click here

Saturday, November 12, 2011

लीला मदेरणा का कहना ,मेरे पती को फंसाना चाहती है कांग्रेस


 लीला मदेरणा

लीला मदेरणा

भंवरी देवी के मामले में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने कहा है कि अगर उनके पति के साथ न्याय नहीं हुआ तो इसका अंजाम कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उनके पति पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें कुछ लोग फंसा रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में महिपाल मदेरणा और उनकी पत्नी लीला मदेरणा के अलावा मलखान सिह को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करने का कई दौर सीबीआई ने चलाया और भंवरी के साथ मदरेणा के संबंधों को साबित करने वाली सीडी दिखा-दिखा कर अब तक कई नई जानकारियां हासिल की हैं.

लीला मदेरणा ने कहा कि मेरे पति पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है. सीधे-सीधे तो कोई खाने नहीं देता है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ जनता है. पूरा जाट समुदाय है. अगर उनके नेता को न्यादय नहीं मिला तो समाज चुप नहीं बैठेगा और कांग्रेस को इसका अंजाम भुगतना होगा.

मीडियकी आलोचना करते हुये उन्होंने कहा कि मीडिया को जो बिगाड़ना था, बिगाड़ चुका. अब इससे अधिक कुछ नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि देश में जाने कितनी औरतों का अपहरण हुआ होगा. लेकिन मीडिया तो केवल भंवरी-भंवरी रट रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पति के साथ की भंवरी देवी की सीडी और भंवरी के गायब होने का कोई संबंध नहीं है|

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here