्‍टेबुलरी (आरएसी) की एक यूनिट तैनात कर दी गई है।

भाजपा नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने पत्रकारों से मारपीट की घटना की निंदा की है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि अब तक अनैतिकता कर रही कांग्रेस अब अराजकता पर भी उतर आई है।

ब्रॉडकास्‍ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) के चेयरमैन एन के सिंह ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ जल्‍द कार्रवाई होनी चाहिए

Saturday, November 12, 2011

राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर सौंपने की तैयारी


राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर सौंपने की तैयारी हो रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर वे बड़ी जिम्मेदारी संभालें, तो उनका स्वागत है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मालदीव से सार्क सम्मेलन के बाद लौट आए हैं. उन्होंने विशेष विमान में लौटते वक्त कहा कि राहुल को कैबिनेट में शामिल होने के लिए वे पहले ही कह चुके हैं.

इस बीच शांत-सौम्य-राहुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. यूपी चुनाव में कांग्रेस के चुनाव-प्रचार की पहली किश्त से ऐसी ही झलक मिलती है. राहुल गांधी यूपी के लोगों से कह रहे हैं, 'जागो, उठो, बदलो-उत्तर प्रदेश'. राहुल इस प्रचार में यूपी की जनता की तरफ से दावा कर रहे हैं हर दिक्कत का जवाब देने का.

दूसरी ओर यूपी के चुनाव में अक्रामक राहुल को टक्कर देने के लिए बड़े बड़े आक्रामक उनका इंतजार कर रहे हैं. उनकी नजर राहुल के हर कदम पर है. बहरहाल, देखना यह है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं



एडव्रड्स की तमन्ना जीरो पर आउट हों : तेंदुलकर

वेस्ट इंडीज़ के  पेसर  फिदेल एडर्ड्स  की तमना है कि सचिन तेंडुलकर अगले दोनों टेस्ट मैचों में जीरो पर आउट हो जाएं। सचिन तेंडुलकर की बल्लेबाजी को सराहते हुए बड़े हुए कहा कि ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वह बाकी बची सीरीज में शून्य पर आउट हों। मैं तेंडुलकर को अपनी टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 100वीं इंटरनैशनल सेंचुरी पूरी करने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।' कोटला में हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में तेंडुलकर को सात रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करने वाले पेसर के लिए वह करियर का 150वां विकेट था।
खास है उपलब्धि
उन्होंने कहा कि इस अनुभवी भारतीय क्रिकेटर को गेंदबाजी करना उनके लिए बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने कहा, 'सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी है, आप इससे इनकार नहीं कर सकते। एक युवा खिलाड़ी के रूप में उन्हें टीवी पर खेलते हुए देखकर बड़े होना और अब उनके खिलाफ गेंदबाजी करना तथा उन्हें आउट करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। हमें उन्हें अपने खिलाफ रन बनाने से रोकना होगा।'

द्रविड़ हैं वॉल
एडर्वड्स ने कहा कि राहुल दविड़ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'दविड़ को गेंदबाजी करना शायद सबसे ज्यादा मुश्किल है। वह पूरी दुनिया में 'वॉल' के नाम से मशहूर हैं। अपने मैदानों पर भी मैंने उन्हें गेंदबाजी की थी और वह काफी शानदार हैं। उन्हें आउट करना काफी मुश्किल है।' तेज गेंदबाज ने कहा कि दिल्ली में रणनीति बनाई गई थी कि जितनी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी संभव हो उतनी की जाए। उन्होंने पहले टेस्ट में दविड़ को आउट करने के बारे में कहा, 'गेंद नीची रह रही थी। गेंद ने रिवर्स करना शुरू कर दिया था और मैं जितनी हो, उतनी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करना चाहता था और वह बोल्ड हो गए। यह मेरे लिए अच्छा था।'

