click here

Wednesday, November 2, 2011

46 के हुए शाहरुख़ खान

मुंबई: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान आज 46 साल के हो गए हैं. उनका जन्म दो नवंबर को 1965 में दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार हुआ था. 

दिल्ली के ही सेंट कोलंबिया स्कूल में पढ़ाई के बाद शाहरुख ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से इक्नॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली के जामिया मीलिया से मास कॉम की पढ़ाई की.

1980 के दशक में शाहरुख ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की. फौजी औऱ सर्कस जैसे सीरियल में शाहरुख ने दमदार अभिनय किया.

लेकिन इस सितारे को बहुत आगे जाना था इसलिए शाहरुख की सपनों की उड़ान उन्हे बड़े पर्दे तक ले गई.

अपनी पहली फिल्म के रिलीज होने से पहले शाहरुख ने गौरी से शादी कर ली और उसी साल 1991 में शाहरुख की पहली फिल्म रिलीज हुई 'दीवाना'. बस उस दिन के बाद से शाहरुख ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा.

शाहरुख ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मे दी माया मेम साहृब, डर, अंजाम, बाजीगर, चमत्कार. किस्मत के धनी शाहरूख ने अभिनय की दुनिया के बड़े से बड़े ईनाम को आसानी से हासिल कर लिया. 

शाहरुख ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कल हो ना हो, माई नेम इज खान जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जमकर डंका बजाया और हाल ही में उनकी फिल्म रावन कलेक्शन के फ्रंट पर नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here