उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने चुनावी जंग का ऐलान करते हुए विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाया
उन्होंने कहा कि यह चुनाव अगर कांग्रेस सरकार जीतती है तो यूपी पांच साल में कंगाल नंबर वन हो जायेगा
और भाजपा जीती तो साम्प्रदायिकता बढेगी और सपा जीती तो गुंडा राज होगा. मगर मायावती जी शायद ये भूल रही हैं कि अभी भी यूपी समस्त सुबिधाओ से
संपन्न नहीं है देश कि सबसे बड़ी जनसंख्या बाले प्रदेश में अभी तक मेट्रो नहीं
आ पाई और सांप्रदायिक दंगे तो इनके कार्यकाल मे मुरादाबाद मे हुए हैं और
और लोगों के अनुसार पुर्वी उत्तर प्रदेश मे तो बहन जी को ही सबसे बड़ा गुंडा
माना जाता है चुनाव आते ही सभी पार्टियां एक दुसरे कि कमिया निकालती हैं
मगर सच तो ये है कि कोई भी पार्टी दूध कि धुली नहीं है. चुनाव आते ही भोली
भाली जनता को ये पार्टियां अपनी और आकर्षित करके पांच साल तक उन पर
अपनी मनमानी करती हैं.

No comments:
Post a Comment