कठिन काम है
बांग्लादेश के सफल दौरे पर आठ विकेट चटकाने वाले इस 29 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं एक गेंदबाज के रूप में काफी आक्रामक हूं। हमारे लिए यह अहम है कि हम उन्हें आउट करें, विशेषकर इन विकेटों पर।' वेस्ट इंडीज की टीम तीन टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। एडवर्ड्स ने कहा कि वापसी करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'एक टीम के रूप में हमारे लिए दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होगा। वह पहले ही आगे हैं।' एडवर्ड्स ने हालांकि कहा कि कैरिबियाई टीम ने पहले टेस्ट से कुछ सकारात्मक नतीजे हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने पहले पारी में 95 रन की बढ़त हासिल करके मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। हाल में आलोचनाओं का सामना करने वाली ईडन गार्डन्स की विकेट के बारे में इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'इस पर कुछ घास है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि सोमवार को पहले दिन यह कैसा बर्ताव करती है।'

यूसुफ रज़ा गिलानी पर विशवास नही उम्मीद ; मनमोहन

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साफ किया है कि वह पाकिस्तानी पीएम यूसुफ रजा गिलानी पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत 'विश्वास करो लेकिन परखो' की नीति पर चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई जैसा दूसरा हमला दोनों देशों के संबंधों के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। मालदीव में गुरुवार को सिंह ने गिलानी से भेंट की थी और दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के मामले में नई इबारत लिखने का फैसला किया था। इस मुलाकात के दौरान मनमोहन सिंह ने गिलानी को शांति का मसीहा कहा था, जिस पर बीजेपी ने काफी हो-हल्ला मचाया था।

मनमोहन सिंह ने कहा भारत पाकिस्तान की असैन्य सरकार के हाथ मजबूत करना चाहता है। उन्होंने कहा कि गिलानी के रूप में उन्हें 'एक ऐसा शख्स नजर आया है जो हमारे साथ काम करने को इच्छुक है' और जो इस नजरिए से सहमत है कि आतंकवाद दोनों देशों का साझा दुश्मन है।

प्रधानमंत्री ने साफ किया कि उन्होंने गिलानी के लिए भ्रम की कोई गुजाइंश नहीं छोड़ी है कि जब तक भारतीय जनता मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर संतुष्ट नहीं होती, तब तक शांति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकती है। सिंह ने कहा, 'इस बातचीत के दौरान मुझे बहुत दिनो बाद यह लगा कि वार्ता की प्रक्रिया से पाकिस्तानी सेना भी सहमत है और वह इसे आगे ले जाना चाहती है।'

लेकिन मनमोहन ने आगाह भी किया कि मुंबई हमले जैसी एक और कोई घटना हो गई तो यह दोनों देशों के संबंधों के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इस बात को प्रधानमंत्री गिलानी भी भलीभांति समझते हैं।' उन्होंने कहा कि उनकी पाकिस्तान यात्रा तभी होगी जब पाकिस्तान अपने यहां मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ठोस कदम उठाएगा।

