click here

Sunday, November 20, 2011

किसी भी स्टेशन पर नही रुकेगी ट्रेन

ड्रेगन ट्रेन के बाद अब आ रही है एक ऐसी ट्रेन जो किसी भी स्टेशन पर नही रुकेगी! चीन एक बार फिर रफ़्तार की दुनिया में तहलका मचायेगा, चीन रफ़्तार से भी आगे निकलने की तयारी कर रहा है बुलेट ट्रेन को मिलेगी नयी रफ़्तार, ड्रेगन लगाएगा स्ट्रोक,एक ऐसी ट्रेन बनाएगा जिसमे यात्री चलती गाड़ी में ही चढ़ेंगे और चलती गाड़ी से ही उतरेंगे. जिस प्रकार बुलेट ट्रेन हजारो किलोमीटर की दुरी कुछ ही मिनटों में तय कर लेती है उसी प्रकार चीन के इन्जीनियेर्स ने एक ऐसी ट्रेन का ब्लूप्रिंट तैयार किया है जिससे दिनों और घंटो का सफ़र कुछ मिनटों में ही तय किया जायेगा.जिससे समय की बचत होगी,दूरिय घटेगी!यदि ट्रेन रुकेगी नही तो इंसान सफ़र कैसे करेगा.यह प्रश्न सभी के दिमाग में उठता है दरअसल इस ट्रेन में कनेक्टर का इस्तेमाल किया जायेगा,कनेक्टर जो की ट्रेन का ही एक हिस्सा है इस कनेक्टर में यात्री पहले से ही सवार हो जाएँगे फिर ट्रेन कनेक्टर के नीचे से गुजरते हुए कनेक्टर को अपने साथ कनेक्ट कर लेगी.ट्रेन और कनेक्टर एक दुसरे से कनेक्ट हो जायेंगे जिस तरह यात्री चढ़ेंगे उसी तरह उतरेंगे .
दुनियाभर में अपनी  इन्जीनेरिंग से धाग ज़माने वाले चीन के इन्जीनियेर्स  दिन- रात इस ट्रेन को वास्तविक रूप देने में लगे हुए है

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here