विज्ञानं द्वारा किये गए नये नये आविष्कारो में एक और खोज शामिल हो गयी है एक ऐसा प्रिंटर जो गुर्दे बनाएगा एक ऐसा प्रिंटर जिससे तैयार होंगे हमशकल.यह प्रिंटर 3D प्रिंटर है दांत के दर्द का भी ईलाज होगा,नये दांत भी लगाये जा सकेंगे आर्गन प्रिंटिंग तकनीक से होगा ईलाज. प्रिंटिंग की दुनिया में तहलका मच जायेगा जब 3D प्रिंटिंग आम लोगो के जीवन में प्रवेश करेगा दरअसल आने वाले दिनों में प्रिंटिंग चलती-फिरती ऐसी फेक्टरी होगी जिसमे मशीन से लेकर ओजार वः इंसान तक बनाये जा सकेंगे.प्रिंटर के आने के बाद डाक्टर के चक्कर लगाना भी बीते दीनो की बात हो जाएगी इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों में वैज्ञानिको ने एक हद तक विजय प्राप्त कर ली है जी हा वैज्ञानिको ने प्रिंटेड एथर व्हीकल बनाने में सफलता हासिल कर ली है.और इसका सफल्तापूर्व्र्क परिक्षण भी किया गया .सात दिन में बनकर तैयार हुए इस इस प्लेन में १०० मील प्रति घंटे की उड़ान भरने की काबिलियत है यदि यह फ़ॉर्मूला एयरक्राफ्ट डिजाईन की दुनिया में अपनाया गया तो एयरक्राफ्ट की डिजाईन की दुनिया ही बदल जाएगी. प्रिंटेड एथर के सफल परिक्षण ने यह साबित किया की वो दिन दूर नही जब प्रिंटर के कारनामे आम हो जायेंगे . कैसे एक प्रिंटर ओजार बना सकता है कैसे एक प्रिंटर इलाज कर सकता है यह सभी प्रश्न कही न कही दिमाग में उठते है दरअसल प्रिंटर देखने में किसी वाशिंग मशीन की तरह होता है जिससे कम्प्यूटर जुड़ा होता है 3D डिजाईन तैयार करके कम्प्यूटर की मदद से मशीन में भेजा जाता है फिर एक ख़ास किस्म का फ़ॉर्मूला डाला जाता है फिर मशीन एक कमांड के साथ कार्य करती है और देखते ही देखते ओजार बन जाता है वैज्ञानिको को मिली बड़ी सफलता से जहा एक तरफ कई प्रकार के अविष्कार संभव हुए वही भविष्य के लिए भी कई रास्ते खोल दिए जिससे इंसान भी प्रिंटर से तैयार किये जायेंगे .यदि ऐसा हुआ तो खतरा इस बात का भी है की यह आविष्कार कही बेरोजगारी की बड़ी वजह न बन जाये. वैज्ञानिको का कहना है की यह प्रिंटर उत्पादन के लिए ही नही बल्कि दुनिया में एक ऐसी क्रांति ला देगा जिससे हर चीज ओजार से लेकर इंसान तक सभी प्रिंटर से बनायें जायेंगे . यह तो भविष्य ही बताएगा की वैज्ञानिको के किये जाने वाले इस 3D प्रिंटर का अविष्कार समाज वः उसमे रहने वाले लोगो पर क्या प्रभाव डालता है.


No comments:
Post a Comment