अब भगवान् नही प्रिंटर बनाएगा इंसान


विज्ञानं द्वारा  किये गए नये नये आविष्कारो में एक और खोज शामिल हो गयी है एक ऐसा प्रिंटर जो गुर्दे बनाएगा एक ऐसा प्रिंटर जिससे तैयार होंगे हमशकल.यह प्रिंटर 3D प्रिंटर है दांत के दर्द का भी ईलाज होगा,नये दांत भी लगाये जा सकेंगे आर्गन प्रिंटिंग तकनीक से होगा ईलाज. प्रिंटिंग की दुनिया में तहलका मच जायेगा जब 3D प्रिंटिंग आम लोगो के जीवन में प्रवेश करेगा दरअसल आने वाले दिनों में प्रिंटिंग चलती-फिरती ऐसी फेक्टरी होगी जिसमे मशीन से लेकर ओजार वः इंसान तक बनाये जा सकेंगे.प्रिंटर के आने के बाद डाक्टर के चक्कर लगाना भी बीते दीनो की बात हो जाएगी इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों में वैज्ञानिको ने एक हद तक विजय प्राप्त कर ली है जी हा वैज्ञानिको ने प्रिंटेड एथर व्हीकल बनाने में सफलता हासिल कर ली है.और इसका सफल्तापूर्व्र्क परिक्षण भी किया गया .सात दिन में बनकर तैयार हुए इस इस प्लेन में १०० मील प्रति घंटे की उड़ान भरने की काबिलियत है यदि यह फ़ॉर्मूला एयरक्राफ्ट डिजाईन की दुनिया में अपनाया गया तो एयरक्राफ्ट की डिजाईन की दुनिया ही बदल जाएगी. प्रिंटेड एथर के सफल परिक्षण ने यह साबित किया की वो दिन दूर नही जब प्रिंटर के कारनामे आम हो जायेंगे . कैसे एक प्रिंटर ओजार बना सकता है कैसे एक प्रिंटर इलाज कर सकता है यह सभी प्रश्न कही न कही दिमाग में उठते है दरअसल प्रिंटर देखने में किसी वाशिंग मशीन की तरह होता है जिससे कम्प्यूटर जुड़ा होता है 3D डिजाईन तैयार करके कम्प्यूटर की मदद से मशीन में भेजा जाता है फिर एक ख़ास किस्म का फ़ॉर्मूला डाला जाता है फिर मशीन एक कमांड के साथ कार्य करती है और देखते ही देखते ओजार बन जाता है वैज्ञानिको को मिली बड़ी सफलता से जहा एक तरफ कई प्रकार के अविष्कार संभव हुए वही भविष्य के लिए भी कई रास्ते खोल दिए जिससे इंसान भी प्रिंटर से तैयार किये जायेंगे .यदि ऐसा हुआ तो खतरा इस बात का भी है की यह आविष्कार कही बेरोजगारी की बड़ी वजह न बन जाये. वैज्ञानिको का कहना है की यह प्रिंटर उत्पादन के लिए ही नही बल्कि दुनिया में एक ऐसी क्रांति ला देगा जिससे हर चीज ओजार  से लेकर इंसान तक सभी प्रिंटर से बनायें जायेंगे . यह तो भविष्य ही बताएगा की वैज्ञानिको के किये जाने वाले इस 3D प्रिंटर का अविष्कार समाज वः  उसमे रहने वाले लोगो पर क्या प्रभाव डालता है.

ंमायावती का निशाना राहुल गांधी पर

Rahul Gandhi, Mayawati

 उत्‍तर प्रदेश की राजधानी को शनिवार को एक और विश्‍वविद्यालय मिला और लखनऊ के एजूकेशन हब को नई मजबूती मिली। यह मजबूती का बखान मुख्‍यमंत्री मायावती ने खुद किया। लेकिन एक बात जो उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी वो था एक अजीब सा डर। वो डर ही था कि अपनी उपलब्धियों का बखान करते-करते मुख्‍यमंत्री ने विपक्षी दलों को कोसना शुरू कर दिया, जिसमें सबसे पहला टार्गेट राहुल गांधी थे। उन्‍होंने राहुल गांधी से साफ कहा कि वो यूपी में आकर नौटंकी न करें।

आज हम बात इसी नौटंकी और डर की ही करेंगे। राहुल गांधी को अगर मायावती ने नौटंकी बाज कहा है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं। सच पूछिए तो जाने अंजाने में वो ऐसा काम कर जाते हैं, कि लोगों को उनके हर कदम नौटंकी लगने लगते हैं। राहुल गांधी जब जब यूपी में दौरा करने आते हैं तब तब किसी न किसी किसान की झोपड़ी में घुस जाते हैं। वहां दाल रोटी खाकर पेट भरते हैं और शाम होते-होते अपनी चौपाल लगा लेते हैं। रात बिताने के बाद पता चलता है कि वो किसान दलित था। ऐसा पहली बार हुआ तो दुनिया भर के मीडिया ने कवरेज दिया। दोबारा, तिबारा भी खूब कवरेज मिला, लेकिन बार-बार होने पर राहुल की टीआरपी डाउन हो गई। यही कारण है कि माया समेत सभी गैर कांग्रेसी नेताओं को राहुल गांधी की बातें नौटंकी लगने लगीं।

