click here

Wednesday, November 9, 2011

बिग बी को आया गुस्सा :कहा मैंने ऐश की डिलीवरी की कवरेज पर रोक नहीं लगवाई'





बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने मीडिया में ऐश के बच्चे के जन्म से मीडिया को दूर रखने संबंधी रिपोर्टों पर गुस्सा जताया है। उन्होंने ऐसी रिपोर्टों को दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा बताया है।

पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट आई थी कि अमिताभ बच्चन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह मीडिया के लिए उनकी बहू ऐश्वर्या के प्रसव के कवरेज पर दिशा निर्देश जारी करे।

बिग बी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इन रिपोर्टों को हास्यास्पद, दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से झूठा आरोप कहा। बिग बी ने अपने अकाउंट पर ट्वीट्स की एक सीरीज ही लगा दी थी।
सीनियर बच्चन ने कुछ इस तरह ट्वीट की झड़ी लगा दी थी...
@ हा हा, मुंबई के एक अंग्रेटी अखबार ने पूछा है कि क्या मैंने  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से ऐश की डिलीवरी की कवरेज से दूर रखने के लिए कहा है। क्या बकवास है।
@ यह मीडिया और आई बी  का मामला है। पहले तो मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है, दूसरा कि क्या आप सोचते है कि आईबी मेरी बातों को सुनेगा भी। 
@  इंतजार कीजिए। कल मुझे एक चैनल के जर्नलिस्ट का एसएमएस आया था जिसका इशारा इस तरफ था कि ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से किया गया फैसला है।
 @ लेकिन...!! चिंता करने की कोई बात नहीं है। हर दूसरे दिन इस तरह की हास्यास्पद, दुर्भावनापूर्ण और झूठे आरोप मुझ पर लगाए जाते रहते हैं। 
हालांकि बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रेग्नेंसी और पैदा होने वाले बच्चे को लेकर मीडिया में कई तरह के कयास लग रहे हैं। इन लग रहे कयासों से बच्चन परिवार खासा खफा है। ऐसे में लगातार उठ रहे विवादों के बीच अब न्यूज चैनलों पर यह दबाव बढ़ गया है की वह सेलिब्रिटीज के सम्बन्ध में न्यूज देने से पहले कुछ सावधानियां बरतें।

ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी से संबंधित ख़बरें प्रकाशित करने से पहले 5 नवंबर को ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन ऑफ़ टेलीविजन जर्नलिस्ट ने दस सूत्रीय एक गाइडलाइन जारी की है|यह गाइडलाइन इस प्रकार है:

1)पहले से ही इस इवेंट के कवरेज की शुरुआत नहीं की जाएगी।
2)ऐश के बच्चे के जन्म की आधिकारिक पुष्टि जब तक न हो तब तक इस सम्बन्ध में कोई भी कयासों वाली ख़बरें न चलाई जाएं।
3)यह खबर ब्रेकिंग न्यूज की तरह फ्लेश नहीं की जाएगी।
4)बच्चन परिवार के घर(जलसा या प्रतीक्षा) और अस्पताल के बाहर कोई कैमरा या ओबी वैन खड़ी नहीं की जाएगी।
5)बिना प्रेस कांफ्रेंस के न्यौता मिले हुए कोई भी चैनल उल जुलूल ख़बरें प्रकाशित नहीं करेगा।
6)चैनल बच्चे का फोटो तब तक नहीं दिखाएगा जब तक परिवार की तरफ से उन्हें यह न दी जाए। एमएमएस के जरिए बच्चे की ली गई तस्वीरें भी दिखाना प्रतिबंधित है।
7)इससे संबंधित कोई भी ज्योतिष भविष्यवाणी से संबंधित खबर नहीं चलाई जा सकती।
8)11 .11 .11 को बच्चे के पैदा होने को लेकर भी खबर नहीं चलाई जाए।
9)इसके अलावा प्रसव के लिए ऐश जिस अस्पताल में भर्ती होंगी वहां कवरेज करने के लिए नहीं जा सकते|

अब काहे गुस्सा हो रहे हो भइया, यही मीडिया है जिसने आपको बिग बी बनाया, गुस्सा थूक दो ये मीडिया है , अपनी वाली ही कराती है , लाख चिल्ला लो, हो हल्ला मचा लो ... अब  कुछ नहीं हो सकता  

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here