click here

Saturday, November 12, 2011

एडव्रड्स की तमन्ना जीरो पर आउट हों : तेंदुलकर

वेस्ट इंडीज़ के  पेसर  फिदेल एडर्ड्स  की तमना है कि सचिन तेंडुलकर अगले दोनों टेस्ट मैचों में जीरो पर आउट हो जाएं। सचिन तेंडुलकर की बल्लेबाजी को सराहते हुए बड़े हुए कहा कि ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वह बाकी बची सीरीज में शून्य पर आउट हों। मैं तेंडुलकर को अपनी टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 100वीं इंटरनैशनल सेंचुरी पूरी करने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।' कोटला में हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में तेंडुलकर को सात रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करने वाले पेसर के लिए वह करियर का 150वां विकेट था।
खास है उपलब्धि
उन्होंने कहा कि इस अनुभवी भारतीय क्रिकेटर को गेंदबाजी करना उनके लिए बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने कहा, 'सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी है, आप इससे इनकार नहीं कर सकते। एक युवा खिलाड़ी के रूप में उन्हें टीवी पर खेलते हुए देखकर बड़े होना और अब उनके खिलाफ गेंदबाजी करना तथा उन्हें आउट करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। हमें उन्हें अपने खिलाफ रन बनाने से रोकना होगा।'

द्रविड़ हैं वॉल
एडर्वड्स ने कहा कि राहुल दविड़ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'दविड़ को गेंदबाजी करना शायद सबसे ज्यादा मुश्किल है। वह पूरी दुनिया में 'वॉल' के नाम से मशहूर हैं। अपने मैदानों पर भी मैंने उन्हें गेंदबाजी की थी और वह काफी शानदार हैं। उन्हें आउट करना काफी मुश्किल है।' तेज गेंदबाज ने कहा कि दिल्ली में रणनीति बनाई गई थी कि जितनी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी संभव हो उतनी की जाए। उन्होंने पहले टेस्ट में दविड़ को आउट करने के बारे में कहा, 'गेंद नीची रह रही थी। गेंद ने रिवर्स करना शुरू कर दिया था और मैं जितनी हो, उतनी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करना चाहता था और वह बोल्ड हो गए। यह मेरे लिए अच्छा था।'

कठिन काम है
बांग्लादेश के सफल दौरे पर आठ विकेट चटकाने वाले इस 29 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं एक गेंदबाज के रूप में काफी आक्रामक हूं। हमारे लिए यह अहम है कि हम उन्हें आउट करें, विशेषकर इन विकेटों पर।' वेस्ट इंडीज की टीम तीन टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। एडवर्ड्स ने कहा कि वापसी करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'एक टीम के रूप में हमारे लिए दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होगा। वह पहले ही आगे हैं।' एडवर्ड्स ने हालांकि कहा कि कैरिबियाई टीम ने पहले टेस्ट से कुछ सकारात्मक नतीजे हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने पहले पारी में 95 रन की बढ़त हासिल करके मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। हाल में आलोचनाओं का सामना करने वाली ईडन गार्डन्स की विकेट के बारे में इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'इस पर कुछ घास है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि सोमवार को पहले दिन यह कैसा बर्ताव करती है।'

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here