राहुल गांधी ने अभी तक अपना नाता पूरी तरह गरीब किसानों से जोड़ रखा है। वो बार बार उन्‍हीं से मिलकर दिल्‍ली वापस लौट जाते हैं। वे लखनऊ के चौक, नक्‍खास, अमीनाबाद या कानपुर के बर्रा क्‍यों नहीं जाते। अगर राहुल यूपी आने पर बरेली के बाजार से लेकर इलाहाबाद के गंगा घाट और गोरखपुर के शास्‍त्रीनगर जैसे इलाकों में जायें और मध्‍यमवर्गीय लोगों से बात करें, तो शायद उनके दौरे लोगों को नौटंकी नहीं लगें।

खैर लोगों को अलग कर अगर मायावती की बात करें तो वो राहुल के हर कदम को नौटंकी इसलिए करार देती हैं, क्‍योंकि वो उनके आने से सबसे ज्‍यादा चोट बसपा को ही लगती है। राहुल गांधी सीधा वार उनके दलित वोट बैंक पर करते हैं और उन गरीब किसानों पर करते हैं, जो मायाराज में सबसे ज्‍यादा त्रस्‍त हैं। खैर सच पूछिए तो मायावती ने बालिकाओं को 15 हजार रुपए की छात्रवृत्ति, साइकिल, बाल पुष्‍टाहार योजना, बाल अनिवार्य शिक्षा योजना से लेकर तमाम योजनाएं गिनायीं तो लगा कि हां कहीं न कहीं मायावती ने कुछ किया है। लेकिन फिर किस बात का डर।

असल में वो डर है भ्रष्‍टाचार का जिसके ऊपर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। अगर भारतीय जनता पार्टी के दावे सच्‍चे निकले, तो जो हाल केंद्र सरकार के राजा का है, वहीं हाल आगे चलकर माया का हो सकता है। भाजपा ने माया के 100 घोटालों की सीरीज पर पूरी किताब छपवा दी है। जाहिर है अगर भाजपा की सरकार आयी तो वो उस किताब को सीधे सीबीआई के हवाले कर देगी। रही बात कांग्रेस की तो यूपी में उसका सिक्‍का जमता नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन जिस प्रकार राहुल गांधी अपना चुनावी अभियान चला रहे हैं, उससे वो बसपा के वोट काट जरूर सकती है। यह सभी बातें मायावती बखूबी जानती हैं, इसीलिए शनिवार की सुबह राहुल गांधी को गरियाते समय वो दांत पीस-पीस कर बोल रही  थी  , 

पकिस्तान फौज का शांति पर्किर्या का समर्थन ; मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में पाक सेना का समर्थन प्राप्त है.
हालांकि मनमोहन सिंह ने कहा कि दोबारा बहाल हुई शांति प्रक्रिया को लेकर वे बेहद आशावादी हैं, लेकिन अगर मुंबई हमलों की तरह कोई दूसरा 'जघन्य' हमला हुआ तब इस प्रक्रिया को 'धक्का' लग सकता है.
उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी से इस बात पर चर्चा की थी कि क्या शांति प्रक्रिया को पाकिस्तानी सेना का समर्थन प्राप्त है. मुझे यही लगा की हाँ, ऐसा ही है."
मालदीव में ख़त्म हुए सार्क सम्मेलान में भाग लेने के बाद शनिवार को मनमोहन सिंह दिल्ली वापस लौट आए और उन्होंने अपने साथ लौटे पत्रकारों से लंबी बातचीत की.

