click here

Wednesday, November 2, 2011

अपील में हार गए असांज


लंदन : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को बुधवार को ब्रिटेन से स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने के एक फैसले के खिलाफ दायर अपनी अपील में हार का सामना करना पड़ा है। असांज पर स्वीडन में यौन उत्पीड़न का आरोप है।

लंदन में हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों ने आदेश दिया कि प्रत्यर्पण का फैसला बरकरार रखा जाए। 40 साल के असांजे इस आरोप से इनकार करते हैं कि उन्होंने स्वीडन में दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया। असांज के वकीलों की दलील थी कि उनके मुवक्किल को ब्रिटेन से स्वीडन भेजा जाना अनुचित और गैरकानूनी होगा।

हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ असांज यहां की सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। आस्ट्रेलियाई नागरिक असांज को बीते साल दिसंबर में ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था।
(एजेंसी)
shareSeriale Online Subtitrate

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here