click here

Wednesday, November 9, 2011

देशी हूँ इसलिए अंग्रेजी नहीं बोलता : अक्षय कुमार


फिल्‍म 'देसी ब्‍वॉयज़' के हीरो अक्षय कुमार दिल से भी देसी ही है। उनका कहना है कि मैं पराठों और दूध के सहारे ही अपनी सेहत का ध्यान रखता हूं। मुझे औरों की तरह विदेशी चीजें थोड़ा कम ही लुभाती है। यहां तक की मेरी कोशिश होती है कि मैं लोगों के सामने हिंदी ही बोलना पसंद करता हूं।

देसी ब्वाय ने कहा कि जब हिंदी भाषा से ही कमाते हैं तो फिर क्यों हमें हिंदी बोलने में शर्म आती है। अक्षय ने कहा कि उन्हें हमेशा से अंग्रेजी में बात करने में परेशानी होती है। जब मेरे संवाद जो कि हिंदी में होते हैं उसे लोग पसंद करते हैं तो भला मैं हिंदी क्यों ना बोलूं। 

अक्षय की देसी बॉयज़ फिल्म अपने प्रदर्शन को तैयार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह भी हैं। अक्षय को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। 

उनके कोस्टार जॉन अब्राहम ने भी अक्षय को पूर तरह से देसी ही बताया है। करीब 6 साल पहले एक साथ पर्दे पर नज़र आई अक्षय और जॉन की ये जोड़ी एकबार फिर से 'देसी ब्वॉयज'में एक साथ नज़र आने वाले हैं। अपने कोस्टार के बारे में जॉन का कहना है कि बॉडी के मामले में अक्षय जैसा कोई नहीं है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here