लीला मदेरणा का कहना ,मेरे पती को फंसाना चाहती है कांग्रेस


 लीला मदेरणा

लीला मदेरणा

भंवरी देवी के मामले में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने कहा है कि अगर उनके पति के साथ न्याय नहीं हुआ तो इसका अंजाम कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उनके पति पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें कुछ लोग फंसा रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में महिपाल मदेरणा और उनकी पत्नी लीला मदेरणा के अलावा मलखान सिह को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करने का कई दौर सीबीआई ने चलाया और भंवरी के साथ मदरेणा के संबंधों को साबित करने वाली सीडी दिखा-दिखा कर अब तक कई नई जानकारियां हासिल की हैं.

लीला मदेरणा ने कहा कि मेरे पति पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है. सीधे-सीधे तो कोई खाने नहीं देता है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ जनता है. पूरा जाट समुदाय है. अगर उनके नेता को न्यादय नहीं मिला तो समाज चुप नहीं बैठेगा और कांग्रेस को इसका अंजाम भुगतना होगा.

मीडियकी आलोचना करते हुये उन्होंने कहा कि मीडिया को जो बिगाड़ना था, बिगाड़ चुका. अब इससे अधिक कुछ नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि देश में जाने कितनी औरतों का अपहरण हुआ होगा. लेकिन मीडिया तो केवल भंवरी-भंवरी रट रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पति के साथ की भंवरी देवी की सीडी और भंवरी के गायब होने का कोई संबंध नहीं है|

Sanjeev Thakur: बांका:रिश्वत लेते पकड़े गए घूसखोर सब इंस्पेक्टर क...

: बांका:रिश्वत लेते पकड़े गए घूसखोर सब इंस्पेक्टर क...: बिहार राज्य निगरानी विभाग के एक विशेष न्यायालय ने रिश्वत लेते पकड़े गए तत्कालीन पुलिस सब इंस्पेक्टर सैयद गुलाम फरीद को डेढ़ साल का कारावास औ...

वरुण गांधी के काफिले पर फेंके गए जूते-चप्पल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को नाराज कार्यकर्ताओं ने पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी के काफिले पर जूते-चप्पल फेंके और काले झंडे दिखाये.
सूत्रों के अनुसार वरुण बरेली की नवाबगंज तहसील में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, तभी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शिरकत का आग्रह करने लगे लेकिन सांसद ने इंकार कर दिया जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने वरुण के काफिले पर जूते-चप्पल फेंके और काले झंडे लहराए.
नवाबगंज नगर पालिका के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि उन्होंने वरुण से विकास कार्यो के लोकार्पण कराने की तैयारी की थी. गुरु गोविंद सिंह पार्क और नाग पंचमी मेला चौक के लोकार्पण का कार्यक्रम वरुण की सहमति से तय किया गया था, इसलिए कार्यक्रम स्थलों पर शिलाओं पर उनका नाम भी लिखवाया गया था.
उन्‍होंने बताया कि वरुण नवाबगंज पहुंचे लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया. इससे कार्यकर्ता उग्र हो उठे और सांसद का काफिला रोककर उस पर जूते-चप्पल फेंके.

विज्ञानं की दुनिया में महाखबर "आवश्यक सूचना"

विज्ञानं की दुनिया में कई बड़े-बड़े चमत्कार हुए और एक और चमत्कार हुआ हैं बर्मिघम यूनिवर्सिटी में जहा चीजो को गायब करने वाली मशीन बनायीं गयी है  यह मशीन आकार में गोल है और क्रिस्टल एवम एक खास किस्म के कपड़े का प्रयोग किया गया इसे बनाने में. विज्ञानं  की दुनिया के जाने-मने प्रोफैसर शोन्ग जेंग ने इसका उपयोग किया और छोटी- छोटी वस्तुओ को गायब कर दिखाया.इस मशीन के उपयोग से किसी भी वस्तु के आर-पार भी देखा जा सकता है यह मशीन ठोस से ठोस वस्तु को ट्रांसपेरेंट बना देती है जिससे ठोस वस्तु के आर-पार भी देखा जा सकता है इस रिसर्च से जुडे वैज्ञानिको का कहना है की अभी तक सिर्फ कुछ सेंटीमीटर बड़ी वस्तुए ही गायब हो रही है परन्तु आगे जाकर इन्सान को गायब किया जा सकेगा. इसी प्रकार का एक प्रयोग 1943  में अमेरिकी नोसेना ने किया था जहा उन्होंने USS Aldrige DE-173   जहाज को गायब किया था जब जहाज गायब हुआ तो तहलका मच गया था दरअसल कहा जाता है की उस जहाज को गायब करने में Comprise Electromagnetic Radiation gravety का हाथ था वह जहाज कैसे गायब हुआ था यह तो आज भी रहस्य बना हुआ है परन्तु जब उस जहाज में सवार लोगो ने वापस आकर अपने अनुभव बाटे तो उसका निष्कर्ष बहुत दर्दनाक था  उन्हें काफी परेशानियों का सामना  करना पड़ा.कई लोगो की आखो की रौशनी चली गयी तो कही अपांग हो गये तो कई लोगो के पैर काम नही कर रहे थे तो कई लोगो के शरीर में खून की रफ्तार रूक गयी देखना होगा की अब इस नए प्रयोग का क्या निष्कर्ष निकलेगा क्या इंसान सच में गायब हो पायेगा यह तो आने वाला भविष्य ही बताएगा .

Friday, November 11, 2011

अफरीदी की वापसी पाक को मिली जीत

अफरीदी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में 131 रन के मामूली स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। जवाब में पाकिस्तान ने 21.5 ओवर में ही लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह आत्मसमर्पण कर दिया और पूरी टीम 40.3 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 28, ओपनर उपुल तरंगा ने 25 और पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने 24 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

पाकिस्तान की तरफ से आफरीदी के तीन विकेटों के अलावा मोहम्मद हफीज और सईद अजमल ने दो-दो विकेट लिए। एजाज चीमा और अब्दुल रज्जाक को एक-एक विकेट मिला।

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट सिर्फ 12 के स्कोर पर गिर गया। लेकिन इसके बाद इमरान फरहत और यूनिस खान ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए शानदार 103 रन जोड़ डाले। इसी बीच दोनों ने अर्धशतक पूरा किया। इमरान फरहत 50 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यूनिस खान 56 रन बनाकर नाबाद रहे। आफरीदी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

 

बचके रहना इन्टरनेट से किडनैपर है इन्टरनेट पर

दुनिया में ऐसे कई लोग है जो कुछ हैकर्स का शिकार हो गये है और रोज हो रहे है उन्ही में से एक है एनजी जो की यु एस की रहने वाली है पंद्रह  वर्षीय इस लड़की की फेसबुक पर  कुछ पर्सनल फोटोस थी जिसे हैकर्स ने गलत उपयोग में लिया जिसकी वजह से आज उस लडकी को उसके स्कूल से निकल दिया  गया क्यूंकि उसकी कुछ गलत फोटोस नेट  पर दी गयी है करीब पांच लाख फोटोस जो की अश्लील है नेट पर डाली गयी जिसकी वजह से उस लड़की की अधिक  बदनामी हुई . इन सब से बचने के लिए हर इन्सान को जो फेसबुक का उपयोग करता हो उसे अपनी पर्सनल फोटोस फेसबुक पर नही डालनी चहिये और लोगिन करने के बाद लौग ऑफ करना नही भूलना चाहिए किसी पब्लिक कंप्यूटर पर अपनी पर्सनल  जानकारिया नही खोलनी चाहिए.

बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेस के बीच कैट फाईट



फ़िल्मी दुनिया में चल रही खबरों पर यकीन करे तो करीना कपूर और कैटरीना कैफ में इस बात की रेस लगी है की रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ कौन काम करेगा. यदि दोनों की तुलना की जाये तो करीना कपूर शाहरुख़ खान के साथ अशोका और रावन में काम कर चुकी है इसके आलावा इस बात का श्रेय भी करीना को जाता है की उन्होंने बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ यानि शाहरुख़,सलमान,आमिर के साथ काम कर चुकी है जबकि कैटरीना ने अभी तक तीनो खानों में से सिर्फ सलमान के साथ काम किया है दोनों ही  एक्ट्रेस की इच्छा है की वह रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म में शाहरुख़ के साथ काम कर पाए.यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की कौन इस फाइट में जीतता है  

Thursday, November 10, 2011

बाजार पर छोड़ा तो 90 रुपए लीटर होगा पेट्रोल



सरकार का पेट्रोल की कीमतों पर कोई कंट्रोल नहीं इसलिए इसके दाम दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आम जनता बेहाल है। पर सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। जिस हिसाब से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं उससे लग रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब एक लीटर पेट्रोल 90 रुपए में मिलेगा।
सरकार पेट्रोल के मूल्यों पर पिछले साल जून से ही अपना नियंत्रण हटा चुकी है। पेट्रोल के दाम बढ़ने का फैसला अब नफे-नुकसान की बाजार शक्तियों के हिसाब से होता है। हमारे यहां पेट्रोलियम पदार्थों के दाम सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होते हैं क्योंकि देश में इनके मूल स्रोत कच्चे तेल की 78 फीसदी मांग आयात से पूरी की जाती है। हाल ही में कच्चे तेल के दाम 125 डॉलर प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। जिसके बाद दाम 1 रुपए 80 पैसे बढ़ाए गए थे। अगर क्रूड ऑयल के दाम ऐसे की बेलगाम बढ़ते रहे तो पेट्रोल के दाम बढ़ना तय है।

पेट्रोल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अलावा रुपए की विनिमय दर भी पेट्रोल कीमतों को खासा प्रभावित करती है। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़ गया है। लिहाजा, कंपनियों को नुकसान से उबारने के लिए पेट्रोल की कीमतों में वृद्घ‌ि करनी पड़ती है। रुपए के सस्ता और डॉलर के महंगा हो जाने से समान अंतरराष्ट्रीय मूल्य के बावजूद तेल कंपनियों की आयात लागत बढ़ जाती है। इसकी भरपाई के लिए निजी कंपनियों को दाम बढ़ाने पड़ते हैं।
पेट्रोल मूल्यों के निर्धारण में स्‍थानीय टैक्सों का भी असर पड़ता है। हाल ही में पेट्रोल के दामों में 1.82 रुपए की वृद्घि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 68.64 रुपए हो गए हैं। दिल्ली में इस समय एक लीटर पेट्रोल पर 11.14 रुपए वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लग रहा है। राज्य सरकार चाहे तो इसे कम या ज्यादा करके पेट्रोल के दाम घटा या बढ़ा सकती है। वहीं इस समय मुंबई में एक लीटर पेट्रोल पर 14.71 वैट के बाद पेट्रोल की कीमत 73.81 रुपए है। इससे पहले दिल्ली में 1 जून 2010 को पेट्रोल के दाम 47.93 रुपए थे। उस समय प्रति लीटर पेट्रोल पर दिल्ली में 7.99 रुपए वैट था। वहीं मुंबई में उस समय पेट्रोल के दाम 11.33 रुपए वैट मिलाकर 52.20 रुपए थे।

ट्रांसपोर्टेशन और शोधन
पेट्रोल के ट्रांसपोर्टेशन और शोधन में आने वाले खर्चे का भी पेट्रो कीमतों पर असर पड़ता है। भारत में खाड़ी देशों से कच्चा तेल जल मार्ग के जरिए जहाजों से लाया जाता है। लाने में लगने वाले भाड़े का असर भी तेल की कीमतों पर पड़ता है। इसके बाद मुंबई और कुछ शहरों में इसका शोधन किया जाता है। शोधन के बाद यहां से ट्रेनों से तेल की विभिन्न शहरों में स्थित रिफाइनरियों में सप्लाई होती है। यहां से तेल को विभिन्न शहरों में टैंकरों के जरिए भेजा जाता है। इस प्रक्रिया में आने वाले खर्चे का असर से भी तेल कीमतें प्रभावित होती हैं।


संतोष त्रिवेदी 
click here

AIRTEL

click here